/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz ब्लॉक प्रमुख ने स्मृति द्वार का किया उद्घाटन Gorakhpur
ब्लॉक प्रमुख ने स्मृति द्वार का किया उद्घाटन

गोरखपुर I गोला कौड़ीराम मार्ग स्थित जानीपुर से लाहीडाड़ी संपर्क मार्ग मोड़ पर स्व. रंग लाल यादव की स्मृति में जयश्रीकृष्ण द्वार का भव्य उद्‌घाटन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवाजी चन्द प्रमुख तथा विशिष्ट अतिथि दिनकर चन्द, आयोजक मनोज कुमार यादव प्रधान रहे। ब्लॉक प्रमुख शिवाजी चंद द्वारा द्वार का पूजन अर्चना तथा फीता काटकर विधिविधान से लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधान मनोज ने अपने पूज्य पिता की स्मृति में इस द्वार का निर्माण कराया है। लोगों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

आगे कहा कि भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है। सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधान जानीपुर रामानंद यादव, राजन सिंह, गुड्डू सिंह, प्रधुम्न सिंह, रविन्द्र तिवारी, अशोक तिवारी, योगेश मणि, योगेश चन्द उर्फ पप्पू, अखिलेश्वर चन्द उर्फ़ मुन्ना, रविन्द्र यादव, छन्नेलाल प्रधान, बाबूराम मौर्य, संजय यादव, उमेश तिवारी, शिवराम तिवारी, रविंद्र तिवारी, प्रदीप गौड़, अरविन्द श्रीवास्तव, अनिल यादव, प्रकाश यादव, बबलू, राजेश मौर्या, रामचंद्र तिवारी, मनदीप प्रसाद, रामरक्षा, जबीउल्ला खान, संतोष यादव, प्रमोद जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

पीआरकेएस की हुई बैठक में चुनावी प्रक्रिया में जोरशोर से लग जाने का लिया गया संकल्प

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी (पीआरकेएस) की बैठक केन्द्रीय कार्यालय अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन संघ के महामंत्री विनोद राय ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सारे लोग मिलजुल कर गोपनीयता के साथ मतदान करें। जिसमें सभी लोग मिलकर महामंत्री विनोद राय के नेतृत्व में प्रचार व प्रसार करने में सहायता प्रदान करें। बैठक में तय किया गया है कि समय रहते हुए अभी से चुनावी प्रक्रिया में लग जायें। बैठक में पीआरकेएस के समस्त सदस्यों संकल्प लिया कि कर्मचारी हित में कार्य करते हुए पीआरकेएस को जीत दिलाने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया गया।

बैठक में संयुक्त महामंत्री एके सिंह, आरके भट्ट, संगठन मंत्री डीके तिवारी, देवेन्द्र प्रताप यादव, कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, सहायक मंत्री रामकृपाल शर्मा, केन्द्रीय सदस्य अनवर अली, मंडल अध्यक्ष बीपी मिश्रा, मंत्री एससी अवस्थी, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह, दीपक चौधरी, जयप्रकाश सिंह, कुलदीप मणि, राजू सिंह, हेमंत कुमार, अभिषेक गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, नवीन मिश्रा, शमशाद अहमद, फिरोजुल हक, देवेश सिंह आदि लोग मौजूद थे।

कृषकों के लिए बहु उपयोगी सिद्ध होगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन : एडीएम वित्त

गोरखपुर। एनेक्सी भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा), गोरखपुर के नेतृत्व में जनपद में मौसम संबंधी पूर्व सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन एवं ऑटोमेटिक रैन गेज के क्रियान्वयन तथा भौतिक सत्यापन हेतु बैठक आहूत की गई है।

उक्त बैठक में भारत मौसम विभाग, भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री प्रदीप पटेल, मौसम वैज्ञानिक ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण मय जानकारी उपलब्ध कराई।

उसके पश्चात आज से 18 अक्टूबर के मध्य जनपद में स्थापित किए गए समस्त 16 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन एवं 87 ऑटोमेटिक रेन गेज का भौतिक सत्यापन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थापित उपकरणों की जांच हेतु क्षेत्र भ्रमण किया।

बैठक का संचालन करते हुए आपदा विशेषज्ञ ने शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रारूप के संबंध में समस्त को अवगत कराया।

उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु तहसील स्तर से नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल तथा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 53 सहायक अभियंता व अवर अभियंता तैनात किए गए हैं।

सायं काल प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 10 स्थलों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया।

एम.एम.एम.यू.टी. में हुआ भारतीय ज्ञान परंपरा पर एकदिवसीय विमर्श

गोरखपुर। भारत को विश्व गुरु बनाने में प्रत्येक देशवासियों के सहयोग और समर्पण की आवश्यकता: बी. आर. शंकरानन्द (अखिल भारतीय संगठन मंत्री) मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर तथा भारतीय शिक्षण मंडल - युवा आयाम, गोरक्ष प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में प्रांत स्तरीय शोधार्थी सम्मेलन/ विविभा प्रमाण पत्र वितरण समारोह सहित 'भारतीय ज्ञान परंपरा का विकसित भारत में योगदान' विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन उपस्थित रहीं।जबकि राष्ट्रीय संगोष्ठी के सारस्वत वक्ता के रूप में भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मा. बी. आर. शंकरानन्द उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरक्ष प्रांत के सह प्रचारक सुरजीत की उपस्थिति रही। संगोष्ठी की अध्यक्षता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया ।

साइबर ठगो ने छात्रा को किया डिजिटल अरेस्ट मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा को डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने ठगी का शिकार बना लिया। नागालैंड के दीमापुर जिले की रहने वाली इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने तहरीर देकर मुकदमा कैंट थाने में पंजीकृत कराया है। छात्रा के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया दूसरी तरफ से बात करने वाले ने कहा कि एसबीआई से बोल रहा हूं आपने 1 लाख का कर्ज लिया है जमा ना करने पर आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थोड़ी देर में दूसरे नंबर से वीडियो कॉल आया रिसीव करने पर वर्दी में कुर्सी पर बैठे व्यक्ति ने बताया कि हैदराबाद पुलिस से बोल रहा हूं आप यहां आकर अपनी जमानत करा लीजिए छात्रा ने आने में असमर्थता जताने पर अपराधियों ने जमानत कराने के नाम पर 38000 रुपए अपने खाते जमा करवा लिया, फिर दूसरे नंबर से वीडियो कॉल करके डरा धमका कर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिया और 1 लाख रुपए की मांग करके ब्लैकमेल करने लगे और बात ना मानने पर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं।

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कैंट थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील किया कि इस तरह के साइबर फ्रॉड़ों से सावधान रहें और किसी के बहकावे में ना आए अगर कोई भी पुलिस वाला वीडियो कॉल या फोन से संपर्क करता है तो इसकी सूचना 112 नंबर पर आप दे सकते हैं।

बाइक सवार युवकों में विवाद के बाद भंडारे के दौरान चली लाठियां, जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के उसवां बाबू गांव में दो पक्षों के बाइक सवार युवकों के बीच मामूली कहासुनी और मारपीट की घटना ने संगठित अपराध का रूप ले लिया और लाठियां चल गईं। घटना में लगभग आधा दर्जन लोगों के आंशिक रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर घायलों के प्राथमिक इलाज के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव में शारदीय नवरात्र के दौरान मूर्ति स्थापना की गई थी। मूर्ति का विसर्जन शनिवार को देर शाम शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कर दिया गया था। अगले दिन रविवार को आयोजकों के द्वारा सामुहिक भंडारे का आयोजन किया गया था। बताया गया कि रविवार की शाम गांव के निवासी दोनों पक्षों के बाइक सवार युवक गांव के स्कूल की ओर जा रहे थे इस दौरान अनियंत्रित बाइक से ठोकर लगने के आरोप में बाइक सवार युवकों के बीच पहले कहासुनी के बाद विवाद और मारपीट हुई। जिसके बाद युवक से मारपीट की सूचना मिलते ही उग्र हो कर एक पक्ष के लोग भंडारे के दौरान लाठी डंडे के साथ हमलावर हो गए। घटना का लाइव वीडियो भी बना लिया गया है जो कि वायरल हो चुका है।

विडियो में एक पक्ष के लोग लाठी डंडे के साथ संगठित होकर हमलावर नजर आ रहे हैं। जिन्हें भीम आर्मी से जुड़ा बताया गया। वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भंडारे के आयोजन में गांव की दलित बस्ती के युवक शामिल नहीं हुए थे। मारपीट की घटना की वजह बीते अप्रैल माह में आंबेडकर जयंती के मौके पर दलित बस्ती के युवकों द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान हुई पुरानी रंजिश बताई गई है। घटना में दोनों पक्षों के द्वारा नामजद तहरीरें दी गई हैं।थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों का इलाज और मेडिकल जांच कराई गई है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पैग़ंबरे इस्लाम पूरी दुनिया के रहनुमा व सरदार : मुफ्ती अख़्तर

गोरखपुर। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाज़ार में महाना दीनी महफ़िल हुई। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से आगाज़ हुआ। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान बयान की गई।

मुख्य वक्ता मुफ्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम पूरी दुनिया के रहनुमा व सरदार हैं। आपने समाज से हर तरह की कुरीतियों और अशांति को दूर किया। आप रहमतुल्लिल आलमीन (समस्त दुनिया के लिए रहमत) हैं। आपका पवित्र चरित्र गुण दरअसल सहिष्णुता की सरिता है जिसमें सौहार्द का सतत प्रवाह है। आपका व्यक्तित्व सत्य और सद्भावना का संस्कार है तो कृतित्व इस संस्कार के व्यवहार की विमलता का विस्तार। आप चूंकि तौहीद व धार्मिक सहिष्णुता के पक्षधर हैं, लिहाजा किसी भी किस्म के फसाद को, जो सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर देता है, नापसंद फरमाते हैं। आप शांति और चैन के हिमायती हैं और मानते हैं कि समाज की खुशहाली की इमारत बंधुत्व की बुनियाद पर ही निर्मित हो सकती है। अल्लाह फसाद करने वालों से मुहब्बत नहीं करता। अल्लाह एहसान करने वालों यानी सौहार्द बढ़ाने वालों से मुहब्बत करता है।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में शांति, तरक्की व भाईचारगी की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। महफ़िल में हाफिज रहमत अली निजामी, हाजी बदरूल हसन, मुख्तार अशरफी, हाजी सलीम, रूशान, मो. इरफान, मो. अरीब, मो. आयान, मो. आसिफ, कारी मोहम्मद अनस क़ादरी आदि मौजूद रहे।

लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना जरूरी : मुफ्तिया गाजिया

गोरखपुर। रविवार को मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में बारहवीं महाना महफ़िल सजी। इस्लामी बहनों का सम्मान हुआ। तोहफ़ों से नवाजा गया। अध्यक्षता ज्या वारसी ने की।

मुख्य वक्ता मुफ्तिया गाजिया ख़ानम ख़ानम अमजदी ने कहा कि इस्लाम नैतिक विकास, न्याय, समानता, कल्याण और संतुलन को बढ़ावा देता है इसमें स्वस्थ परिवार बनाने की क्षमता है जो समाज के अस्तित्व के लिए बुनियादी शर्त है। इस्लामी शरीअत महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा करती है यह उनके अधिकारों को स्थापित करती है उनके लिए उनकी व्यापक स्वतंत्रता सुनिश्चित करती है।

उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म लड़कियों को शिक्षा हासिल करने का अधिकार देता है। बेहतर शिक्षा की वजह से ही आज इस्लामी बहनें विभिन्न ओहदों पर कार्यरत हैं। इस्लामी बहनें समाज के विकास के लिए भी योगदान दे रही हैं। इस्लामी बहनें बेहतर शिक्षा से जुड़ सकें व समय के साथ समाजिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकें, इसके लिए पहल की जा रही है। शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है। कोई समाज तब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक कि वह शिक्षा हासिल नहीं करेगा। शिक्षा के साथ संस्कार भी हासिल करना जरूरी है। संस्कार के बिना शिक्षा व्यर्थ है। इस्लामी बहनों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस्लाम ने सबसे पहले महिलाओं को अधिकार दिए हैं। इस्लाम में महिलाओं के स्वाभिमान की सुरक्षा सर्वोपरि है।

संचालन करते हुए शिफा खातून ने कहा कि औलिया किराम की ज़िदंगी हमारे लिए आइडियल है। उस पर अमल करके अल्लाह और पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की नज़दीक हासिल की जा सकती है। हज़रत शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमा ने इस्लाम धर्म को फैलाया, प्रचार-प्रसार किया। पूरी ज़िदंगी पैग़ंबरे इस्लाम की पाकीज़ा सुन्नतों पर अमल कर अल्लाह की नजदीकी हासिल की।

कुरआन-ए-पाक की तिलावत फिजा ने की। हम्द, नात व मनकबत नूर, अनाया फातिमा, सानिया, खुशी, आयशा, कनीज़ फातिमा, सना, अदीबा, गुलफिशा ने पेश की। हदीस-ए-पाक शिफा नूर, सना, फाइजा व आयशा ने पेश किया। अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में खुशहाली, तरक्की व अमन की दुआ मांगी गई। महफ़िल में आलिमा कहकशां फ़िरदौस, अलफिया, तस्मी, फलक, नूर फातिमा, नूर अक्शा, नूर अज्का, गुल अफ्शा, सादिया, शाज़िया, आलिया,, मरियम, अलविया, खुशी नूर, सना खान, जैनब, फिजा, मुस्कान, तमन्ना, तैबा नूर, साईबा फातिमा, नूरजहां शरीफी, जिक्रा शेख़, आस्मां खातून, किताबुन निसा आदि मौजूद रहीं।

----------------

जयकारे लगाते नाचते-गाते धूमधाम से हुआ मूर्तियों का विसर्जन

खजनी गोरखपुर। शारदीय नवरात्र पर्व पर स्थापित मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन शनिवार को देर शाम को प्रारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते और नाचते गाते हुए धूमधाम से प्रतिमाओं को विसर्जित किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा।

खजनी कस्बे और आसपास के गांवों, कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत, बढ़नी, हरनहीं, महदेवां बाजार, सिकरीगंज, बेलघाट, खजुरी बाजार, भैंसा बाजार सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को धूमधाम से किया गया। वहीं दूसरी ओर कुछ मूर्तियों का विसर्जन सोमवार को किए जाने की सूचना दी गई। शनिवार को दशहरे के अवसर पर चौराहों पर मेला लगा रहा। बड़ी संख्या में प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को एवं शेष बची प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार और सोमवार को किए जाने की जानकारी दी गई है।

दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान उत्साह से लबरेज नाचते गाते युवाओं ने अबीर गुलाल उडाते हुए माँ दुर्गा के गगनभेदी जयकारे लगाए। इस वर्ष प्रशासन की सख्ती के कारण डीजे का शोर अपेक्षाकृत कम रहा। ध्वनि प्रदुषण रोकने के लिए प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार स्थानीय प्रशासन के द्वारा मूर्तियों के विसर्जन के दौरान डीजे वालों को सिर्फ दो साउंड बॉक्स रख कर बजाने की अनुमति दी गई थी। किंतु उसका अनुपालन नहीं हो सका, पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से शासनादेशों का अनुपालन कराने में लगा रहा। हालांकि प्रशासन से नजरें बचाकर कुछ आयोजक आदेश का उलंघन करते पाए गए।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मां दुर्गा की मूर्तियां स्थापित की गई थीं। जिनमें बहुत सी मूर्तियां कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत और बढ़नी क्षेत्र में तथा आसपास के कस्बों और गांवों में भी स्थापित की गई थीं। ज्यादातर मूर्तियों का विसर्जन आमी नदी छताईं, जरलहीं, ढढ़ौना, सिकरीगंज कुआनों नदी तथा बेलघाट क्षेत्र में कुआंनों तथा घाघरा नदी में किया गया। विसर्जन का दौर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान प्रशासनिक मुस्तैदी से युवाओं के बीच छिटपुट घटनाओं को छोड़कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही।

थानाध्यक्ष ने टीम के साथ रामलीला, मेला स्थल का निरीक्षण किया

खजनी गोरखपुर। थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के महुआडाबर गांव में विगत 70 वर्षों से ग्राम वासियों के सामुहिक सहयोग से होने वाले रामलीला के आयोजन में इस वर्ष दो पक्षों के लोगों ने एक ही तिथि पर रामलीला के आयोजन की अनुमति मांगी थी।

किंतु उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह के द्वारा वर्षों से आयोजन कराने वाले सिर्फ एक पक्ष के रविंद्र यादव को अनुमति दी गई, किंतु गांव में रामलीला आयोजन की नई परंपरा के लिए दूसरे पक्ष के महानंद यादव को अनुमति नहीं दी गई। जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद की आशंका को देखते हुए थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने रामलीला आयोजन और मेला स्थल का पुलिस टीम के साथ सघन निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने आयोजकों रविन्द्र यादव और समिति के लोगों से मिल जुलकर सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की नसीहत देते हुए उन्हें किसी भी प्रकार के विवाद अथवा शांति भंग की स्थिति में सख्ती से पेश आने की चेतावनी दी। दूसरी ओर बताया गया कि थाना क्षेत्र में स्थापित दर्जनों दुर्गा मूर्तियों का शनिवार को विसर्जन किया गया, जबकि 73 मूर्तियों का विसर्जन रविवार को तथा शेष बची मूर्तियों का विसर्जन सोमवार को किया जाएगा।