आजमगढ़:-नगर बोर्ड के बैठक का सभासदों ने किया बहिष्कार, सभासदों ने ईओ के खिलाफ किया नारबाजी

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मार्टिनगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का बहिष्कार सभासदों द्वारा किया गया गया । इस दौरान आक्रोशित सभासदों ने नगर अधिशासी अधिकारी मार्टीनगंज के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारबाजी किया ।
सोमवार को दो बजे दिन में होने वाली सभासदों की बैठक अधिशासी अधिकारी आशीष राय और नगर पंचायत अध्यक्ष अपूर्वा सिंह के मार्टिनगंज नगर पंचायत सभागार में न पहुंचने से नगर पंचायत के सभागार में बारह वार्डो के उपस्थित 12सभासदों में आक्रोश ब्याप्त हो गया और सभासदों ने निर्धारित समय दो बजे के बाद भी काफी देर तक अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष का इंतजार किये। इसके बाद सभासदों का गुस्सा सातवें आसमान को पार कर गया और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी किया। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हम लोग जो कार्य का प्रस्ताव करते हैं ।उसे कार्य योजना में शामिल नहीं किया जाता है और अपनें मनमानी ढंग से कार्य कराते हैं । कई ऐसे कार्य हैं जो आधे अधूरे हैं और उसको कागज में पूर्ण दिखा कर भुगतान करा लिया गया है। हम लोगों को जनता का जवाब देना पड़ता है। कार्य धरातल पर हुआ ही नहीं है, और कई करोड़ रुपये का भुगतान करा लिया गया है ।अगर हम लोगों की मांगों को नही माना गया तो हम लोग मुख्य मंत्री के यहां जाएंगे। इस अवसर पर रिंकज विश्वकर्मा,चंद्रकेश पांडेय ,परमिला,गुड्डी देवी,मंजू यादव, धर्मेंद्र यादव, गोविंद गौतम, अनीता, अर्चना अखिलेश राजभर आदि सभासद उपस्थित थे।
Oct 28 2024, 21:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.9k