आईपीएल 2025: हेनरिक क्लासेन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, विराट कोहली को जानें कितने मिले
IPL 2025 Most Expensive Retention: आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाएगा. इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन भी होगा, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं. ऑक्शन से पहले सभी टीमों को ज्यादा से ज्यादा 6-6 खिलाड़ी रिटेन करने का मौका मिला था. आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. उन पर आरसीबी ने जमकर पैसा खर्च किया है. लेकिन रिटेंशन लिस्ट में एक खिलाड़ी उनसे भी ज्यादा पैसे कमाने में कामयाब रहा है.
रिटेंशन में विराट नहीं ये खिलाड़ी बना सबसे अमीर
इस बार कुल 3 खिलाड़ी 20 करोड़ रुपए से ज्यादा में रिटेन हुए हैं, इनमें विराट कोहली का नाम शामिल है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. वहीं, निकोलस पूरन और हेनरिक क्लासेन वो बाकी दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें 20 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को भी 21 करोड़ रुपए दिए हैं. लेकिन हेनरिक क्लासेन इन दोनों खिलाड़ियों से दो कदम आगे निकले हैं. वह इस बार रिटेन होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन 23 करोड़ रुपए में रिटेन किए है. हेनरिक क्लासेन की आईपीएल सैलरी में बमपर फायदा हुआ है. पिछले सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने के लिए सिर्फ 5.25 करोड़ रुपए ही मिले थे. लेकिन अब वह 23 करोड़ रुपए लेंगे. वहीं, विराट कोहली को पिछले सीजन के लिए 15 करोड़ रुपए मिले थे. लेकिन इस बार वह रिटेन होने वाले भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं.
इन खिलाड़ियों पर भी हुई पैसों की बारिश
राशिद खान, पैट कमिंस, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों पर भी पैसों की बारिश हुई है. राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को 18-18 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 18 करोड़ रुपए दिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा भी 18 करोड़ रुपए के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बरकरार हैं.
Nov 01 2024, 15:13