आईपीएल 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं किया रिटेन? जानें
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया. लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था. श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था. लेकिन केकेआर ने अब उन्हें रिलीज कर दिया है. रिटेंशन की लिस्ट का ऐलान होने के बाद से ही सब के मन में एक सवाल है कि आखिरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने चैंपियन कप्तान को रिटेन क्यों नहीं किया? इस मुद्दे पर अब केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बड़ा बयान दिया है.
KKR ने श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं किया रिटेन?
कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर के मुताबिक, श्रेयस अय्यर आईपीएल के अगले सीजन के लिए केकेआर के टॉप रिटेंशन में शामिल थे. लेकिन आपसी सहमति ना होने के बाद श्रेयस अय्यर का नाम रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं था. बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 से पहले श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया था और कप्तान भी बनाया था. वहीं, 2023 में वह चोट के चलते नहीं खेल सके थे. साल 2024 में उन्होंने बतौर कप्तानी की केकेआर की टीम में वापसी की और खिताब भी जीता.
KKR के CEO ने बताई अंदर की बात
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने रेव स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘रिटेंशन के बारे में दिलचस्प बात यह है कि इसमें कई पहलू और ताकतें शामिल हैं. लेकिन रिटेंशन के लिए जो बुनियादी बात है वह यह है कि ज्यादातर लोग कभी-कभी यह नहीं समझ पाते कि यह आपसी सहमति का मामला है.
यह एकतरफा अधिकार नहीं है जो किसी फ्रैंचाइज़ के पास होता है. खिलाड़ी को भी कई कारकों पर विचार करना होता है और सहमत होना होता है.’ वेंकी मैसूर ने आगे कहा, ‘कभी-कभी कई कारणों से सहमति नहीं बन पाती. पैसे की वजह से या कोई व्यक्ति अपनी कीमत परखना चाहता है या जो भी हो. आखिरकार यह भी फैसले को प्रभावित करता है, लेकिन श्रेयस अय्यर हमारी सूची में पहले नंबर पर था.’
बता दें, श्रेयस अय्यर के पिछले कई दिनों से कोलकाता नाइट राइडर्स से अलग होने की अटकलें लग रही थी. तब रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि श्रेयस अय्यर के अलग होने की पीछे पैसा बड़ा कारण है. क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि सैलरी ज्यादा मांगने पर केकेआर ने श्रेयस अय्यर को टीम से रिलीज करने का फैसला ले लिया. अब वेंकी मैसूर ने अभी अपने इस इंटरव्यू में इसी ओर इशारा किया है. श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, और इस बार वह इससे ज्यादा सैलरी चाहते थे.
Nov 03 2024, 10:23