घनी आबादी में चल रही नमकीन फैक्ट्रीयों पर प्रदूषण विभाग शख्त, प्रदूषण फैलाने वाले फैक्ट्रीयों पर की जाएगी करवाई*
पटनासिटी: रिहायसी और घनी आबादी के बीच चल रही फैक्ट्रियां लोगो के जीवन में जहर घोल रही है।फैक्ट्रीयों से निकलने बाली जो प्रदूषण होता गया उससे लोग क़ई गम्भीर बिमारियों के शिकार हो रहे है।अब ऐसे में प्रदूषण बिभाग एक्टिव हो गया है जिसके बाद पटनासिटी में घनी आबादी के बीच चल रही फैक्ट्रियों पर प्रदूषण बिभाग ने धावा बोला है।
आज बिभाग के टीम ने मालसलामी थाना क्षेत्र के तीन फैक्ट्रीयों पर एक साथ छापेमारी की जिसके बाद फैक्ट्री संचालको में हड़कम्प मच गया। प्रदूषण बिभाग के जांच टीम नुरदिगंज के ललन प्रसाद के फैक्ट्री में जांच किया जिसके बाद बो नुरदिगंज स्थित एक अन्य नमकीन फैक्ट्री में पहुँचे तो बहा की स्थिति देख हतप्रभ रह गए। हलाकि इस दौरान दीपक नमकीन नाम से फैक्ट्री चला रहे लक्ष्मण मास्टर मौके पर नही मिले।बही नुरदिगंज में ही एक और वी के नमकीन फैक्ट्री जो की राजकुमार जी के द्वारा संचालित किया जा रहा था उसमें जांच टीम पहुँचा जिसके बाद फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया।
प्रदूषण बिभाग के जांच अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बड़िये पदाधिकारी का हवाला देते हुए कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया लेकिन ऑफ द कैमरा उन्होंने कहा कि सारी फैक्ट्रियां घनी आबादी के बीच मे संचालित की जा रही है ।
हालांकि आबादी से ठीक 25 मीटर दूर इस तरह के फैक्ट्रीयों को स्थापित किया जाना है लेकिन यहां पर ये सब नही हो रहा है अतएव इन सभी को बिभाग के तरफ से नोटिश दिया जाएगा कि घनी आवादी से फैक्ट्री को दूर ले जाये अगर ऐसा नही होता गया तो उनपर कारबाई की जाएंगी।इस दौरान जब फैक्ट्रीयों में जांच टीम पहुँची तो बहा के ग्रामीणों ने इन फैक्ट्रीयों से होने बाले नुकसान को भी बताया।
ग्रामीणों का कहना था कि फैक्ट्रियो से निकलने बाले धुओ ने जीना मुहाल कर दिया है।छत पर और घर मे रखे कपड़े भी गंदे हो जाते है।हमेशा आग लगने की आशंका से लोग डरे सहमे रहते है।इसलिए इनसभी फैक्ट्रियो पर कारबाई जरूरी है।
Oct 31 2024, 18:04