पीएम मोदी से मिलेंगे आज मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू: जयशंकर बोले, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी नई रफ्तार
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को द्विपक्षीय यात्रा पर भारत आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की और विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुइज्जू की वार्ता से हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को नयी गति मिलेगी. मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने जून में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था, लेकिन यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.
विदेश मंत्रालय ने मुइज्जू की भारत यात्रा की इस हफ्ते की शुरुआत में घोषणा करते हुए कहा था कि इससे दोनों देशों के बीच सहयोग और लोगों के बीच मजबूत संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने की मुलाकात
रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू से भारत की उनकी राजकीय यात्रा की शुरुआत में मिलकर प्रसन्नता हुई. भारत-मालदीव संबंधों को बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. मुझे विश्वास है कि सोमवार (आज) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को नयी गति प्रदान करेगी.
भारत और मालदीव के संबंधों में तल्खी
विदेश मंत्री जयशंकर ने पोस्ट के साथ अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. चीन के प्रति झुकाव रखने वाले मुइज्जू के पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से भारत और मालदीव के बीच संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया था.
अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पर बातचीत
विदेश मंत्रालय के अनुसार, मुइज्जू इस यात्रा में पीएम मोदी से आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पर बातचीत करेंगे. वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकते हैं. मुइज्जू दिल्ली के अलावा मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे जहां वह औद्योगिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
वायुसेना स्टेशन पर राष्ट्रपति का स्वागत
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू और उनके प्रतिनिधिमंडल के नयी दिल्ली पहुंचने पर पालम स्थित वायुसेना स्टेशन पर उनका स्वागत किया. इस बीच, मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान जयशंकर ने उनसे शिष्टाचार भेंट की.
दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा
इसमें कहा गया है कि जयशंकर ने राष्ट्रपति का भारत में राजकीय यात्रा पर स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की. राष्ट्रपति मुइज्जू ने आगमन पर प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान मुइज्जू और जयशंकर ने दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने पर विस्तार से बात की.
Oct 08 2024, 09:23