आजमगढ़:-मुशायरे और टूर्नामेंट के अलावा, कौम का पैसा कौम की शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी खर्च किया जाना चाहिए: ज़ाकिर हुसैन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। संजरपुर बाजार में अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसके विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश के सांसद गणेश सिंह रहे । अल-फलाह फाउंडेशन ब्लड डोनट ग्रुप के संस्थापक जाकिर हुसैन इसमें विशेष वक्ता थे। उन्होंने अपनी भागीदारी के इस मौके पर रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने हिफजुरहमान खान, यासिर पठान, इस्माइल शेख के कार्यों की सराहना की। उन्होंने मुशायरों और टूर्नामेंटों के अलावा देश वा समाज के कल्याण के लिए भी खर्च करने की अपील किया। कहा कि हमारे पैसे से अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, स्कूल और ब्लड खोले जाने चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हकीम मोहम्मद फैसल की सरपरस्ती में हाफ़िज़ अमलाक और निज़ामत की भूमिका रजब अली शेरवानी ने निभाई। इस मौके पर अब्दुररहीम शेख, संयोजक अजमल दोना, वसीम दोना, पूर्व चेयरमैन बदरे आलम, डॉ.फहद,इनाम खान, जीशान खान, समीर शेख के अलावा बड़ी संख्या में आसपास के बाजार और गांव के लोग मौजूद थे। मुशायरा में नोमान संजरी ने आये हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
Oct 29 2024, 17:22