/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz प्रसिद्ध  प्राचीन शिव मंदिर चितारा पर सम्पन्न हुआ एक दिवसीय विजया दशमी का मेला Azamgarh
प्रसिद्ध  प्राचीन शिव मंदिर चितारा पर सम्पन्न हुआ एक दिवसीय विजया दशमी का मेला
एस के यादव

मार्टीनगंज - आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के
चितारा गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर  एक दिवसीय मेला  रविवार को सकुशल सम्पन्न हुआ।दो समुदायों के आबादी के बीच स्थित प्रसिद्ध शिव  पर काफी सुरक्षा व्यवस्था में मेला  रविवार को अपने पुराने स्थान पर सम्पन्न हुआ।


मेले में आस पास के सैकड़ों गावों के हजारों लोगों ने पहुंच कर मेले का आनंद लिया साथ ही साथ अपने निकटतम और चिरपरिचितों से मिल कर हाल जाना। मेले में  झूला,  चरखी, ब्रेक डांस, कार्टून झूला आदि का छोटे छोटे बच्चों तथा महिलाओं ने आनंद उठाया तो वही बच्चों, महिलाओं तथा नवयुवकों ने चाट, चाऊमीन, बर्गर तथा पानी पूरी का स्वाद चखा।

मिठाई, फल फूल, अंडा, जनरल स्टोर, सब्जी, पान मसाला, आइसक्रीम लकड़ी की दुकानें तथा  निजामाबाद की तर्ज पर बने हुए मिट्टी के बर्तन मिट्टी के खिलौने प्लास्टिक के खिलौने प्लास्टिक के बर्तन, लाई चूड़ा, चना चाट, गट्टा, जलेबी तथा चोटहिया जलेबी की भीनी भीनी खुशबू मेलार्थियों को मदमस्त कर रही थी। तो वहीं ध्वनि बिस्तारक यंत्रों के माध्यम से केले की भारी बिक्री की जा रही थी। बच्चों द्वारा गुब्बारे बांसुरी तथा खिलौनों की भारी खरीद की जा रही थी एवम महिलाओं द्वारा दऊरी, सूप तथा अन्य रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की खरीद की जा रही थी ।   

मेले की सुरक्षा ब्यवस्था को बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष  निरीक्षक अखिलेश  कुमार  के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मार्टिनगंज  रुपेश सिंह  एसआई , हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल , तथा होमगार्ड के जवान मेले में जगह जगह गस्त करते दिखे। मेले में शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थाई पुलिस बूथ का  निर्माण किया गया था ।मेला समिति के अध्यक्ष  विनोद कुमार यादव तथा वालंटियर भी जगह-जगह निगरानी करते दिखाई दिए।

मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद थी।
आजमगढ़ : होमगार्ड की हृदय गति रुकने से मौत ,परिजनों में कोहराम

मीना यादव

पवई (आजमगढ़) । फूलपुर के खंजहापुर गांव निवासी होम गार्ड की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

फूलपुर कोतवाली के खानजहापुर गांव निवासी राम‌अजोर 58वर्ष पुत्र सोन‌इ बुधवार को रात्रि डीयूटी करके सुबह पांच बजे घर आया। चाय पीकर सो गया । जब गुरुवार को 10 बजे होमगार्ड नही उठा तो परिवार के लोगों ने 10बजे दिन में जब उठा रहे थे।तो उनकी सांसें रुक गई थी। होमगार्ड को लोग डाक्टर के पास ले गए । तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मृतक के तीन पुत्र हैं। हिमांशु,हंशु, हिमाचल और पत्नी शिवराती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। होमगार्ड फूलपुर कोतवाली में ड्यूटी करता था । अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी का कहना है कि होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

आजमगढ़ : नौ कन्याओं का पूजन अर्चन कर कराया मिष्ठान्न भोजन ,लिया आशीर्वाद

मीना यादव

पवई (आजमगढ़) फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में शरदीय नवरात्रि के अंतिम दिन हवन और नवमी के अवसर श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा के रूप में कन्याओं का पूजन के साथ मिष्ठान्न भोजन कराया गया । श्रद्धालुओं भक्तों ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । वही तहसील क्षेत्र में जगह जगह राम नवमी पर राम चरित्र मानस की शुरुआत किया गया ।

बुधवार को फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर ,माहुल नगर के अलावा अम्बारी , पवई ,गोधना ,मैगना ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर , फुलवरिया ,हब्बीगंज ,पलिया ,बिलारमऊ सहित आदि गांवो में शारदीय नवरात्रि पर 9 दिन के व्रती महिलाओं और पुरूषों मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन और पूजन किया गया , इसके बाद 9 कन्याओं की पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन कराकर आशीर्वाद लिया । अम्बारी के निर्मल आश्रम पर दुर्वासा देवज्ञ मण्डल मुन्ना बाबा के द्वारा नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओ का बिधिवत पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन विधिवत कराया ,एवं कन्याओ का पद पखार कर आशीर्वाद लिया । वही माहुल नगर के शिवजी चौक पर नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी सुजीत जायसवाल आँशु ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । मंदिरों और घरों में मां शेरावाली एवं जय श्री राम के जयकारे से परिसर गूँज उठा ।

किशोरी को बहला-फुसला कर भगाने वाले आरोपी अभियुक्त को दीदारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

,एस के यादव

मार्टीनगंज- आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो मोड़ से दीदारगंज पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहे गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया ।

13 जुलाई को वादी द्वारा थाना दीदारगंज पर लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षी रबी सेठ पुत्र मुन्ना सेठ ग्राम गोठांव थाना बरदह द्वारा वादी की पुत्री को दिनांक 10 जुलाई की रात में सोते समय किसी वक्त बहला फुसलाकर भगा ले गया । पीड़ित पिता की तहरीर पर दीदारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।

गुरुवार को दीदारगंज की पुलिस ने भादों मोड़ से रबी सेठ पुत्र मुन्ना सेठ ग्राम गोठांव थाना बरदह को गिरफ्तार कर लिया । वांछित अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था । दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि किशोरी को भगाने वाला अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त को जिला कारागार भेज दिया गया है ।

आजमगढ़::राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आर्यमगढ़ के धर्म जागरण विभाग द्वारा आयोजित कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आजमगढ़ द्वारा कन्या पूजन बुधवार को नगर के बड़ा गणेश मंदिर के प्रांगण में नवरात्री के सप्तमी तिथि को सामूहिक रूप से 1008 कन्यायों के पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश जी की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रान्त प्रचारक रमेश जी द्वारा नौदुर्गा स्वरूपा नौ कन्यायों का विधिवत पूजन करते हुए किया गया।

कन्या पूजन में जिले भर से आयी कन्याओं के पाँव धुले कर पैर रंग कर उनका पूजन करते हुए प्रसाद ग्रहण कराया गया।

आरएसएस के जिला कार्यवाह अरुण पाल ने बताया की नवरात्री के अवसर पर बेटियों को माँ दुर्गा का स्वरूप मानकर पूजन किया जाता है इसी क्रम में धर्म जागरण विभाग आर्यमगढ़ द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित कर समाज में सामाजिक समरसता का सन्देश दिया जा रहा है।

धर्म जागरण के विभाग संयोजक ओमप्रकाश पाण्डेय ने कहा की कन्या पूजन के माध्यम से समाज को यह बताना आवश्यक है की नारी, अबला नहीं सबला है और सनातन संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

आयोजन समिति के सदस्य भाजपा नेता सिद्धार्थ राम सिंह ने कहा की प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को समाज की सहभागिता से ऐसे ही भव्य कन्या पूजन के कार्यक्रम का आयोजन प्रति वर्ष कराया जाएगा जिसे की समाज में बेटियों के प्रति आदर और सम्मान का भाव और बढ़ता रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महंत राजेश मिश्रा अवध नारायण मिश्रा, अशोक अग्रवाल, माता प्रसाद राय, अजय अग्रवाल, दीपक सिंह, तेज पाण्डेय, मुन्ना अग्रवाल, विजय लक्ष्मी मिश्रा तथा सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिला पूजन में सहभागी हुए

आजमगढ़:संजय जोशी बन सकते हैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

आजमगढ़:: RSS के वरिष्ठ नेता संजय जोशी पर दिल भरा प्यार मिलने वाला है । भारतीय जनता पार्टी और R S S के पदाधिकारियों ने जोशी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा काफी जोर शोर से चल रहा है।

कुछ दिनो से सोशल मीडिया और बड़े -बड़े राष्ट्रीय मीडिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अनेकों प्रकार से दिखाया जा रहा है ।लंबे समय से संजय जोशी जी से जुड़े आशुतोष मिश्रा ने बताया कि संजय विनायक जोशी करोडों कार्यकर्ताओं के दिल पर राज करने वाले और गरीबों के मसीहा हैं जिन्होंने अपना जीवन संघ को समर्पित किया।जोशी जी अपना जीवन समान रूप से व्यतीत करते है।

कतिपय बड़े -बड़े मीडिया वाले लोग जोशी को ले कर भ्रामक/गलत न्यूज़ चला रहे हैं ।अभी किसी प्रकार की सुरक्षा जोशी के पास नहीं हैं ।पहले जैसे थे वैसे आज भी है ,और कार्यकर्ताओं का मिलना जुलना व उनका कुशलक्षेम जानना उनकी पुरानी पद्यति है वह आज भी वैसे ही अनवरत चल रहा है ।

स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्रा की बीसवीं पुण्यतिथि पर फल और अन्न वितरण किया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा की बीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने विगत वर्षों की भांति सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अपने पूज्य पिताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

मुंडा जाफरपुर स्थित आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

सदर अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में मरीजों में फल वितरण किया गया। वनवासी कल्याण आश्रम में बच्चो को उनकी जरूरत के सामान, अन्न,कपड़ा वितरण किया गया।

इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि मेरे पिताजी अपने जीतेजी हमेशा जरूरतमंदों और निःशक्त जनों की सेवा के प्रति समर्पित रहे। उनके किए गए कार्य को और आगे बढान ही मेरा लक्ष्य है । मेरे पिता जी के विचार व विराट व्यक्तित्व मुझे सदैव नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा तथा विकास कार्यों के लिए प्रेरित करते रहेंगें।

इस अवसर पर लालगंज के पूर्व विधायक व पुर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्रीकृष्णापाल, ध्रुव सिंह, विनोद राय, देवेन्द्र सिंह, सचिदानंद सिंह, डा श्याम नारायण सिंह, माहेश्वरी कांत पाण्डेय, हवलदार सिंह, चन्डेश्वर राय पवन सिंह मुन्ना ,विनोद उपाध्याय, निखिल राय, राकेश सिंह ,विनय गुप्ता, मयंक गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, मिथिलेश चौरसिया, गणेश शंकर मिश्रा, शब्द सिंह बब्बू, अभिषेक मिश्रा, विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, सुनील मिश्रा योगेंद्र यादव अजय मौर्या नीरज सिंह मुंशी निषाद धर्मवीर चौहान संतोष चौहान राजेश साहनी सुरेंद्र सिंह बाबूराम चौहान आशुतोष पाठक धनंजय राय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रतिमा अनावरण में जुटा संघ परिवार, पूर्व अध्यक्ष और उनके दो भाइयों की प्रतिमाओं का हुआ अनावरण

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर कस्बा स्थित एलपीजे आदर्श इंटर कालेज में मंगलवार को प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में संघ परिवार ने जोरदार उपस्थित दर्ज की। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सहित उनके दो भाइयों की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व शिवप्रसाद जायसवाल और उनके दो भाइयों स्व रामचन्द्र प्रसाद एवं स्व राम प्रसाद की प्रतिमाओं का अनावरण मुख्य अतिथि सह कार्यदाह दत्तात्रेय होसवाले द्वारा किया गया। समारोह को संबोधन की शुरुआत माँ के चरणों मे नमन कर किया। कहा कि जायसवाल परिवार स्वयं सेवक परिवार है। जायसवाल परिवार ने अपनी क्षमता से अधिक कार्य किया। भारतीय हिन्दू समाज की परंपरा रही है कि वे अपने दादा परदादा का नाम आगे बढ़ाते हैं। मनुष्य के ऊपर तीन ऋण होते हैं। जिसमे पितृ ऋण अच्छे नागरिक बनकर चुकाया जा सकता है। जबकि ऋषि ऋण ज्ञान का प्रसार करने चुकाया जा सकता है।

वहीं समाज ऋण, समाज की सेवा करने से चुकता हो सकता है। उन्होंने कहा कि शिवप्रसाद जायसवाल आपातकाल में संघर्ष किए। प्रो0 आलोक चकवाल, महन्थ बालकनाथ योगी,अनुपम जायसवाल, अजय जायसवाल, पूर्व सांसद नीलम सोनकर, विजयबहादुर पाठक विधान परिषद सदस्य सूरज प्रकाश जिला अध्यक्ष लालगंज पूर्व अध्यक्ष भाजपा जयनाथ सिंह नरेंद्र सिंह पूर्व विधायक विनोद राय सहजानन्द राय ऋषिकांत रॉय अंसुमान जायसवाल हनुमन्त सिंह दुर्गेश अग्रहरि आदि रहे। अध्यक्षता आलोक चकवाल एवं संचालन कामेश्वर प्रसाद पांडेय ने किया।

आजमगढ़ : ईसाई धर्मान्तरण का हुआ भंडाफोड़

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयचौरा गाँव में चल रही थी धर्मान्तरण की साजिश जिसकी सूचना कार्यकतार्ओं द्वारा विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग प्रान्त प्रमुख सतीश राय एवं जिलाध्यक्ष चंदन सिंह को दी गयी जिसको संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराया गया एवं पुलिस विभाग द्वारा फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर चल रही चंगाई सभा को रुकवाया गया।

प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी ने कहा की इस प्रकार से अन्धविश्वास, भूत प्रेत ठीक करने के नाम पर हिन्दू माताओं बहनो का धर्मान्तरण करवाया जाना अत्यंत निंदनीय है । ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे की जितने भी लोग इस प्रकार के कार्यों में लिप्त हैँ उनको कड़ा सन्देश दिया जा सके।

जित्तू सोनकर द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी।इस अवसर पर विहिप गोरक्षा विभाग के जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, जिला कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, दीनानाथ सिंह, राजन गुप्ता, रवि सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आजमगढ़:- श्री राम जन्म होते ही बटे लड्डू, लुटाए गए उपहार, फूलपुर के रामलीला मैदान में चल रही कथा

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ । फूलपुर के बाबा परमहंस जी न्यास ट्रस्ट के तत्वाधान मे रामलीला मैदान में आयोजित श्री राम कथा श्री धाम वृन्दावन से आई देवी गौरप्रिया जी व्यास पीठ से श्री राम कथा राम नाम का रसपान कराते हुए कहा कि तीन चीज लोभी को मिल जाय मान सम्मान, सुन्दरता, धन ऐश्वर्य,अधिकाधिक आने से व्यक्ति के अन्दर विकार आने लगते हैं। और वह उसका सदुपयोग के जगह दुर्पयोग करने लगता है। उन्होंने सनातन संस्कृति, के बारे मे श्रद्धालुओं को बड़ी सुन्दरता से समझाया।

श्री राम कथा में बताया कि जब पार्वती जी भोले नाथ से श्री राम जी के भगवान के धरती पर अवतरित होने की जिज्ञासा हुई तो शिव जी ने तीन भक्तों का श्राप ,जो श्री हरि विष्णु के धरती पर अवतरित होने के कारण बने। वे परम भक्त थे सन्नदन जी, नारद जी, वृंदा जी, जिनकी कथा देवी गौरप्रिया ने विस्तार से बताया। वृन्दा जी के श्राप से ही श्री हरि विष्णु शालिग्राम बने। उसके बाद की श्री राम जन्मोत्सव पर श्रद्धालु झूम उठे। मोदनवाल समाज के अध्यक्ष द्वारा पूरे परिसर में लड्डू बाटे गए। तो कथा स्थल से चॉकलेट, बिस्कुट ,टॉफी, आदि उपहार लुटाए गए। सभी श्रद्धालु आनंदोत्सव में डूब गये।

बधाई दी गई, बधाइयां गाई गई।,इस महोत्सव पर राजेश मोदनवाल, संजीव बरनवाल, वेद प्रकाश गुप्ता,सुरेश गुप्ता ओंकार नाथ, सोहन जायसवाल, सुरेश मौर्य, चम्पा,शान्ति आर्य,रेखा गुप्ता, अनीता,सीमा, उमा, उषा,आदि श्रद्धालुओं सहित काफी संख्या में मातृ शक्तियां उपस्थित थी।