/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz विवादों में घिरी इस बड़े सुपरस्टार की फिल्म, शूटिंग का ऐसा सेट कि काट दिए सैकड़ों पेड़, जानें पूरा मामला BollywoodCorner
विवादों में घिरी इस बड़े सुपरस्टार की फिल्म, शूटिंग का ऐसा सेट कि काट दिए सैकड़ों पेड़, जानें पूरा मामला

डेस्क: KGF फेम पैन इंडिया स्‍टार यश की अगली फिल्‍म 'टॉक्‍स‍िक' का हर किसी को इंतजार है। लेकिन यह फिल्‍म रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। इस मामले में अब FIR दर्ज हो गई है। मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के अनुसार, कर्नाटक वन विभाग ने वन भूमि पर फिल्म की शूटिंग के लिए अवैध रूप से पेड़ों की कटाई के आरोपों में केस दर्ज किया है।

टॉक्सिक फिल्म के निर्माता केवीएन मास्टरमाइंड क्रिएशंस, केनरा बैंक के महाप्रबंधक, एचएमटी के महाप्रबंधक के खिलाफ केएफए 1963 की धारा 24 (8) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला पिछले महीने तब सामने आया था, जब कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंडरे ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और इस तरह की गतिविधियों पर चिंता जताई थी।

कर्नाटक वन विभाग और HMT आमने-सामने
साउथ के सुपरस्टार यश के इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। इसकी वजह से कर्नाटक वन विभाग और हिंदुस्तान मशीन टूल्स (HMT) आमने-सामने आ गए हैं। आरोप है कि फिल्‍म के सेट को तैयार करने के लिए कथित तौर पर सैकड़ों पेड़ों को काट दिया गया है।

कर्नाटक सरकार में वन एवं पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री ईश्वर खंडरे ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस मामले में एक चिट्ठी लिखी है। इसमें 599 एकड़ फॉरेस्‍ट लैंड (वन भूमि) पर चिंता जताई गई है। यह जमीन अब HMT के कब्जे में है। असल में एक राजपत्र अधिसूचना में इन रिजर्व फॉरेस्‍ट लैंड को बिना किसी औपचारिक अधिसूचना के HMT को दे दिया गया था।

इस जमीन के मालिकाना हक को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच खींचतान जारी है। पर्यावरण मंत्री ईश्वर खंडरे ने अपनी चिट्ठी में कहा था कि एचएमटी बिजनेस के लिहाज से इस जमीन को किराए पर दे रही है, जिसमें 'टॉक्सिक' नाम की फ‍िल्‍म भी शामिल है।

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि फिल्‍म के लिए जंगल में बड़ी मात्रा में कटाई की गई है। यह वन में कटाई की सीमा का उल्‍लंघन है। उन्‍होंने इसके लिए सैटेलाइट तस्‍वीरों से तुलना की बात कही है। मंत्री ने कहा कि यदि पेड़ों को बिना मंजूरी के काटा गया है, तो यह वन कानून के उल्लंघन का मामला है।
सुपरस्टार्स खानदान के एक्टर ने खोली परिवार की पोल, ‘हमारा परिवार रूढ़िवादी है, लड़कियां नहीं कर सकती काम’


डेस्क: बॉलीवुड के देओल के परिवार ने कई सुपरस्टार दिए हैं। अपने समय के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र ने फिल्मों का ये सफर एक विरासत बना दिया और बाद में धर्मेंद्र के बच्चे भी बॉलीवुड में आ गए। धर्मेंद्र के बाद सनी और बॉबी देओल ने भी खूब फिल्में कीं और नाम कमाया। इसके साथ ही धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल भी बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं।

हाल ही में अभय देओल ने अपने परिवार को लेकर खुलकर बात की है। फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में अभय देओल ने बताया कि उनका परिवार काफी रूढ़िवादी है। यही कारण है कि हमारे परिवार में लड़कियों को काम करने की इजाजत है, लेकिन फिल्मों में नहीं।

अभय देओल ने फिल्म फेयर से बात करते हुए परिवार के कई राज खोले। जिसमें अभय देओल ने बताया, 'जब हम बड़े हो रहे थे तो हमारा परिवार काफी रूढ़िवादी था। हम एक संयुक्त परिवार में रहते थे। मुझे मिलाकर परिवार में कुल 7 बच्चे थे। मैं अपने चाचा और पिता की वजह से बचपन से ही फिल्मों में एक्सपोज हो गया था। हमारे पिता और चाचा बेहद नम्र और गांव के परिवेश से आते थे। उनके लिए बड़ा शहर और ग्लैमर काफी अलग और अनदेखा था। वे अपने परिवार की स्माल टाउन वेल्यूज को फॉलो करना चाहते थे। हमें फिल्मी पार्टीज में जाने की इजाजत नहीं थी औ न ही स्टारकिड्स के बच्चों के साथ घुलने-मिलने की। मैं उस वक्त ये चीजें नहीं समझ पाता था, लेकिन वो हमें प्रोटेक्ट कर रहे थे।'

अभय देओल ने फिल्मी परिवार से होने के बाद भी बॉलीवुड में अपनी एक खास इमेज बनाई है। अभय ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। देवडी जैसी फिल्मों में स्टारकिड्स का काम करना काफी अनोखा है। अपनी फिल्मों के अनोखे चुनाव को लेकर अभय देओल ने बताया कि उनका रिएक्शन कैसा रहा है। अभय ने बताया, 'मैंने इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाई है। मेरी फिल्मों के चुनाव को लेकर शुरू में सभी चौंक गए थे। साथ ही काफी परेशान भी हुए। लेकिन बाद में वे समझ गए। मैं हमेशा से ही या तो वकील बनना चाहता था या फिर एक्टर। मैं बचपन से ही बहस और वकीलों की प्रवत्ति का रहा हूं।'
तमिल सिनेमा के दिग्गज एक्टर का निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, 400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

डेस्क : अनुभवी तमिल अभिनेता दिल्ली गणेश का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण 9 नवंबर की रात को गणेश ने अंतिम सांस ली। गणेश के परिवार ने एक भावुक बयान में उनके निधन की पुष्टि की है। गणेश के परिवार ने एएनआई को बताया कि हमें यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि हमारे पिता श्री दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है। उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के रामपुरम में रखा गया है। एक्टर का अंतिम संस्कार 11 नवंबर को किया जाएगा दिल्ली गणेश का अभिनय करियर चार दशकों तक चला और 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।

अभिनेता के रूप में अपनी जगह पक्की हो गई। वह विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं में सहजता से ढलने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे,चाहे वह हास्य अभिनेता हो, खलनायक हो, या हार्दिक सहायक किरदार हो। इन वर्षों में, उन्होंने तमिल सिनेमा के कुछ महानतम सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया, जिनमें रजनीकांत, कमल हासन और अन्य शामिल हैं। गणेश ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1976 में प्रसिद्ध के. बालाचंदर द्वारा निर्देशित फिल्म 'पट्टिना प्रवेशम' से की, जिन्होंने उन्हें स्टेज नाम 'डेल्ही गणेश' भी दिया।

1981 में गणेश ने 'एंगम्मा महारानी' में नायक की भूमिका निभाई, लेकिन सहायक अभिनेता के रूप में उनके व्यापक काम ने उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया। उनकी सबसे प्रतिष्ठित भूमिकाओं में 'सिंधु भैरवी' (1985), 'नायकन' (1987), 'माइकल मदाना काम राजन' (1990), 'आहा..!' जैसी फिल्मों में अभिनय शामिल है।तमिल सिनेमा में दिल्ली गणेश के योगदान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

उन्होंने 'पासी' (1979) में अपने प्रदर्शन के लिए तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार विशेष पुरस्कार जीता। इसके अलावा कला में उनकी उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए उन्हें 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा प्रतिष्ठित कलाईमामणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अपने करियर के बाद के चरणों में गणेश ने टेलीविजन और लघु फिल्मों में भी कदम रखा और अपनी विशिष्ट शैली से दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखा।
मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का हुआ निधन, 'मर्द' में अमिताभ बच्चन संग किया था काम


डेस्क: मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्द' में अहम रोल निभाते नजर आई थीं। हेलेना के निधन के बाद उनका आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उन्होंने मौत से दो दिन पहले ही किया था, जिसमें उन्होंने जाहिर किया था कि वो थोड़ी परेशान थीं।

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

याद दिला दें, हेलेना ल्यूक ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' में काम किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लिया था। फिल्म में उन्होंने महारानी हेलेना का किरदार निभाया था। उनका किरदार लेडी हेलेन पहले आजाद सिंह (दारा सिंह) और फिर उसके बेटे राजू/मर्द तांगेवाला (अमिताभ बच्चन) को बचाती है। फिल्म में अमिताभ का डायलॉग था, 'आज पता चला, सब गोरों का दिल काला नहीं होता मैडम'। ये डायलॉग उस समय काफी मशहूर हुआ था। इसके अलावा हेलेना कई अन्य फिल्मों में भी नजर आईं, जिनमें 'आओ प्यार करें', 'दो गुलाब' और 'साथ-साथ' जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, बॉलीवुड में हेलेना का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। हालांकि बाद में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी करने लगीं।

अपने तलाक के बारे में बात करते हुए हेलेना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस शादी से खुश नहीं थीं। मिथुन द्वारा किए गए वादों ने उनको परेशान कर दिया था। दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं रहीं। हेलेना ने ये भी कहा था कि वो मिथुन के पास कभी नहीं जाएंगी। आपको बता दें कि हेलेना सालों से न्यूयॉर्क में रह रही थीं और डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम किया करती थीं।
10 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया को डेट कर रही हैं कृति सेनन ? दीवाली के मौके पर शेयर की तस्वीर


डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म दो पत्ती की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके अलावा काजोल और शहीर शेख भी नजर आए थे।

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दीवाली की फोटोज शेयर कीं। लेकिन उनकी इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस का इशारा कहीं और है। इन तस्वीरों में कृति सेनन के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया नजर आ रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने बहिया संग अपना रिलेशन कंफर्म कर दिया है। हालांकि कृति ने कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है।

कृति सेनन ने कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें से एक फोटो में वो अपने पेरेंट्स और बहन नुपुर सेनन के साथ नजर आ रही हैं। इसके बाद एक सेल्फी में कृति, उनकी बहन नुपुर, कबीर बहिया और नुपुर के बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन भी दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, “परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली। सभी को शुभ दिवाली!!!" एक और तस्वीर में, फुकरे एक्टर वरुण शर्मा और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी नजर आए।

कबीर और कृति के बीच ये अटकलें तब शुरू हुईं जब कृति ने यूपी टी20 सीजन 2 के लॉन्चिंग इवेंट से अपनी शानदार परफॉर्मेंस का एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया था। इसके बाद कृति सेनन के बर्थडे के मौके पर भी इन्हें साथ देखा गया। हालांकि इस रूमर्ड जोड़ी ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

कबीर बहिया का जन्म नवंबर 1999 में हुआ था। कबीर बहिया ब्रिटेन के एक बिजनेस हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा इंग्लैंड के एक बोर्डिंग स्कूल में की है। वह वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के संस्थापक भी हैं।

इससे पहले कृति सेनन को तब्बू और करीना कपूर खान के साथ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म क्रू में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। दो पत्ती में कृति सेनन ने डबल रोल प्ले किया है।
नागा चैतन्य ने दूसरी शादी से पहले लिया बड़ा फैसला, एक्स वाइफ सामंथा की मिटाई आखिरी निशानी


डेस्क: नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु ने 2021 में अलग होने की घोषणा की थी, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ बीताए सभी पलों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटा दिया था। नागा चैतन्य और सामंथा रूथ की तलाक की खबर सुन उनके फैंस को जबरदस्त झटका लगा था। अब, चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी करने के पहले हैरान कर देना वाला कदम उठाया है, जिसने हलचल मचा दी है। नागा चैतन्य ने अपनी पहली शादी की आखिरी निशानी भी मिटा दी है।

जब चैतन्य और शोभिता ने इस साल अगस्त में सगाई की थी तो लोगों को अभिनेता के इंस्टाग्राम फीड पर उनकी एक्स पत्नी सामंथा से जुड़ी तीन पोस्ट देखाने को मिली थी जो तलाक के बाद भी दिखाई दे रही थीं। इनमें से एक पोस्ट अक्टूबर 2021 में उनके अलग होने की घोषणा करने वाली थी। दूसरी पोस्ट दिसंबर 2018 की फिल्म 'माजिली' का पोस्टर था, जिसमें वे दोनों लीड रोल में नजर आए थे। दोनों ही पोस्ट उनके फीड पर मौजूद हैं। तीसरी पोस्ट जो थी, वह एक रेस ट्रैक पर ली गई तस्वीर थी। यही तस्वीर उन्होंने हटा दी।

नागा चैतन्य ने अपनी एक्स वाइफ सामंथा की जो तस्वीर डिलीट की है, उसमें दोनों रेड कलर की रेस कार के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'थ्रो बैक...मिसेज और गर्लफ्रेंड।' अब शोभिता से दूसरी शादी से पहले इस फोटो को हटा दिया गया है। दरअसल, नागा चैतन्य और सामंथा रुख प्रभु के तलाक ने फैंस को काफी मायूस कर दिया था। अब दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं और एक-दूसरे से सारे कनेक्शन खत्म कर लिए हैं।

बता दें कि नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2017 में धूमधाम से शादी रचाई थी, लेकिन शादी के 4 साल बाद कपल का तलाक हो गया। बता दें कि नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को शोभिता संग अपनी सगाई का ऐलान किया था। नागा चैतन्य से पहले उनके पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने बेटे और होने वाली बहू की इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की थीं।
प्री-रिलीज में ही मालामाल हुए पुष्पा 2 के मेकर्स, Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही कमा डाले 1000 करोड़ रुपये?


डेस्क : सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा द राइज के तीन साल बाद पुष्पाराज की पुष्पा 2 द रूल से वापसी हो रही है, वो भी धमाकेदार अंदाज में।


रिलीज से पहले ही ऐसी चर्चा जोरों पर थी कि पुष्पा 2 के मेकर्स मालामाल हो गए हैं। इस अपकमिंग फिल्म ने प्री-रिलीज में एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब मेकर्स ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

मैथरी मूवी मेकर्स के निर्माता रवि शंकर ने फिल्म के थिएट्रिकल और नॉन-थिएट्रिकल बिजनेस का ब्यौरा दिया है। निर्माता नवीन यरनेनी और रवि ने गुरुवार को हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर घोषणा की कि पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज होगी। उन्होंने इस दावे पर भी बात की कि फिल्म ने रिलीज से पहले 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

सैकनिल्क के मुताबिक, पुष्पा 2 के थिएट्रिकल राइट्स की कीमत दुनियाभर में 600 करोड़ आंकी गई है। नॉन-थिएट्रिकल की बात करें तो इसके OTT राइट्स से 275 करोड़ रुपये की कमाई हुई है और सैटेलाइट राइट्स 85 रुपये करोड़ में बिके हैं। फिल्म के म्यूजिक राइट्स भी कथित तौर पर 65 करोड़ रुपये में बिके हैं। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी।

साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज ब्लॉकबस्टर रही थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने 108.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म के डायलॉग्स और ऊ अंटावा गाना खूब पॉपुलर हुआ था। अल्लू अर्जुन को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
कोरियोग्राफर जानी मास्टर को तेलंगाना हाई कोर्ट से मिली राहत, रेप करने का लगा था आरोप

डेस्क: यौन शोषण मामले में गिरफ्तार किए गए जानी मास्टर को तेलंगाना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। जाने-माने कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर उनके साथ काम करने वाली एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। ये खबर मिलने के बाद तीन अलग-अलग टीमें नेल्लोर, गोवा और बेंगलुरु भेजी गई थीं। आखिरकार उन्हें पुलिस ने उन्हें पिछले महीने बेंगलुरु में गिरफ्तार कर लिया। रायदुर्गम पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज की और उसे नरसिंगी पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया, जहां वह रहती है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया। इस बीच, तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा गठित एक पैनल ने भी जानी मास्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू कर दी। बाद में तेलंगाना राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नेरेला शारदा ने कहा कि मामले में शिकायतकर्ता ने आयोग से संपर्क किया है। नेरेला ने उन्हें कार्रवाई और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। आयोग ने पैनल की ओर से आवश्यक मदद भी की। इन सबके बाद उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।

दरअसल, हैदराबाद के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में जानी मास्टर के खिलाफ अपनी सहयोगी के साथ रेप करने का केस दर्ज हुआ। 21 साल की पीड़िता ने जानी मास्टर पर 6 साल तक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि, जब कोरियोग्राफर ने उन्हें हैरेस किया, तब वह 16 साल की थीं। इसी कारण पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ और 19 सितंबर को उन्हें गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐश्वर्या राय के फैमिली फंक्शन में नहीं दिखे अभिषेक, तलाक की खबरें एक बार फिर हुईं तेज


डेस्क: प्रोफेशन लाइफ के अलावा अक्सर देखा जाता है कि सेलेब्स अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोरते हैं। इसी आधार पर बीते समय से ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन का रिश्ता का चर्चा का विषय बना हुआ है। आए दिन ये खबरें सामने आती रहती है कि ऐश और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और इस कपल का तलाक हो गया है। लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है।

इस बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, जो ऐश के फैमिली फंक्शन की बताई जा रही है। ध्यान देने वाली बात ये है कि फोटो से अभिषेक बच्चन गायब हैं।

ऐश्वर्या के फैमिली फंक्शन में नहीं पहुंचे अभिषेक
इस फोटो के सामने आने के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों ने दोबारा से तूल पकड़ लिया है। तमाम यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि ये कपल सच में अलग हो गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर ऐश्वर्या के एक कजिन के बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी के दौरान की है।

जिसमें अभिनेत्री की बेटी आराध्या और मां के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी एक साथ दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ अभिषेक बच्चन इस पार्टी से नदारद रहे हैं। जिसके बाद यूजर्स को ऐश और अभि के रिश्ते पर चर्चा करने का एक और मौका मिल गया है।

मालूम हो कि काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के पब्लिकली भी एक साथ स्पॉट नहीं किया गया है। जो तलाक की अफवाह को बढ़ावा देता है। हालांकि, इनके रिश्ते में क्या चल रहा है क्या नहीं ये आने वाला वक्त बता ही देगा।
'गंदी बात' वेब सीरीज मामले में एकता कपूर से पुलिस ने की पूछताछ, POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस

डेस्क: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को 'गंदी बात' मामले में निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर से पूछताछ की। ALT Balaji वेब सीरीज 'गंदी बात' के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में मां-बेटी की जोड़ी पर POCSO एक्ट के तहत आरोप लगाए गए थे। मुंबई पुलिस ने एकता कपूर, शोभा कपूर और ऑल्ट बालाजी फर्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए POCSO एक्ट का इस्तेमाल किया। निर्माताओं को 22 अक्टूबर को पहले दौर की पूछताछ के लिए बुलाया गया था और मुंबई पुलिस द्वारा खुलासा किए जाने के अनुसार उन्हें 24 अक्टूबर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' के एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ 20 अक्टूबर को मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295-ए, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धारा 13 और 15 के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, यह विवादित एपिसोड फिलहाल इस ऐप पर स्ट्रीम नहीं हो रहा है।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि बालाजी टेलीफिल्म्स की वेब सीरीज 'गंदी बात' के सीक्वल में नाबालिक कलाकारों द्वारा अश्लील दृश्य पेश करने का मामला दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि सीरीज से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। दर्ज एफआईआर में कहा गया था कि सीरीज में 11वीं और 12वीं के बच्चों के बोल्ड कंटेंट के निर्माण पर आपत्ति जताई गई है, जिनकी उम्र आमतौर पर 16 या 17 साल होती है। हालांकि, शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई यह शिकायत बहुत ही तकनीकी शब्दों में है,क्योंकि अभिनय करने वाले कलाकारों की उम्र बहुत अधिक हो सकती है।

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना डिस्क्लेमर दिए सिगरेट और शराब पीने के दृश्य दिखाए हैं। फिलहाल पुलिस ने बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 13, नाबालिग बच्चों के यौन शोषण की धारा 15, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 - 67 (ए), बीएनएस की धारा 295 (ए) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।