सरफराज खान की शानदार फॉर्म जारी, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में केएल राहुल को छोड़ा पीछे
सरफराज खान को एक हफ्ते के अंदर चौथी बड़ी खुशखबरी मिली है. 19 अक्टूबर को अपने पहले इंटरनेशनल शतक का जश्न मनाने वाले सरफराज ने 21 अक्टूबर को पिता बनने की खुशी पूरी दुनिया के साथ बांटी. वहीं 22 अक्टूबर 2024 को उन्होंने अपने 27वें बर्थडे का जश्न मनाया. और, अब उन्हें चौथी खुशखबरी मिली है. पुणे में न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को ही सरफराज खान को ये अच्छी खबर मिल चुकी थी, जिसके मुताबिक उन्होंने केएल राहुल को पीछे कर दिया है.
सरफराज पड़े केएल राहुल पर भारी
अब आप सोच रहे होंगे कि सरफराज खान से जुड़ी ये बिग न्यूज है क्या? आखिर कहां और किस मामले में उन्होंने केएल राहुल को पीछे किया? तो इसका जवाब ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग से जुड़ा है. टेस्ट बल्लेबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग में अब तक सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेलने वाले सरफराज, केएल राहुल से आगे हैं. उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
टेस्ट रैंकिंग में सरफराज ने राहुल को कैसे छोड़ा पीछे?
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले तक केएल राहुल की टेस्ट रैंकिंग 49 थी. वहीं सरफराज खान उनसे काफी पीछे 84वें स्थान पर थे. लेकिन, जैसे ही बेंगलुरु में पहला टेस्ट मैच खत्म हुआ, बाजी पलट गई. अब पुणे टेस्ट से पहले 21 स्थान की लंबी छलांग लगाकर सरफराज 53वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. वहीं केएल राहुल 10 स्थान और खिसककर 59वें नंबर पर चले गए हैं.
साफ है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 150 रन की पारी खेलने के बाद सरफराज खान का लोहा ICC ने भी माना है. वहीं केएल राहुल को दोनों पारियों में बड़ी पारी खेलने में मिली नाकामी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. जहां तक टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में दोनों को शामिल करने या दोनों में से किसी एक को खिलाने का सवाल है तो इसका फैसला टीम मैनेजमेंट को करना है.
बाकी भारतीय बल्लेबाजों का क्या है हाल?
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे भारतीय बल्लेबाजों में सबसे बेहतर ICC टेस्ट रैंकिंग यशस्वी जायसवाल की है, जो नंबर 4 की पोजिशन पर बरकरार हैं. वहीं कोहली 7वें से 8वें नंबर पर खिसक गए हैं. ऋषभ पंत की रैंकिंग में भी उछाल है जो नंबर 9 से 6 पर चले गए हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी 2 स्थान खिसककर 13वें से 15वें स्थान पर फिसल गए हैं.
Oct 24 2024, 10:35