/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz बेगूसराय में स्नान के दौरान बूढ़ी गंडक में डूबा छात्र Begusarai
बेगूसराय में स्नान के दौरान बूढ़ी गंडक में डूबा छात्र

बेगूसराय में स्नान करने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में एक छात्र डूब गया। एसडीआरएफ व गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हैवतपुर गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के बेटे भुवन कुमार (14) का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि हैवतपुर निवासी मनोज कुमार सिंह का बेटा भुवन कुमार सातवीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार को भुवन अपने दो दोस्तों के साथ बूढ़ी गंडक नदी के कोरिया घाट के समीप स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान तीनों नदी के गहरे पानी में चला गया। दो दोस्त किसी तरह बाहर निकल गए। इसकी जानकारी भुवन के परिजनों को दी गई।

भुवन के डूबने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। प्रशासन की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ व गोताखोरों ने करीब 3 घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद गंडक नदी से भुवन का शव बरामद किया गया। घटना के बाद दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गई है। इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में छात्र राजद ने निकाला आक्रोश मार्च

बेगूसराय को-ऑपरेटिव कालेज कैंपस के मुख्य द्वार पर पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज के छात्र अमन लाल की हत्या करने के नीयत से अगवा कर बर्बरतापूर्ण तरीके से अपराधियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में छात्र राजद ने आक्रोश मार्च निकला। इस दौरान बिहार के कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध का विरोध किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि अमन लाल के साथ हुई आपराधिक घटना पटना विश्वविद्यालय की अस्मिता को धूमिल करती है। इस खबर ने जहन में आग लगा दिया है। सामंतवादी लोगों ने जिस प्रकार यूनिवर्सिटी से अमन को बंदूक के दम पर उठाया और उसे पीटा है।

रवि यादव में आगे कहा कि वह निंदा करने योग्य नहीं, बदला लेने योग्य है। लेकिन बदला का अर्थ बिल्कुल भी यह नहीं है की हम खून का बदला खून से लेंगे। यह हमला अमन पर नहीं, यह पूरे समाजवादी सोच और राजद छात्र पर हमला है। आए दिन सैदपुर हॉस्टल के छात्रों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है लेकिन यह बात सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री को सुनिश्चित करना होगा की उनके राज्य में सभी सुरक्षित है। सरकार से मांग करता हूं कि तत्काल प्रभाव से सैदपुर हॉस्टल को बंद किया जाए और सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंडे की पहचान कर प्रशासन उचित कार्यवाही करे।

छात्र राजद के जिला प्रवक्ता स्वर्णिम स्वराज ने कहा कि न मेरा पार्टी कमजोर है, न विचारधारा कमजोर है और न मेरे लोग कमजोर हैं। एक इशारे पर इतना अमन सड़कों पर होगा की प्रशासन को संभालना मुश्किल होगा। प्रशासन जल्द से जल्द सभी दोषी को सजा दे। इस दौरान छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष सौरव कुमार, दीपक रजक, युवा अमन,सत्यम सम्राट, धर्मवीर यादव, मनीष रजक एवं उज्जवल सहित दर्जनों कार्यकर्ता विरोध मार्च शामिल हुए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में बोले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बॉर्डर एरिया पर बना मस्जिद आतंकवाद का अड्डा

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत से जुड़े बांग्लादेश और नेपाल के बॉर्डर पर बने मस्जिदों को आतंकवाद का अड्डा बताया है। मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और रणदीप सुरजेवाला पर भी जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि खड़गे, राहुल गांधी के विरोधी हैं।

बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी कह रहे हैं कि हजारों अवैध मकान को नहीं तोड़कर भाजपा सिर्फ मस्जिदों को तोड़ रही है। मस्जिद अवैध बना हुआ है। जो अवैध बना है, उसे तोड़ना ही चाहिए।

गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में बंटवारे के बाद ढ़ाई हजार मस्जिद थे। आज 3 लाख से अधिक मस्जिद बन गए। खास करके बांग्लादेश और नेपाल बॉर्डर पर अवैध मस्जिदों का जखीरा है। इसको पहचान करके जल्द से जल्द तोड़ना चाहिए, यह आतंकवादियों को संरक्षण देने वाला मस्जिद है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नरेन्द्र मोदी को हटाने के बाद मौत की बात पर भी केंद्रीय मंत्री ने बयान दिया है। इन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि खड़गे तो राहुल गांधी के विरोधी हैं। क्योंकि मोदी, तो अभी 100 साल बचेंगे, तब तक राहुल गांधी बूढ़े हो जाएंगे, उनको मौका नहीं मिलेगा। खड़गे साहब यही चाह रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे, नरेन्द्र मोदी हजारों साल तक भारत की जनता के दिलों पर वास करते रहेंगे। कोई जिंदा रहे, कोई मर जाए, इससे कोई अंतर नहीं पड़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वह व्यक्ति हैं, जो भारत में गरीबों के मसीहा के रूप में हैं।

रणदीप सुरजेवाला के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ब्राह्मण विरोधी बताने पर गिरिराज सिंह ने बयान दिया।

इन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की तरह दत्तात्रेय गोत्र बताने वाले लोग हैं। जो मुसलमानों को कांग्रेस पार्टी रणदीप सुरजेवाला बताएं, मुसलमान के लिए प्राण देने के लिए तैयार हो जाते हैं। आज कहां से याद आ गया ब्राह्मण, हिंदू, यह वोट के खातिर यह किसी भी कीमत पर अपने चेहरे को बदल सकते हैं।

हिजबुल्लाह मामले को लेकर जम्मू कश्मीर में विभिन्न पार्टियों के चुनाव बंद कराए जाने की बात कहे जाने पर गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इन्होंने काह कि हिजबुल्ला के समर्थन में अगर पीडीपी और एनसीपी आ रही है, तो इस पर राहुल गांधी को पहले जवाब देना चाहिए। इस मसले पर पीडीपी उसके साथ नहीं है। लेकिन फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ कांग्रेस है। कौन है हिज्बुल्लाह, जिसके लिए इलेक्शन रुकवाना। हिज्बुल्लाह भारत के गांधी हैं क्या, यह तो कोई भी ऐसा व्यक्ति करेगा, जो फोनेटिक होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क हादसे में 3 बाइक सवार युवक की मौत

बेगूसराय : जिले मेसड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। ये काम से वापस लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। एनएच-122 (पुराना एनएच-28) के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड स्थित बगराहा के समीप रविवार रात को दुर्घटना हुई है।

रविवार को तीनों युवक काम करने के लिए आलापुर गए थे। वहां से एक ही बाइक पर सवार होकर रात करीब 9 बजे वापस लौट रहे थे। वापस लौटने के दौरान बगराहा चौक के समीप एनएच पर पहुंचते ही तेघड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया।

मृतकों की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीह निवासी सुधीर महतो के बेटे चंदन कुमार महतो (18), सिंघो महतो के बेटे सिकंदर कुमार महतो (31) और अरुण दास के बेटे दिलीप कुमार दास (19) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों युवक पलंबर का काम करते थे।

ट्रक की टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लेकिन, तब तक जिसमें सिकंदर कुमार महतो की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, चंदन कुमार महतो और दिलीप कुमार दास घायल होकर बेहोश पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया।

स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया। परिजनों को भी सूचना दी गई। इलाज के दौरान आज सुबह में चंदन कुमार और दिलीप कुमार की भी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

बेगूसराय : जिले के बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर बीती रात सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में तारा सर्कल के समीप की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर के रोसड़ा पंजियार टोला निवासी स्वर्गीय गंगा राउत के बेटा गुड्डू कुमार राउत (44) के रूप में की गई है।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदस्य अस्पताल भेज दिया है। हादसे में घायल शिक्षा विभाग के क्लर्क प्रेम प्रभाकर, उनकी पत्नी अर्पणा कुमारी, भाई राजीव कुमार, साला सौरभ कुमार और भगिनी कोमल कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी रहने के कारण प्रेम प्रभाकर पूरे परिवार के साथ स्कॉर्पियो से अपने घर रोसड़ा जा रहे थे। इसी दौरान टारा सर्कल के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया। स्कॉर्पियो के पीछे चल रहे पिकअप ने भी पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े और थाना को भी सूचना दिया गया।

जेसीबी के सहयोग से पुलिस और ग्रामीणों ने तीनों वाहन को हटाकर सभी को निकाला। लेकिन, तब तक स्कार्पियो चालक गुड्डू कुमार राउत की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सभी घायल और मृतक को सदर अस्पताल भेजा है। तीनों वाहनों को जब्त कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बरौनी-मुजफ्फरपुर एनएच फोरलेन निर्माण के लिए DPR तैयार

बेगूसराय से होकर गुजरने वाली वर्षों से लंबित बरौनी-मुजफ्फरपुर NH-122 फोरलेन निर्माण को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) और एलाइनमेंट फाइनल हो चुका है। इसका सबसे ज्यादा फायदा बेगूसराय को होगा।

NHAI की ओर से मुख्यालय को तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य करने का प्राक्कलन तैयार कर भेजा गया था। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। अब एनएचएआई टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है। इस 110 किलोमीटर लंबे फोरलेन को पूरा करने का लक्ष्य दो वर्ष का रखा गया है।

एनएचएआई सूत्रों ने बताया कि 2025 से काम शुरू होने की संभावना है। 2027 में इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित करने की बात चल रही है। संभावना है कि अंतिम रूप से इसी पर निर्णय लिया जाएगा। इस मार्ग में भूमि अधिग्रहण की विशेष समस्या नहीं है, क्योंकि पूर्व से विभाग की अपनी पर्याप्त जमीन एनएच में है। बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिला में अधिग्रहण या अतिक्रमण की कोई विशेष समस्या नहीं है। मुजफ्फरपुर में दिघरा के समीप आंशिक रूप से अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए भी प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा चुका है। जहां कुछ जगहों पर अतिक्रमण की समस्या है, इसे जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से दूर किया जाएगा। NH-28 के इस बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड को फोरलेन बनाने की कवायद करीब आठ वर्षों से चल रही थी। पिछले वर्ष जब इसका नंबर बदल कर NH-122 कर दिया गया था। तभी से अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही फोरलेन बनाने की कवायद शुरू होने वाली है। इसके बाद अब डीपीआर तैयार होने की जानकारी से लोगों में खुशी है।

विभागीय सूत्र बताते हैं कि जल्द ही टेंडर फाइनल कर एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। कि इस फोरलेन का निर्माण बरौनी जीरोमाइल दिनकर प्रतिमा से मुजफ्फरपुर के रामदयालु ओवरब्रिज के पूरब और कच्ची पक्की चौक से पहले तक किया जाएगा। इसमें अभी ओवरब्रिज को शामिल नहीं किया गया है। इस फोरलेन का निर्माण हो जाने से मुजफ्फरपुर से बेगूसराय और खगड़िया होते हुए पूर्णिया मात्र तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा। जबकि अभी टू लेन एनएच होने के कारण पांच घंटे से अधिक का समय लगता है। बरौनी से खगड़िया और खगड़िया से पूर्णिया तक फोरलेन का निर्माण चल रहा है।

बता दें कि मुजफ्फरपुर से बरौनी और बेगूसराय होते पूर्णिया तक फोरलेन सड़क बन जाने से सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जाना भी आसान हो जाएगा। इससे एक ओर व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा तो दूसरी ओर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के दृष्टिकोण से भी काफी फायदा होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में पूर्व विधायक और मुखिया बेटे पर माफिया ने की फायरिंग

बेगूसराय में बेखौफ शराब माफिया ने आज दिनदहाड़े बीजेपी के पूर्व विधायक ललन कुंवर और उनके मुखिया पुत्र-सह-बीजेपी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुराग प्रताप पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की।

पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड ने जवाबी कार्रवाई के लिए हथियार तानी तो बदमाश भाग गए। पिता-पुत्र की जान बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि गांव के ही नीरज सिंह का बेटा सौरभ कुमार शराब मामले में चार दिन पहले जेल से बाहर निकाला था।

आज सुबह उसने पूर्व विधायक ललन कुंवर के मुखिया पुत्र अनुराग प्रताप को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। उसका कहना था कि तुम लोगों ने ही शराब पकड़वाया है, तुम्हारे कारण ही हम लोगों को जेल जाना पड़ा। इसका बदला तुमसे और तुम्हारे पिता से लेंगे। इतना सुनते ही अनुराग सौरभ के घर गया। बेटे को गुस्से में जाता देख पूर्व विधायक भी उसके पीछे गए। जिसके बाद सौरभ ने फायरिंग कर दी।

मुखिया अनुराग ने कहा कि फोन पर धमकी दी थी। आरोपी के घर उसकी मां से शिकायत करने गए थे। मां ने गलती भी मान ली। इसी दौरान शराब माफिया पहुंचा और फायरिंग कर दी। उसके साथ तीन अन्य लोग भी थे। सभी के पास हथियार था।

पूर्व विधायक ललन कुंवर ने बताया कि बेटे के साथ फोन पर गाली-गलौज की जा रही थी। जब मुखिया पुत्र बाइक से गया तो मैं भी पीछे-पीछे गया।

जहां शराब माफिया ने हम दोनों पर फायरिंग की। घटना राजनीतिक भी हो सकती है।

घटना की सूचना तेघड़ा थाना और डीएसपी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

घटना स्थल पर पीसीसी सड़क बन रही है, जिसमें दो गोली के निशान मिले हैं।

एसपी मनीष ने बताया कि आज सूचना मिली कि पिढ़ौली काली स्थान के नजदीक पूर्व विधायक ललन कुंवर के बेटे और पंचायत के मुखिया कुंवर अनुराग प्रताप के ऊपर अपराधियों ने फायरिंग की है।

तेघड़ा डीएसपी और तेघड़ा थाना की पुलिस टीम ने काली स्थान के समीप पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

गंगा सागर जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की तीसरी आमसभा का आयोजन

बेगूसराय: जिला के बलिया मे शनिवार को गंगा सागर जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की तीसरी आम सभा का आयोजन सीएलएफ के सभागार में किया गया। आम सभा का उद्घाटन समिति की बीओडी सदस्य शहाना खातून, गुलाबी देवी, बिंदु देवी, अमेरिका देवी, बेबी कुमारी, मेंटर सह प्रशिक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार, बीपीएम राजीव कुमार रंजन सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मौके पर बेबी देवी, सीमा देवी, जोली कुमारी, सुलेना देवी आदि ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए जीविका से जुड़ाव के बाद आये सकारात्मक परिवर्तनों को रेखांकित किया।

विषय प्रवेश करते हुए पंकज कुमार ने आम सभा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आम सभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष 2024-25 के कार्यों की चर्चा की गयी एवं उसका अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही वार्षिक अंकेक्षण को प्रस्तुत कर उसका अनुमोदन एवं अनुपालन पर चर्चा की गयी।

आम सभा में प्रबंधक संचार राजीव रंजन ने जीविका द्वारा आजीविका संवर्धन की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की, वहीं बीपीएम राजीव कुमार रंजन ने बलिया में जीविका की गतिविधि पर प्रकाश डाला। मौके पर श्रेष्ठ कैडरों, समूहों एवं ग्राम संगठनों को सम्मानित किया गया।

आयोजन की सफलता में विद्या सागर, अनुप्रिया, मीनाक्षी, सुंगंधा, भविष्य भारती, प्रेम, सएफराज, ललिता आदि कर्मी सक्रिय रहे। मंच संचालन सुमित एवं धन्यवाद ज्ञापन सुगंधा ने किया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

लापता ई-रिक्शा चालक का खेत में मिला शव, 4 दिन से था लापता

बेगूसराय : जिले में 23 सितम्बर की शाम से लापता ई-रिक्शा चालक का शव आज मकई के खेत से बरामद हुई है। शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी बहियार से बरामद हुआ। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड नंबर-35 निवासी मोहम्मद इसराइल के पुत्र अमन उर्फ शाहिद (24) के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है 23 सितम्बर की शाम ई-रिक्शा सहित लापता हो गया था। 24 सितम्बर को उसकी मां फिरोजा खातून ने नगर थाना में आवेदन दिया था। उसी दिन से पुलिस और परिजन खोजबीन कर रहे थे। आज हनुमानगढ़ी के कुछ लोग जब मकई के खेत में घास लाने गए थे तो शव पड़ा देखा। पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक अमन के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। वह ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। 23 सितम्बर की शाम करीब 5:00 बजे नवाब चौक से सवारी लेकर अपनी ई-रिक्शा से गया था। उसके बाद घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद 24 सितम्बर को परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी थी।

पड़ोसियों ने बताया कि अमन उर्फ शाहिद के गले में गमछा लपेटे जाने का निशान है। पैर तोड़ा गया है। लग रहा है कि टॉर्चर करके मरा गया है। चेहरा गला हुआ है, उसका ई रिक्शा भी गायब है।

फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष फैयाज अहमद अंसारी और नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं। उसके बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को आज शुक्रवार को जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी उनके प्रतिनिधि रहे अमरेंद्र कुमार अमर को पाकिस्तान के नंबर से कॉल करके दी गई है।

अमरेंद्र कुमार को आज सुबह 11:28 बजे फोन आया था। इसके बाद उन्होंने बेगूसराय के डीएम और एसपी को इसकी लिखित शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि 'फोन करने वाले ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुझे गालियां दीं। फिर कहा कि तुम दोनों का हश्र बुरा होगा। अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट