न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज: जसप्रीत बुमराह को आराम देने की मांग, मोहम्मद सिराज की वापसी की उम्मीद
टीम इंडिया के हाथ से टेस्ट सीरीज फिसल चुकी है. न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु और पुणे टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है. अब आखिरी मुकाबला बचा है जो 1 नवंबर से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास इस सीरीज में अपनी लाज बचाने का बस यही आखिरी मौका है. ऐसे में वो पूरी ताकत के साथ इस टेस्ट में उतरना चाहेगी लेकिन टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को इस मैच से रेस्ट देने की मांग हो रही है. ये खिलाड़ी हैं स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मांग की है पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने.
आखिरी टेस्ट जीतना बेहद जरूरी
टीम इंडिया को सिर्फ 3 दिन के अंदर पुणे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही 12 साल के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया घर में सीरीज हार गई. इसने न सिर्फ टीम इंडिया के वर्चस्व को खत्म किया बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह और भी मुश्किल बना दी. ऐसे में अगर टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचना है और फाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे मुंबई में जीत दर्ज करनी ही होगी और ऐसे में बुमराह की जरूरत टीम इंडिया को पड़ेगी ही.
फिर भी बुमराह को आराम देने की मांग
इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कार्तिक का मानना है कि बुमराह को इस टेस्ट के लिए आराम दिया जाना चाहिए. कार्तिक ने क्रिकबज के एक शो में इस बारे में बात करते हुए कहा कि बुमराह को आराम की काफी जरूरत है और ऐसा होने जा रहा है. कार्तिक ने उम्मीद जताई है कि बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी. उन्होंने हालांकि आखिरी टेस्ट के लिए टीम में किसी भी और बदलाव की उम्मीद नहीं जताई. कार्तिक ने कहा कि सिर्फ किसी खिलाड़ी को चोट की स्थिति में ही बदलाव की जरूरत होगी.
क्यों जरूरी है बुमराह के लिए आराम?
अब सवाल ये है कि कार्तिक ने बुमराह को आराम दिए जाने की बात क्यों कही? क्या टीम इंडिया को ऐसा करने की जरूरत है? ये बात सही है कि भारत को आखिरी मैच जीतने की जरूरत है और इसमें बुमराह अहम भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वानखेडे स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और बुमराह के पास इस मैदान पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. इसके बावजूद उन्हें इसलिए आराम दिए जाने की जरूरत है क्योंकि मुंबई टेस्ट के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया में बुमराह पर ही सबसे ज्यादा दारोमदार होगा क्योंकि इस बार मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में स्टार पेसर को वहां सभी 5 मैच खेलने पड़ सकते हैं जो नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. इसलिए बुमराह को एक टेस्ट से आराम देने का खतरा उठाना ही पड़ेगा. इसके अलावा एक संयोग भी इसमें जुड़ा है. बुमराह ने अपने करियर में अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले हैं और टीम इंडिया को इन सभी में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में हो सकता है उन्हें आराम देने से शायद टीम को जीत भी मिल जाए.
Oct 30 2024, 09:43