लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिटेन नहीं करने का फैसला किया, जानें क्यों?
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के लिए इन दोनों मैदान के अंदर या बाहर का वक्त अच्छा नहीं चल रहा है. टीम इंडिया में उनके सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वो फेल हुए थे जबकि दूसरे टेस्ट मैच से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. इन सबसे अलग लगातार खबरें आ रही हैं कि आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें रिटेन नहीं करेगी, जिसके वो 3 साल तक कप्तान थे. ये बात अब लगभग तय मानी जा रही है कि राहुल इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे लेकिन उससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फ्रेंचाइजी के फैसले से पहले ही राहुल ने LSG मैनेजमेंट से रिटेंशन को लेकर किसी तरह के कमिटमेंट से इनकार कर दिया था.
राहुल ने नहीं किया रिटेंशन को लेकर वादा
ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया है कि राहुल का LSG से अलग होना अब लगभग तय है. इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ वक्त पहले राहुल की फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात हुई थी, जिसमें रिटेंशन को लेकर चर्चा हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग के दौरान राहुल से पूछा गया कि अगर उन्हें रिटेन करने का फैसला किया जाता है तो क्या वो इसे स्वीकार करेंगे तो स्टार बल्लेबाज ने इस पर किसी भी तरह का वादा नहीं किया. यानि राहुल ने भी संकेत दे दिए थे कि वो फ्रेंचाइजी छोड़ने को तैयार हैं.
राहुल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के डेब्यू सीजन से ही टीम के कप्तान थे. इस दौरान टीम के पहले और दूसरे सीजन में लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन पिछले सीजन में वो ऐसा नहीं कर सकी. हालांकि इस दौरान लगातार राहुल की कप्तानी और खास तौर पर उनकी धीमी बल्लेबाजी आलोचना के केंद्र में रही. पिछले सीजन में ही एक बार टीम की करारी हार के बाद फ्रेंचाइजी मालिक गोयनका ने खुले आम मैदान पर राहुल को जमकर फटकार लगाई थी, जिसके बाद से ही दोनों के अलग होने की अटकलें तेज हो गई थीं. हालांकि, अगस्त में ही गोयनका और राहुल की कोलकाता में एक मीटिंग हुई थी.
कोच-मेंटॉर ने तैयार की रिपोर्ट
इन सबके अलावा बताया जा रहा है कि टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर और नए मेंटॉर जहीर खान ने हाल ही में राहुल के प्रदर्शन की एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण कई मैचों में टीम के प्रदर्शन पर असर को हाईलाइट किया गया था. इस रिपोर्ट के आधार पर ही राहुल को फ्रेंचाइजी से रिलीज करने की बातें सामने आने लगी थीं. पिछले 2 सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए साफ हो गया है कि लखनऊ का पहला रिटेंशन वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन होंगे. रिटेंशन घोषित करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.
Oct 25 2024, 09:48