आजमगढ़:- मिशन शक्ति साइबर क्राइम यातायात नियमो के प्रति थाना क्षेत्र के विद्यालयो के बच्चों को जागरूक किया गया
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र के एलपीजे आदर्श इंटर कालेज ,कैफी आजमी पायनियर स्कूल एवं हेरा पब्लिक स्कूल फदगुदिया में यातायात नियम ,साइबर क्राइम और मिशन शक्ति के बारे बच्चो को जागरूक किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द चौधरी, यातायात उपनिरीक्षक राम अधार पाल , महिला उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी ने यातायात ,साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के बारे में बच्चों को जागरूक किया । विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए घर गाव में माता पिता पड़ोसी को जागरूक करने को बताया गया साथ ही महिला उत्पीड़न सहित महिलाओं छात्राबो को 1090 महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूक किया गया साइबर क्राइम के प्रति बताया गया किसी अपरचित काल पर कभी भी अपना आधार सहित खाता नम्बर आदि शेयर ना करे अगरआप के आप के परिवार में कोई फोन आता है कि मैं आमुख पुलिस बोल रहा हु आप का लड़का पकड़ा गया है ।छोड़ने के लिए पैसों की।माग करे तो उसके झांसे में ना आये तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव सपना तिवारी ,बीरेंद्र यादव ,राहुल पाल,सुधीर विश्वकर्मा , मो तारिक आजम ,अंशुमान ,प्रतीक जायसवाल ,कामेश्वर पाण्डेय आदि लोग रहे ।
Nov 05 2024, 16:31