Azamgarh:- अपहरित छात्र को परिजनों की टीम ने बेलइसा से ढूंढ निकाला,पुलिस ने ज्यादा सक्रिय रही परिजनों की टीम
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर के पाण्डे का पुरवा गांव के पास से कोचिंग से वापस आते समय पिकअप सवार बदमाशों ने सातवीं के छात्र का सोमवार शाम अपहरण कर लिया था। स्वजन और ग्रामीणों ने टीम बनाकर उसकी तलाश शुरु किए। मंगलवार को सुबह आजमगढ़ के पास छात्र के चाचा की टीम ने उसे खोज निकाला। वहीं पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रात में ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
आरएस यादव 13 पुत्र अशोक यादव निवासी जगदीशपुर पांडेय का पूरा कोतवाली फूलपुर सोमवार को घर से 4 बजे गांव में ही शशिकान्त यादव की कोचिंग सेन्टर में पढ़ने गया था। एक घण्टे की कोचिंग में शाम 6 बजे घर वापस नही पहुचा। चिंतित घर के सदस्य आरएस की तलाश में घर से कोचिंग फिर दोस्त और गांव के अगल बगल बाजार सभी जगह तलास किये। पिता अशोक यादव ने बच्चे के गुम होने की लिखित तहरीर थाना पर दी जहा मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इधर मा, दादी, परिजन, रिस्तेदार सभी इकठ्ठा हो गए। टीम बनाकर छात्र की तलाश करने लगे । सुबह एक टीम रिजर्ब वाहन से गांव के बाल किशुन चाचा, उमेश, बड़ी मा और दादी आज़मगढ़ की तरफ ढूढने के लिए निकले। बाकी लोग बाइक आदि से निकले। चाचा की टीम जैसे ही आज़मगढ़ बेलईसा मंडी के पास सुबह 5 बजे पहुची तो देखा सामने से आरएस साइकिल लिए पैदल आ रहा था।
बच्चे को देखकर गाड़ी रोककर दौड़ पड़े परिजन, छात्र ने बताई घटना की जानकारी
अंबारी: छात्र की तलाश में निकली चाचा की टीम बेलइसा में उसे देखने के बाद गाड़ी रोक छात्र की तरफ सभी दौड़ पड़े। घर वालो को देख छात्र रो पड़ा। चाचा के पूछने पर आरएस ने बताया कि जब मैं कोचिंग से पढ़कर घर वापस आ रहा था तो एक पिकप गाड़ी पाण्डे पूरा मोड़ पर रुकी। मुझे रोककर फूलपुर का रास्ता पूछने लगे। जैसे ही रुककर मैं बताने लगा तब तक दो लोग पीछे से आकर मेरा मुह दबाकर साइकिल सहित पिकप में पीछे फेंक कर गाड़ी बढ़ा दिए और चढ़कर मेरा मुह दबा दिए। सूर्या ढाबा तक मुझे याद है ।उसके बाद मुझे होश नही रहा और आज़मगढ़ ओवरब्रिज के पास रात लगभग 12 बजे के करीब मुझे होश आया तो देखा मेरा हाथ रस्सी से बधा है । दांत के सहारे रस्सी खोलकर मैं उतरा। गाड़ी में कोई नही था तो मैं साइकिल उतार स्कूल के पास छुप गया। थोड़ा उजाला होने पर आज़मगढ़ लिखा देखा तो मंडी वाले रास्ते पर आगे बढ़ रहा था कि आप लोग मिल गए।
चाचा ने फोन पर 112 को किया सूचित
अंबारी: बच्चे की बात सुनकर बालकिशुन ने 112 पुलिस को सूचित किया। इधर कोतवाली फूलपुर को सूचित किया गया। जहाँ 112 पुलिस मौके पर पहुची। पूरी कहानी जानने के बाद निकट मुशेपुर पुलिस चौकी लायी ।इधर सब इसेक्टर दिनेश त्रिपाठी आरक्षी अरविंद तिवारी के साथ आज़मगढ़ पहुच कर छात्र को लेकर फूलपुर कोतवाली आये। जहा आरएस यादव से पूछताछ कर जानकारी लेकर मेडिकल मुवायना कराया गया। मजिस्टेट के यहाँ बयान के लिए जनपद मुख्यालय ले गए । इधर पिकप वाहन से छात्र के अगवा करने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। हर तरफ इसी बात की चर्चा हो रही कि स्कूल कोचिंग जाने वाले बच्चे कैसे रहेगे सुरक्षित ।इधर इस प्रकार की घटना से थाना पुलिस भी सकते में दिखाई दे रही है।
वर्जन........
इस सम्बंध में थाना प्रभारी फूलपुर शशिचन्द चौधरी से बात करने पर बताया गया कि मजिस्टेट के समक्ष छात्र का बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Oct 28 2024, 19:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.5k