ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को 7 विकेट से हराया, मैक्सवेल ने खेली महत्वपूर्ण पारी
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए का जो मुकाबला हुआ, यकीन मानिए उसे देखने के बाद आप यही कहने वाले हैं कि ट्रेलर ऐसा है तो असली फिल्म कैसी होगी? असली फिल्म से यहां मतलब रोहित शर्मा और पैट कमिंस की टीमों की भिड़ंत से है. रही बात ट्रेलर यानी इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुकाबले की, तो इस विवादित मैच में जीत मेजबान टीम को मिली है.
ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए के खिलाफ मकॉय में खेला मैच 7 विकेट से जीता. भारतीय टीम ने इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के सामने 225 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ए की जीत में सबसे अहम भूमिका उसके कप्तान नाथन मैक्स्वीने की रही, जिन्होंने कमाल की बैटिंग की और वो आखिर तक नाबाद रहे.
कप्तान ने खेली कमाल की पारी
25 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीने ने 178 गेंदों का सामना कर 9 चौकों की मदद से 88 रन बनाए. दूसरे छोर से उन्हें ब्यू वेब्स्टर का भी साथ मिला, जिन्होंने 117 गेंदों का सामना कर नाबाद 61 रन बनाए. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली, जिसने मैच को इंडिया ए से दूर कर दिया.
मैच में हुआ ये विवाद, मचा हंगामा
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान के जीत की स्क्रिप्ट लिखने से पहले मैच में हंगामा भी खूब हुआ. ये हंगामा अंपायर शॉन क्रेग के लिए एक्शन के चलते हुआ. दरअसल, मैच के चौथे दिन उन्होंने गेंद ही बदल दी. उन्होंने ये कदम गेंद पर खरोंच के निशान होने का हवाला देकर उठाया, जिससे भारतीय खिलाड़ी नाखुश दिखे और वो उनके साथ बहस में उलझ पड़े. हालांकि, इस बहस का कोई निष्कर्ष नहीं निकला. अंत में हुआ वही जो अंपायर ने चाहा. चौथे दिन का खेल बदली हुई गेंद से ही हुआ.
अंपायर के इस फैसले का ऑस्ट्रेलिया ए को कितना फायदा हुआ, उसका तो पता नहीं. लेकिन ये सच है कि तीसरे दिन दूसरी पारी में 3 विकेट लेने वाले इंडिया ए के गेंदबाजों को चौथे दिन एक भी विकेट नहीं मिला.
ऑस्ट्रेलिया ए को पहली पारी में इंडिया ए पर 88 रन की बढ़त मिली थी. इंडिया ए ने अपनी दूसरी पारी में साई सुदर्शन के शतक के दम पर 312 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ए के सामने 225 का लक्ष्य रखा, जिसे उसने हासिल कर लिया.
Nov 03 2024, 19:09