/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़: माहुल मेले को लेकर प्रशासन ने किया पीस कमेटी की बैठक Azamgarh
आजमगढ़: माहुल मेले को लेकर प्रशासन ने किया पीस कमेटी की बैठक

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। माहुल नगर के रामलीला मैदान में मंगलवार को थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमे यहां के मेले और मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर शांति और सौहार्द हेतु पूजा समितियों के संचालकों और रामलीला कमेटी के सदस्यों से विस्तार से चर्चा हुई।बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरनपाल सिंह रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरनपाल सिंह कहा कि मेले भरत मिलापऔर मूर्ति विसर्जन में शांति सुरक्षा से खिलवाड़ कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मेले में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा उन्होंने पूजा समिति और रामलीला समितियों से भी अपने वालेंटियर नियुक्त करने और उसकी सूची पुलिस को उपलब्ध कराने की अपील किया।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, एस आई रंजन कुमार साव,भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह,हरिकेश गुप्ता भाजपा माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय,,विजय शंकर पांडेय,महेंद्र मौर्य सहित पूजा और रामलीला समिति के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आजमगढ़: एक महीना पहले बढ़ी 33 फीसद सीटों की प्राचार्य को नहीं जानकारी, प्रवेश के लिए भटक रही छात्राएं

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलसचिव द्वारा विगत 10 सितंबर को स्नातकोत्तर स्तर पर 33 फीसद सीटों में वृद्धि के बाद भी अंबारी महाविद्यालय के प्राचार्य सहित स्टाफ को जानकारी नहीं हो सकी। जिसके चलते काफी संख्या में छात्राओं को दूर के महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ा।

गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व राज्यपाल मध्यप्रदेश स्व रामनरेश यादव के प्रयास से हुआ था। उनकी सोच थी कि क्षेत्र की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े। इसका असर भी हुआ और क्षेत्र में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा। लेकिन महाविद्यालय के प्रचार्य एवं शिक्षकों की लापरवाही क्षेत्र की छात्राओं के लिए भारी पड़ रही है। महाविद्यालय में परास्नातक स्तर पर हिंदी और गृह विज्ञान विषय की सीटें फूल हो गयी थी।

इसके बाद कुल सचिव द्वारा 10 सितंबर को 33 फीसद सीटों में वृद्धि कर दी। एक महीना से अधिक समय बीत जाने के बाद अभी तक प्राचार्य एवं महाविद्यालय के शिक्षकों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी । जिसका नतीजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। फूलपुर-पवई के सपा विधायक रमाकांत यादव ने प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव ने बताया कि क्षेत्र के कई अभिभावक मुझसे बार बार कहते रहे। मैंने सचिव से बात किया। बात करने पर मेरे व्हाट्सएप पर सीटी की वृद्धि का लेटर मिला। जिसमें साफ लिखा गया है कि 10 सितंबर को हिंदी और गृह विज्ञान विषय की सीटों में 33 फीसद की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्राचार्य की लापरवाही है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।

वर्जन

सीट में वृद्धि का पत्र हमें नहीं मिला है। महाविद्यालय में उक्त विषयों में प्रवेश के लिए कोई भी बच्चा नहीं आया है। लोग जनप्रतिनिधियों से ही बात करते हैं।

डॉ जयसिंह, प्राचार्य गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी।

याद किए गए मिसाइल मैन डॉ कलाम, जनता इंटर कालेज में हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के जनता इंटर कालेज अंबारी में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती सादगी के साथ मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि बहुत ही गरीबी से उठकर उन्होंने सर्वोच्च पद ग्रहण किया। उन्होंने गरीबी को कभी सफलताओं पर बाधा नहीं बनने दिया। उन्होंने बचपन से अखबार भी बेचने का काम किया। डॉ कलाम के विचार से आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का प्रेरणा मिलती है। इनकी शुरूआती शिक्षा मदरसे से हुई थी। उन्हें 2002 में भारत का राष्ट्रपति चुने गए।

यही नहीं उन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 1972 में वे भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन से जुड़े थे। इस मौके पर राष्ट्रीय निर्गुट सेवा संघ से राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, डॉ रफीउद्दीन, डॉ उगेश रवि, अंगद सिंह यादव, मो कासिफ, रामचन्द्र राव, अभिषेक कुमार, रामनिवास कुमार, कुसुम, मिथलेश साहनी, दिलीप कुमार, अरुण यादव, राहुल, सुबास, सूर्यबली, शुभम राय आदि रहे।

सूपर्णखा की नाक कटते ही रावण कुल में मची खलबली, लगे जय श्रीराम के जयकारे

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। माहुल नगर में आठ अक्तूबर से चल रही रामलीला के सातवें दिन सोमवार रात सुपर्णखा नक्कटैया और सीताहरण की लीला का जीवंत मंचन किया गया।इस ऐतिहासिक लीला को देखने के लिए पूरा पंडाल खचाखच भरा रहा।

श्रीराम जानकी रामलीला समिति माहुल के मंच पर जब वन में राम लक्ष्मण सीता को देखने के बाद सुपर्णखा भगवान राम पर मोहित हो गई और उनसे प्रणय आग्रह करने लगी।जब वे नहीं माने तो सुपर्णखा ने यह सोचा कि मैं सीता जी का भक्षण कर लू तब ये लोग मानेंगे और वह अपनी मोहिनी रूप को छोड़ कर राक्षसी रूप में आकर जैसे ही सीता जी की तरफ दौड़ी लक्ष्मण ने उसकी नाक को काट दिया।नाक कटते ही वह करुण क्रंदन करते हुए वह खर और दूषण के पास गई।

तब खर ने कहा अच्छा भगिनी ये बता किसने काटा नाकों कान ।जब सुपर्णखा ने बताया कि दो बनवासी ने ये उसकी हालत की है जिसे सुनते ही खर दूषण राम और लक्ष्मण को मारने के लिए आया जहां राम ने इन दोनों का बध कर दिया।

खर दूषण के के मरने के बाद सुपर्णखा लंका में जा कर सारी बातें रावण को बताई।उसके बाद रावण ने छल करके सीता जी का हरण कर लिया।रामलीले की शुरूआत वैश्य समाज के तहसील अध्यक्ष सुजीत जायसवाल आंसू ने किया। इस मौके पर गोपाल चंद अग्रहरी,अखिलेश अग्रहरी,तालुकदार यादव,रमेश आदि रहे।

आजमगढ़::शहर कोतवाली में बीजेपी नेता, पत्नी व बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कोलाबाज बहादुर निवासी दिनेश तिवारी ने शहर कोतवाली में तहरीर दे कर भाजपा नेता बृजेश दुबे उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के माध्यम से दिनेश तिवारी ने आरोप लगाया कि उनकी इकलौती पुत्री का विवाह एक पुजारी के माध्यम से माता प्रसाद दूबे उर्फ विनीत बाबू पुत्र बृजेश कुमार दूबे निवासी-जाफरपुर, थाना-सिधारी के साथ तय कर दी गई।

 लड़के के पिता बृजेश दुबे द्वारा यह झूठ बोला गया कि उनका लड़का उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट पद पर पल्हनी में कार्यरत है। शादी के पूर्व ही गोद भराई व अन्य कार्यक्रम के माध्यम से इन लोगों द्वारा लगभग 18 लाख रुपए दहेज के नाम पर खर्च कराए गए जिसका पूरा रकॉर्ड मौजूद है। धीरे-धीरे जब शादी का समय नजदीक आने वाला था कि परिवार के सदस्यों को आशंका होने पर पड़ताल की गई तो पूरा मामला फर्जी निकला। इस बात को लेकर जब हम लोगों ने लड़की के भविष्य को देखते हुए शादी करने से मना कर दिए और पैसे वापस मांगे तो इनके द्वारा पैसा वापस न करने व रसूख का हवाला और धौंस दिखा कर हमें डराया धमकाया जाने लगा।

 वही इन लोगों द्वारा कहा गया कि ज्यादा बोलोगे तो अपहरण करवा दिया जाएगा। पीड़ित का कहना था कि इस कृत तथा प्रवृत्ति के कारण उसका पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है और घर से बाहर निकलने में भी जान का खतरा है। शहर कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर बृजेश दुबे, उनकी पत्नी सुनीता दुबे व पुत्र माता प्रसाद दुबे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

आजमगढ़ :मां के जयकारे संग प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

कृष्ण मोहन उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। स्थानीय एवं आस पास के क्षेत्रों के पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद विसर्जित की किया गया। विजय दशमी के अवसर पर निजामाबाद, मंझारी के आलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गयी थी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय हो गया था। शनिवार को विजय दशमी में थीं। रविवार को मूर्तियों का विसर्जन नहीं हो सका। सोमवार को दोपहर के बाद से मूर्ति विसर्जन का कार्य शुरू हुआ। जो देर रात तक चलता रहा।

इस दौरान श्रद्धालु डीजे पर थिरकते हुए चल रहे थे। श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर-गुलाल भी उड़ाए। डीजे की धुन पर युवक थिरकते हुए जयकारे लगा रहे थे। विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। निजामाबाद कस्बे, मंझारी बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्राली, मैजिक व पिकअप पर रखकर आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

प्रसिद्ध  प्राचीन शिव मंदिर चितारा पर सम्पन्न हुआ एक दिवसीय विजया दशमी का मेला
एस के यादव

मार्टीनगंज - आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के
चितारा गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर  एक दिवसीय मेला  रविवार को सकुशल सम्पन्न हुआ।दो समुदायों के आबादी के बीच स्थित प्रसिद्ध शिव  पर काफी सुरक्षा व्यवस्था में मेला  रविवार को अपने पुराने स्थान पर सम्पन्न हुआ।


मेले में आस पास के सैकड़ों गावों के हजारों लोगों ने पहुंच कर मेले का आनंद लिया साथ ही साथ अपने निकटतम और चिरपरिचितों से मिल कर हाल जाना। मेले में  झूला,  चरखी, ब्रेक डांस, कार्टून झूला आदि का छोटे छोटे बच्चों तथा महिलाओं ने आनंद उठाया तो वही बच्चों, महिलाओं तथा नवयुवकों ने चाट, चाऊमीन, बर्गर तथा पानी पूरी का स्वाद चखा।

मिठाई, फल फूल, अंडा, जनरल स्टोर, सब्जी, पान मसाला, आइसक्रीम लकड़ी की दुकानें तथा  निजामाबाद की तर्ज पर बने हुए मिट्टी के बर्तन मिट्टी के खिलौने प्लास्टिक के खिलौने प्लास्टिक के बर्तन, लाई चूड़ा, चना चाट, गट्टा, जलेबी तथा चोटहिया जलेबी की भीनी भीनी खुशबू मेलार्थियों को मदमस्त कर रही थी। तो वहीं ध्वनि बिस्तारक यंत्रों के माध्यम से केले की भारी बिक्री की जा रही थी। बच्चों द्वारा गुब्बारे बांसुरी तथा खिलौनों की भारी खरीद की जा रही थी एवम महिलाओं द्वारा दऊरी, सूप तथा अन्य रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की खरीद की जा रही थी ।   

मेले की सुरक्षा ब्यवस्था को बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष  निरीक्षक अखिलेश  कुमार  के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मार्टिनगंज  रुपेश सिंह  एसआई , हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल , तथा होमगार्ड के जवान मेले में जगह जगह गस्त करते दिखे। मेले में शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थाई पुलिस बूथ का  निर्माण किया गया था ।मेला समिति के अध्यक्ष  विनोद कुमार यादव तथा वालंटियर भी जगह-जगह निगरानी करते दिखाई दिए।

मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद थी।
आजमगढ़ : होमगार्ड की हृदय गति रुकने से मौत ,परिजनों में कोहराम

मीना यादव

पवई (आजमगढ़) । फूलपुर के खंजहापुर गांव निवासी होम गार्ड की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

फूलपुर कोतवाली के खानजहापुर गांव निवासी राम‌अजोर 58वर्ष पुत्र सोन‌इ बुधवार को रात्रि डीयूटी करके सुबह पांच बजे घर आया। चाय पीकर सो गया । जब गुरुवार को 10 बजे होमगार्ड नही उठा तो परिवार के लोगों ने 10बजे दिन में जब उठा रहे थे।तो उनकी सांसें रुक गई थी। होमगार्ड को लोग डाक्टर के पास ले गए । तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मृतक के तीन पुत्र हैं। हिमांशु,हंशु, हिमाचल और पत्नी शिवराती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। होमगार्ड फूलपुर कोतवाली में ड्यूटी करता था । अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी का कहना है कि होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

आजमगढ़ : नौ कन्याओं का पूजन अर्चन कर कराया मिष्ठान्न भोजन ,लिया आशीर्वाद

मीना यादव

पवई (आजमगढ़) फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में शरदीय नवरात्रि के अंतिम दिन हवन और नवमी के अवसर श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा के रूप में कन्याओं का पूजन के साथ मिष्ठान्न भोजन कराया गया । श्रद्धालुओं भक्तों ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । वही तहसील क्षेत्र में जगह जगह राम नवमी पर राम चरित्र मानस की शुरुआत किया गया ।

बुधवार को फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर ,माहुल नगर के अलावा अम्बारी , पवई ,गोधना ,मैगना ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर , फुलवरिया ,हब्बीगंज ,पलिया ,बिलारमऊ सहित आदि गांवो में शारदीय नवरात्रि पर 9 दिन के व्रती महिलाओं और पुरूषों मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन और पूजन किया गया , इसके बाद 9 कन्याओं की पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन कराकर आशीर्वाद लिया । अम्बारी के निर्मल आश्रम पर दुर्वासा देवज्ञ मण्डल मुन्ना बाबा के द्वारा नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओ का बिधिवत पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन विधिवत कराया ,एवं कन्याओ का पद पखार कर आशीर्वाद लिया । वही माहुल नगर के शिवजी चौक पर नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी सुजीत जायसवाल आँशु ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । मंदिरों और घरों में मां शेरावाली एवं जय श्री राम के जयकारे से परिसर गूँज उठा ।

किशोरी को बहला-फुसला कर भगाने वाले आरोपी अभियुक्त को दीदारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

,एस के यादव

मार्टीनगंज- आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो मोड़ से दीदारगंज पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहे गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया ।

13 जुलाई को वादी द्वारा थाना दीदारगंज पर लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षी रबी सेठ पुत्र मुन्ना सेठ ग्राम गोठांव थाना बरदह द्वारा वादी की पुत्री को दिनांक 10 जुलाई की रात में सोते समय किसी वक्त बहला फुसलाकर भगा ले गया । पीड़ित पिता की तहरीर पर दीदारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।

गुरुवार को दीदारगंज की पुलिस ने भादों मोड़ से रबी सेठ पुत्र मुन्ना सेठ ग्राम गोठांव थाना बरदह को गिरफ्तार कर लिया । वांछित अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था । दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि किशोरी को भगाने वाला अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त को जिला कारागार भेज दिया गया है ।