आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर और ग्रामीण इलाकों में शनिवार को गोबर्धन पूजा , अन्नकूट और भैया दूज का पर्व बहनों द्वारा मनाया गया । गोबर्धन पूजा के दौरान बहनों ने अपने भाइयों के दीर्घायु की कामना किया । बहनों द्वारा पौराणिक कथाओं का श्रवण किया और सोहर गाकर मांगलिक जीवन की कामना किया ।
फूलपुर ,माहुल , अंबारी , खानजहापुर , पलिया , पुष्पनगर , पल्थी , मैंगना , गोधना , दीदारगंज , हब्बीगंज ,आदि जगहों पर गोबर्धन पूजा करके ईंट और मुसर से अन्नकूट को को कूटा गया । गोबर्धन पूजा के दौरान बहनों ने आपने भाइयो के दीर्घायु होने की कामना किया ।
गोबर्धन ,अन्नकूट और भैया दूज का पर्व अंबारी के पाण्डेय के पूरा में विशेष तरीके से बहनों ने पौराणिक कथा की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ने तथा गोबर्धन पूजा के पौराणिक मार्मिक कथा पर चर्चा किया । भाइयो के लम्बी उम्र के लिए मांगलिक गीत गाकर मन्नते मांगी । अन्नकूट और गोबर्धन पूजा के महत्व पर चर्चा किया गया ।
पण्डित देवनाथ पांडेय ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में अन्नकूट ,गोबर्धन पूजा के पर्व का बड़ा महत्व है । माता अन्नपूर्णा को खुश रखने के लिए बहने अन्नपूर्णा की पूजा करती है । अन्नकूट का पर्व बड़े धूमधाम से मनाती है । भगवान श्रीकृष्ण ने देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए गोबर्धन पूजा की शुरुआत गोकुल से शुरू कराया था । तभी से मे अन्नकूट का पर्व भारत मे मनाया जाता । बहनों द्वारा अन्नकूट का पूजित अन्न को दूसरे दिन सुबह भाइयों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है । पूजित बहनों द्वारा मूसल से ईंट के तोड़े गए टुकड़े और चना एवं चावल को इकट्ठा कर अन्न के बखार में रखा जाता है, जिससे अन्न के बखार में बढ़ोत्तरी होती है।इस अवसर अर्चना पाण्डेय , सृष्टि पाण्डेय , आराधना पांडेय , शशि यादव ,अर्पिता पांडेय ,अंगूरी यादव , अंशिका , अंजली , छोटी , खुशी , प्रीति,काजल , प्रीति पांडेय ,आचल पाण्डेय , आदि रहे ।
Nov 04 2024, 16:53