यूपी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती: 28 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें योग्यता और उम्र सीमा"
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होगी. कैंडिडेट UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 27 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए केवल पीईटी 2023 परीक्षा पास करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं.
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए केवल महिला कैंडिडेट ही आवेदन कर सकती हैं. अप्लाई करने के लिए पीईटी 2023 परीक्षा पास होना अनिवार्य हैं. वहीं आवेदन करने के बाद कैंडिडेट 4 दिसंबर 2024 तक अपने फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि किस उम्र तक की महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं और चयन कैसे किया जाएगा.
आवेदन की योग्यता
महिला स्वास्थ कार्यकर्ता पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य हैं. वहीं अभ्यर्थी के पास एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. साथ ही यूपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए.
कितनी होनी चाहिए उम्र?
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी.
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
इस वैकेंसी के लिए सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 25 रुपए आवेदन फीस देना होगा. फीस आनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग ने 14 अक्टूबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है.
कैसे होगा सिलेक्शन?
महिला स्वास्थ कार्यकर्ता पदों पर आवेदकों चयन मुख्य परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. आयोग ने अभी एग्जाम डेट नहीं घोषित की है. परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी सफल आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
Oct 15 2024, 11:42