/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़:-ग्रामीणों का आरोप मानक के अनुसार पानी की टंकी का नहीं हो रहा निर्माण,प्रदर्शन कर जताया विरोध,बेलसिया गांव का मामला Virendra Kumar
आजमगढ़:-ग्रामीणों का आरोप मानक के अनुसार पानी की टंकी का नहीं हो रहा निर्माण,प्रदर्शन कर जताया विरोध,बेलसिया गांव का मामला
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील क्षेत्र के  बेलसिया गांव में जल निगम द्वारा  पानी की टंकी का निर्माण मानक के विपरीत किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों द्वारा जल निगम विभाग के खिलाफ जमकर जमकर नारेबाजी करते हुए उच्चाधिकारियों से जांच कराकर मानक के अनुसार काम कराए जाने की मांग की गयी है।
  पवई ब्लाक के ग्राम पंचायत के बेलसिया गांव के नदी के किनारे जल निगम के द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है । आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पानी के टंकी का निर्माण मानक के विपरीत हो रहा है। पानी की टंकी की  दीवाल  दरक गयी।  बालू,  सीमेंट और कंक्रीट का प्रयोग मानक के विपरीत  हो रहा है। निर्माण के समय ही दीवाल का फट जाना मानक विपरीत हो रहे कार्य को दर्शाता है । जब बिना बारिश के दीवाल दरक रही है , तो बारिश होने पर दीवाल की क्या होगी ।  विरोध प्रदर्शन कर रहे मेवालाल चौहान, रामजीत ,सोनू ,शिवचन्द्र चौहान, रामप्रीति चौहान ,रमेश ,राजेन्द्र चौहान ,अजय चौहान ,राम चन्द्र ,दिलीप चौहान आदि ने  उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि जांच कर मानक के अनुसार कार्य कराया जाय । अगर मानक के अनुसार पानी की टंकी का निर्माण नही होता है तो पुनः  धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे ।
आजमगढ़:- झाड़ियों में छुपा हुआ कैफी आजमी पार्क और पुस्तकालय,पुस्तकालय के नाम पर खाली कमरा

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील मुख्यालय के सामने बना कैफी आजमी पार्क और पुस्तकालय उपेक्षा का शिकार बन गया है। जिम्मेदारों के ध्यान न देने से पार्क अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। पुस्तकालय की पुस्तकें गायब और परिसर झाड़ियों में तब्दील हो गया है।
क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने प्रयास तो बहुत किया लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। राज्यसभा सदस्य रहते उन्होंने अपनी निधि से ग्रामसभा ऊदपुर में वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय की भूमि पर लाखों रुपये खर्च कर कैफी आजमी पार्क का निर्माण कराया। उसमें पुस्तकालय, वाचनालय सहित बच्चों के खेलने के लिए झूला आदि लगाए गए लेकिन समय के साथ पार्क वीरान हो गया।
निर्माण के कुछ माह बाद तक तो सारी सुविधाएं ठीक दिखीं। बच्चे, बुजुर्ग सभी लोग पार्क में सुबह-शाम टहलते रहते थे पर धीरे-धीरे झूले टूटते गए और पुस्तकालय सहित आसपास झाड़-झंखाड़ उग आए। एक बार नगर पंचायत द्वारा जीर्णोद्धार के नाम पर लाखों खर्च किये गए, पार्क के अंदर इंटरलाकिग कराया गया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर स्व शिवप्रसाद जायसवाल  द्वारा रखरखाव के लिए एक आदमी भी रखा गया है। लेकिन काफी दिन से उसे वेतन भी नहीं मिल रहा है। रखरखाव के लिए किसी के न रहने से पार्क की सूरत बिगड़ने लगी है। मुख्य गेट भी टूट गया है। पार्क में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं हो सकी। पार्क में लगे झूले खराब हो चुके हैं। हाई मास्ड लाइट खराब हो चुकी है। पुस्तकालय परिसर में बड़ी बड़ी झाड़ियां उग गयी हैं। यह परिसर शराबियों का अड्डा बन कर रह गया है।
आजमगढ़:- कंधरापुर पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म का है आरोप
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। कंधरापुर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। 
इसी माह की 3 तारीख को थाना क्षेत्र की एक महिला ने  तहरीर दी कि विपक्षी अखिलेश निषाद पुत्र धर्मेन्द्र निषाद निवासी ग्राम कादीपुर हरिकेश (हसनपुर)थाना कप्तानगंज द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। उसके द्वारा  इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया गया। घर वालो द्वारा गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जान मारने की धमकी दी गयी। इस संबन्ध के सम्बंध में धारा 137(2)/87/69/61(2)/115(2)/352/351(2) बीएनएसएस व ¾ पाक्सो एक्ट के तहत  अखिलेश निषाद पुत्र धर्मेन्द्र निषाद निवासी ग्राम कादीपुर हरिकेश (हसनपुर)थाना कप्तानगंज, मीरा निषाद पुत्री जयराम निषाद, लालदेव पुत्र समहारु, जोगिन्दर पुत्र लालदेव, कन्हैया निषाद पुत्र लालदेव निवासीगण ग्राम सेहदा(झझवा) थाना कन्धरापुर  के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बुधवार को उ0नि0 जय प्रकाश मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अखिलेश निषाद पुत्र धर्मेन्द्र निषाद निवासी ग्राम कादीपुर हरिकेश (हसनपुर)   को  सेहदा पुर्वांचल ओवरब्रिज के नीचे से समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
आजमगढ़:- गैर-इरादतन हत्या के प्रयास में 3 अभियुक्त गिरफ्तार,जानिए क्या है मामला
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर यूनियन बैंक के पास से गैर-इरादतन हत्या के प्रयास के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। 
विगत  29 फरवरी  को  चन्द्रावती पत्नी रामअवध ग्राम यूसुफपुर खानपुर,थाना फूलपुर ने लिखित दिया गया कि मेरा पुत्र सुजीत पुत्र स्व रामअवध को 25 फरवरी की घटना है।  फोन आने पर मेरा लड़का बात-चीत करतें हुए सिकरौर बाजार की ओर जाने लगा। पूर्व से घात लगाकर कुछ अज्ञात लोग कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास बैठे थें । मेरे पुत्र के ऊपर प्राण घातक हमला करके उन्हें बुरी तरह से मारे-पीटे जिसमें उन्हें गम्भीर चोटें आयी थी। इस  सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर  धारा 323/308 भादवि  बनाम अज्ञात पजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना व0उ0नि0 गंगाराम बिन्द थाना फूलपुर के द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान दशरथ सोनकर उर्फ छोटू पुत्र फैजू सोनकर, भोनू प्रजापति पुत्र राम आसेर प्रजापति, सर्वेश कुमार पुत्र प्रमोद गौतम निवासीगण सिकरौर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। बुधवार  को व0उप निरीक्षक गंगाराम बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त दशरथ सोनकर उर्फ छोटू पुत्र फैजू सोनकर,भोनू प्रजापति पुत्र राम आसेर प्रजापति एवं सर्वेश कुमार पुत्र प्रमोद गौतम निवासीगण सिकरौर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को सिकरौर यूबीआई बैंक के पास से समय 9:35  बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
आजमगढ़:- भगत सिंह के कंधे पर एसपी ने लगाया तीन स्टार, जानिए क्या है मामला
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा अनुमोदित किये जाने के फलस्वरूप जनपद आजमगढ़ के पुलिस उप-निरीक्षक भगत सिंह को एसपी ने तीन स्टार लगाकर बधाई दी है। भगत सिंह  की तैनाती सिधारी थाने पर है।उन्हें  पुलिस निरीक्षक थाना सिधारी  के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। जिसके क्रम में बुधवार को  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उप-निरीक्षक (थाना सिधारी) भगत सिंह के कंधों पर तीन स्टार लगाकर बधाई दी गयी।
आजमगढ़:-छठ मईया के भोग के लिए 101 प्रकार के फलों का लगेगा भोग,सज गयीं हैं नगर और ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। डाला छठ के पर्व पर मां के चढ़ावा के लिए फलों की दुकान सज गयी है।दुकानों पर विभिन्न प्रकार के 101 प्रकार  के छोटे बड़े फल उपलब्ध हैं ।ग्राहकों की दुकानों पर कतार लगी है। सुप, गन्ना, दिया, ढकनी आदि की दुकान लगी हैं। वहीं घाटों पर सजावट और लाइटिंग का कार्य नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा द्वारा घाटों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश उपस्थित पुलिस बल और नगर पंचायत कर्मियों को दिया गया। एस आई दिनेशचन्द्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ   सुरक्षा  एवं शान्ति बनाये रखने की व्यवस्था में लगे हैं। वहीं एंटी रोमियो टीम का नेतृत्व महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी कर रही हैं। भीड़ भाड़ के स्थान पर शोहदों पर नजर बनाए हुए है ।क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा, उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी द्वारा सम्बंधित कर्मचारियों और पुलिस बल को निर्देश देते हुए कहा कि डाला छठ पर्व पर  किसी भी प्रकार का व्यवधान करने वालो के साथ सख्ती से पेश आये। शांति पूर्वक त्योहार सम्पन्न कराने के लिए पीएसी पुलिस बल भी लगायी गयी है।
आजमगढ़:-मिशन शक्ति के विशेष अभियान  के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरुक
वी कुमार यदुवंशी  
आजमगढ़।  उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान  के तहत पुलिस अधीक्षक  हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के दृष्टिगत सभी थानों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महिला सुरक्षा एवं सम्मान सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी गयीं।
बुधवार को जनपद के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गयी व महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी गयीं। जिसमें मुख्य रूप से वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930), स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102), एम्बुलेन्स सेवा (108), जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। मिशन-शक्ति-अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूकता के क्रम में महिलाओं/छात्राओं को जागरुक किया गया।
आजमगढ़:- महिला आरक्षियों को अपने बीट में चौपाल लगाने की दी गयी जिम्मेदारी, पुलिस लाइन सभागार में हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुलिस  अधीक्षक आजमगढ़  हेमराज मीना के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर  शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधिक्षक यातायात  विवेक त्रिपाठी व सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी थानों पर नियुक्त महिला बीट कर्मियों की मीटिंग ली गयी। जिसमें महिला अपराध संबंधी घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाने हेतु महिला बीट पुलिस कर्मियों को महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु अपने-अपने बीट में नियमित भ्रमण करने एवं बीट भ्रमण के दौरान निर्दिष्ट कार्यों का समयबद्ध सम्पादन कराये जाने के विषय में चर्चा की गयी। 
 महिला बीट पुलिस कर्मियों को महिलाओं के सुरक्षा,सम्मान व स्वावलम्बन हेतु स्कूल/कालेज, ग्राम/वार्ड में जाकर बीट चौपाल लगाकर छात्र/छात्राओं,महिला/पुरूष को मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के तहत महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा से सम्बन्धित सरकारी योजनाओं की जानकारियां देने की जिम्मेदारी दी गयी। जिसमें निराश्रित महिला पेंशन योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना,जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना, दहेज से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता, महिला पुलिस रात्रि एस्कोर्ट योजना  शामिल हैं। इस दौरान विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 1090,1098,1076, 181, 112,102,108 व POSH ACT-‘कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न’ (रोकथाम निषेध और निवारण अधिनिय-2013) Good Touch,Bad Touch के बारे में के बारे में जानकारी देने के लिए बताया गया।
आजमगढ़:-सांसद  दरोगा प्रसाद सरोज की सांसद निधि से होगा अधिवक्ता भवन का निर्माण, सांसद ने किया भूमिपूजन और शिलान्यास
वी कुमार यदुवंशी
 आजमगढ़। स्थानीय तहसील मार्टीनगंज परिसर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में भूमि पूजन के साथ अधिवक्ता भवन निर्माण हेतु क्षेत्रीय सांसद लालगंज के निधि से करीब 10 लाख अवमुक्त हुए रुपए से अधिवक्ता भवन बनाने के लिए भूमि पूजन के साथ शिलान्यास भी किया गया बता दें कि क्षेत्रीय सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के द्वारा यह स्वीकृति प्रदान करते हुए शिलान्यास किया गया मौके पर अधिवक्ता  व आए हुए आगंतुकों को संबोधित करते हुए उन्होंने नेताजी के कर्तव्य पथ पर चलकर आगे तहसील में अधिवक्ता भवन को  अधिक से अधिक  भव्य बनाने का कार्य किया जाएगा  बार संगठन मार्टीनगंज के अध्यक्ष राम प्रताप यादव व मंत्री चंद्रभान आजाद के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ संचालक संतोष राय ने किया इस अवसर पर अन्य लोगों  ने भी अपने विचार व्यक्त किये वहीं पर सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि लंबित मांग को त्वरित पूरा किया जा रहा है जिससे आने वाले फरियादियों एवं अधिवक्ताओं को  सुविधा  मिल सके इस मौके पर विजय बहादुर यादव( विधायक प्रतिनिधि ),बद्रिका प्रसाद यादव, राम अजोर यादव,उमेश सिंह, प्रेमचंद, रामनाथ निराला, कार्तिकेय राय, सतेन्द्र यादव, सतीश यादव, भगवान दास यादव, प्रशांत तिवारी,चंद्र कांत राजभर, पंकज तिवारी, गुलाबचंद भारती, मनोज आंबेडकर, धर्मेंद्र यादव, भूमि पूजन का कार्य अधिवक्ता देवेंद्र तिवारी ने कराया मौके पर  संगठन के सदस्य और  क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़:- जियाउद्दीन की कस्टोडियल मौत के मामले में कोर्ट का आदेश, बढ़ सकती है 8 पुलिसकर्मियों की मुश्किलें, बाहरी एजेंसी से जांच कराने की मांग
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अंबेडकर नगर  पुलिस हिरासत में आजमगढ़ के युवक जियाउद्दीन की मौत मामले में आठ पुलिसकर्मियोंं पर दर्ज मुकदमे नए सिरे से विवेचना अब सीओ सिटी करेंगे।उपनिरीक्षक सहित कुल 8 पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप छोटे भाई द्वारा लगाया गया था। कोर्ट ने इस मामले की नए सिरे से जांच कराने का आदेश दिया। देखना है कि क्या आजमगढ़ के युवक को न्याय मिल पायेगा। 
 कोर्ट के आदेश के बाद  सभी पुलिसकर्मियों की मुसीबत बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंंकि सीजेएम ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट निरस्त करने के साथ ही जांच को अपूर्ण व दोषपूर्ण बताया है। जैतपुर में हुई लूट के आरोपी का पता लगाने के लिए अंबेडकरनगर की स्वाट टीम ने आजमगढ़ जाकर पवई थानाक्षेत्र के हाजीपुर कुदरत गांव निवासी जियाउद्दीन (36) को 24 मार्च को हिरासत में लिया था। वहां से अंबेडकरनगर लाकर सम्मनपुर थाने मेंं रखा। आरोप है कि पुलिस ने पीट-पीटकर उसे मार डाला। जबकि पुलिसकर्मियों का कहना था कि हार्टअटैक से उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। मामले के तूल पकड़ने पर आठ पुलिसकर्मियोंं के खिलाफ अकबरपुर थाने में हत्या व अपहरण का केस दर्ज हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पक्ष में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। दिवंगत के भाई शहाबुद्दीन की आपत्ति पर सीजेएम सुधा यादव ने फाइनल रिपोर्ट को निरस्त कर दी। सीजेएम के आदेश पर एसपी डॉ.कौस्तुभ ने विवेचना का जिम्मा सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य को सौंप दिया है। आरोपियों में से एक स्वाट टीम प्रभारी रहे इंस्पेक्टर देवेंद्र पाल सिंह का वाराणसी तबादला हो चुका है। सात सिपाहियों में से अन्य की अलग-अलग थानों में तैनाती है। सीओ ने रविवार को कहा कि विवेचना मिली है। न्यायालय ने जिन बिंदुओं का जिक्र किया है। उस पर ध्यान दिया जाएगा। विवेचना पूरी होगी तो आगे की जानकारी दी जाएगी। वहीं छोटे भाई शाहबुद्दीन ने बताया कि कोर्ट का आदेश आया है। बिना कारण बताए ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। मेरे भाई की पीटपीट कर हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि किसी बाहरी एजेंसी से जांच कराई जाए। साथ ही पुलिस वालों को गिरफ्तार भी किया जाए। ये लोग जांच को प्रभावित करेंगे। कप्तान अंबेडकर नगर और आईजी को इस संबन्ध में लेटर लिखा जाएगा।
*इन पुलिस वालों पर लगा है हत्या का आरोप* 
जियाउद्दीन कस्टोडियल मौत में उप निरीक्षक देवेंद्र पाल सिंह प्रभारी साइबर सेल अंबेडकर नगर, निवासी फरीदीपुर मलिहाबाद लखनऊ, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव पुत्र बासुदेव यादव निवासी पूरे उसरहा, लालगंज जनपद रायबरेली, संतोष कुमार तिवारी निवासी भैरवपुर अमेठी, जितेंद्र गौड़ निवासी खमोर जनपद प्रतापगढ़, हरिकेश कुमार निवासी पूरे भुलईपुर जनपद अमेठी, कमलेश कुमार एड्स निवासी धनपलिया जनपद बलिया, विधान सिंह निवासी मीरानपुर गाजीपुर एवं शिवम चौधरी निवासी मकान संख्या 9 ड्रीम सिटी कंकरखेड़ा मेरठ है।