टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन पर दबाव
महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अब पाकिस्तान भरोसे है. उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत चाहिए, मगर ज्यादा बड़ी नहीं. क्योंकि, वैसा होने पर भी भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ेंगी. वैसे इस मुश्किल में टीम इंडिया को डाला किसने? जवाब है SRH. आप कहेंगे कि काव्या मारन की IPL टीम का भला इसमें क्या रोल? दरअसल, हम IPL फ्रेंचाइजी SRH की बात नहीं बल्कि उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं, जिनके नाम अंग्रेजी के इन तीन लेटर से शुरू होते हैं.
SRH बनी टीम इंडिया के लिए मुसीबत
SRH यानी स्मृति, ऋचा और हरमनप्रीत. देखा जाए तो ये तीनों खिलाड़ी अपने आप में मैच विनर हैं. लेकिन, फिलहाल ये तीनों ही महिला T20 वर्ल्ड कप में उपजे संकट की बड़ी वजह हैं. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आइए वो भी आपको बता दें. मुश्किलों से भरे मौजूदा हालात के पीछे है इन तीनों खिलाड़ियों का परफॉर्मेन्स. एक मैच छोड़ दें तो स्मृति मंधाना बाकी मैचों में गुम सी दिखती हैं. ऋचा घोष भी विकेट के पीछे और आगे अपनी पूरी छाप छोड़ने में नाकाम रही हैं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत के एफर्ट में भी भारी कमी देखने को मिली है.
S फॉर स्मृति के बल्ले को लगा जंग!
स्मृति मंधाना का बल्ला महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ चला. उस मैच में उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 5 बाउंड्री शामिल रही. लेकिन, उसके अलावा बाकी 3 मैचों में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने इतने कम रन बनाए कि सबके मिलाकर भी श्रीलंका के खिलाफ बनाए 50 रनों के आधे यानी 25 रन ही रहते हैं. इतना ही नहीं इन तीनों मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 बाउंड्री लगाई. जो कि श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले से निकली कुल बाउंड्री से 3 कम हैं.
R फॉर ऋचा का अंदाज दिखा गुम
विकेटकीपर ऋचा घोष की इमेज विस्फोटक बल्लेबाज की है. लेकिन, महिला T20 वर्ल्ड कप में उनका यही इमेज नहीं दिखा, बाकी सब देखने को मिला. ऋचा घोष से अब तक खेले 4 मैचों में 20 रन भी नहीं बने हैं. इन 4 में से 3 मैचों में वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विकेट के पीछे उनसे हुई बार-बार चूक ने भी टीम इंडिया को संकट की ओर धकेलने में अपना पूरा रोल निभाया है.
H फॉर हरमन का अर्धशतक अपशकुन!
ये बात एक बार फिर से साफ हो गई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में जमाया हरमनप्रीत का अर्धशतक टीम इंडिया को कभी रास नहीं आता. हरमनप्रीत अब तक 5 बार T20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगा चुकी हैं और सभी में भारतीय टीम को हार मिली है. शारजाह का मैच इसका लेटेस्ट उदाहरण बना, जिसके चलते टीम इंडिया को अब पाकिस्तान का सहारा है.
Oct 14 2024, 15:03