हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर संजय मांजरेकर ने किया विरोध
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. लीग की दूसरी टीमों की तरह मुंबई ने भी दिवाली के दिन अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की.
मुंबई ने अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों के नाम के साथ-साथ कप्तान के नाम का भी ऐलान किया. हार्दिक पंड्या आने वाले सीजन में मुबंई की टीम के कप्तान होंगे. उनके कप्तान बनाए जाने को लेकर भारतीय दिग्गज संजय मांजरेकर ने विरोध किया है. उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के लिए आवाज उठाई है. पिछले सीजन में भी पंड्या की कप्तानी को लेकर काफी विवाद हुआ था.
मांजरेकर ने मुंबई के फैसले पर उठाए सवाल
हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर पिछले सीजन में भी काफी घमासान मचा था. रोहित और उनके बीच काफी तनातनी की खबरें सामने आईं थीं. फैंस भी उन्हें कप्तान बनाए जाने से खुश नहीं थे. वहीं मुंबई की टीम का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था. इसके बावजूद नए मैनेजमेंट ने पंड्या पर अपना भरोसा बरकरार रखा है. लेकिन फिर से रोहित की जगह उन्हें कप्तान बनाए जाने पर सवाल उठने लगे हैं. इसकी शुरुआत संजय मांजरेकर ने कर दी है. उन्होंने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर सवाल किए हैं.
मांजरेकर का मानना है रोहित शर्मा को सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खिलाने से टीम उनका पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाएगी. मुंबई को उनकी पूरी वैल्यू नहीं मिलेगी. अगर वह टीम की कप्तानी करेंगे तो ट्रॉफी जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. यही बात उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के लिए भी कही. हालांकि, मांजरेकर ने मुंबई को उसके कोर ग्रुप के 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए तारीफ भी की.
मुंबई इंडियंस ने रिटेंशन के लिए जसप्रीत बुमराह को पहला पोजिशन दिया और इसके लिए सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपए भी चुकाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव को दूसरा और हार्दिक पंड्या को तीसरा स्थान मिला. दोनों को 16.35-16.35 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है. इसके अलावा रोहित शर्मा को चौथे खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया गया है और उन्हें 16.30 करोड़ रुपए में मिले हैं. सबसे अंतिम स्थान पर तिलक वर्मा 8 करोड़ रुपए में फिर से मुंबई के स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं.
Nov 02 2024, 10:11