उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ी, रिलायंस अस्पताल में भर्ती हुए शिवसेना प्रमुख
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें सुबह 8 बजे रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उद्धव ठाकरे के हार्ट में ब्लॉकेज की जांच की जा रही है. साथ ही संभावना है कि शिवसेना प्रमुख की एंजियोग्राफी हो सकती है.
उद्धव ठाकरे की इससे पहले साल 2012 में 16 जुलाई को एंजियोप्लास्टि हुई थी. उन्हें सीने में दर्द की वजह से लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और तीनों आर्टरी में मौजूद ब्लॉकेज को हटाया गया. 2012 में एंजियोप्लास्टि होने के बाद एक बार फिर उन्हें हार्ट में दर्द की शिकायत हुई थी, इसी के चलते साल 2016 में उनकी लीलावती अस्पताल में एंजियोग्राफी हुई थी.
चुनाव की तैयारी तेज
महाराष्ट्र में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में नवंबर में चुनाव होंगे. इसी के चलते सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. उद्धव ठाकरे, शरद पवार की एनसीपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियां महाराष्ट्र में गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन का नाम महा आघाड़ी है. महा आघाड़ी गठबंधन इस समय सीएम फेस को लेकर मंथन कर रहा है. साथ ही पार्टी में सीट शेयरिंग को लेकर भी विचार किया जा रहा है.
सीएम फेस को लेकर मंथन
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम फेस को लेकर बातचीत की थी. उद्धव ठाकरे से जब गठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, पहले महायुति को उसके सीएम फेस का ऐलान करने दीजिए उसी के बाद हम अपने सीएम चेहरे का नाम भी आपके सामने रख देंगे. साथ ही शरद पवार से जब यह ही सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी उद्धव ठाकरे की बात को ही दोहराया था.
बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर क्या कहा?
राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने 12 अक्टूबर को राज्य में एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर भी शिंदे सरकार पर निशाना साधा था. उद्धव ठाकरे ने कहा था, चाहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो या फिर राज्य में हुए रेप के आरोपी अक्षय शिंदे का एनकाउंटर हो, शिंदे सरकार के हर काम पर संदेह उठाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, शिंदे सरकार की नजर अपराधियों पर नहीं हमारी गतिविधियों पर है.
Oct 14 2024, 17:04