आजमगढ़:-101फुट पक्के घाट का हुआ शिलान्यास, अगले वर्ष डाला छठ के पर्व पर दोनों तट पर श्रद्धालु वेदी बनाकर पूजा अर्चना करेगे
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। लोक आस्था का महापर्व पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए फूलपुर पुरानी मिर्च मण्डी के बगल कुँवर नदी के किनारे स्थित पिपरहवा घाट पर श्री बाबा परमहंस जी न्यास ट्रस्ट के तत्वाधान मे101फुट सूर्योपासना घाट का शिलान्यास समिति के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल, चुटटूर व प्रबंधक संजीव बरनवाल के कर कमलों द्वारा विद्वान प, सागर पाण्डेय द्वारा कराया गया। राजेश मोदनवाल ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व पर हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। फूलपुर कुंवर नदी के तट पर डाला छठ पर सूर्योपासना के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है। आस्थावान व्रतियों की संख्या भी बढ़ रही है। उनके सुविधा हेतु श्री बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट ने 101फुट पक्के घाट का निर्माण कराने का निर्णय लिया। जिसका शिलान्यास आज गुरुवार को यहां उपस्थित जन समुदाय के बीच किया गया। जिसका उपयोग व्रती श्रद्धालु अगले वर्ष सुगमता से करेंगे। इस अवसर पर अतुल बरनवाल, विकास बरनवाल, सुरेश गुप्ता, राकेश विश्वकर्मा, विमलेश आर्य, अभय सिंह लालू, श्यामजी मोदनवाल, इंदल कन्नौजिया, निरंजन, विष्णु, निहाल आदि उपस्थित रहे।
Nov 08 2024, 10:32