/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725078071545835.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725078071545835.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725078071545835.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725078071545835.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725078071545835.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725078071545835.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725078071545835.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725078071545835.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725078071545835.png StreetBuzz सीएसपी लूटकांड में लाइनर सहित चार अपराधी गिरफ्तार ladduramgarhwa
सीएसपी लूटकांड में लाइनर सहित चार अपराधी गिरफ्तार
रेयाज आलम लड्डू
रामगढ़वा
बीते गुरुवार को थाना क्षेत्र के पनटोका कब्रिस्तान के समीप सीएसपी संचालक कुंदन साह से दो लाख रुपये की हुई लूट कांड संख्या 242/ 24 का खुलासा रामगढ़वा पुलिस द्वारा कर ली गयी है।जबकि लूट कांड में संलिप्त लाइनर सहित तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है ।पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में भलुवहिया निवासी परलोक पासवान उर्फ आर्यन उर्फ सुशील पिता भुवाली पासवान , पलानवा थाना के लौकरिया निवासी दो अभ्युक्त प्रदीप सिंह का पुत्र सचिन कुमार सिंह एवं आर्थ सिंह का पुत्र राजा सिंह एवं मदन प्रसौना निवासी प्रदीप सिंह का पुत्र कुंदन सिंह की गिरफ्तारी की गई है।सुगौली इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि बीते गुरुवार की सुबह पनटोका कब्रिस्तान के पास सीएसपी संचालक चंदन कुमार से अपाची सवार तीन अपराधियो ने पिस्टल व चाकू दिखा कर दो लाख रुपये व लैपटॉप छीन कर फरार हो गए ।जिसके बाद पुलिस ने एसडीपीओ रक्सौल के नेतृत्व में सूचना के आधार पर भलुवहिया गांव स्थित भुवाली पासवान के घर पर छापेमारी की ,जहाँ दूसरी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे चार अपराधियो को एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस व दस हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिए गए ।पुलिस पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियो में घटना को अंजाम देने में अपनी भूमिका की संलिप्तता स्वीकारी है।पुलिस ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड परलोक पासवान है जबकि लाइनर की भूमिका में कुंदन सिंह था। लुट कांड के घटना को अंजाम देने के बाद चारों रक्सौल में एक जगह बैठकर पार्टी कर रहे थे। इस छापेमारी में रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार,थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार,दारोगा विवेक कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे । पुलिस ने बताया कि आर्यण पासवान पर पूर्व से मोतिहारी नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है, वही सचिन कुमार पर पूर्व से रामगढवा थाना में चोरी का मामला दर्ज है।वही गिरफ्तार अपराधी सचिन लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली भागने की फिराक में था।
थानाध्यक्ष ने की सीएसपी संचालको के साथ बैठक सीएसपी में सीसीटीवी लगाने का दिया गया निर्देश
रेयाज आलम लड्डू
रामगढ़वा। थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार  ने सीएसपी संचालकों  के साथ एक बैठक शुक्रवार को  की।बैठक में विभिन्न बैंकों के द्वारा संचालित  ग्राहक सेवा केन्द्रों और फाइनेंस बैंकों की सुरक्षा के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिया। थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार  ने सभी ग्राहक सेवा केंद्र पर 48 घण्टा के अंदर  सी सी टीबी कैमरा लगाने  की बात प्राथमिकता से कही।उन्होंने कहा कि कोई भी सीएसपी संचालक बैंक से पैसा निकालने जाता है या जमा करने जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को होनी चाहिए। स्थानीय पुलिस सदैव आप की सेवा में तत्पर है।थानेदार ने सभी कैश ले जाते समय विशेष चौकसी बरतते हुए कैश बैग के अंदर चालू हालत में मोबाइल रखने की भी बात कही। ग्राहकों को भी सुविधा मिलनी चाहिए।सभी सीएसपी वाले थाना का नंबर अपने पास रखें। सुरक्षा को लेकर कहीं से दिक्कत हो तो निधड़क फोन कर सूचना दें।समय रहते पुलिस सुरक्षा मुहैया करायेगी।बैठक में मनीष कुमार,सुनील कुमार,अशोक बैठा,रविकांत रौशन,मनीष कुमार सिंह,असफाकउल्लाह मिया,रौशन कुमार,विजय श्रीवास्तव,राम प्रवेश कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

रामगढ़वा मदरसा में मुस्लिम समाज के साथ विधायक ने की बैठक
रामगढ़वा मदरसा में मुस्लिम समाज के साथ विधायक ने की बैठक
रेयाज आलम लड्डू
रामगढ़वा सुगौली विधानसभा क्षेत्र में नाराज चल रहे मुस्लिम समाज को एकत्रित करने तथा एकजुट करने व प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने को लेकर स्थानीय राजद विधायक ई शशि भूषण सिंह ने रामगढ़वा स्थित मदरसा में बैठक की ।बैठक के दौरान स्थानीय विधायक ई शशि भूषण सिंह ने प्राथमिकता के आधार पर रामगढ़वा के कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने की घोषणा की ।वही अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि वे अपने विधायिकी काल मे मुस्लिम बहुल तिरूवाह के अधकपरिया, बेला तथा अमोदेयी गांव में चलने लायक सड़क का निर्माण करा रहे है वही सरकारी व निजी कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराएंगे।विधायक व अन्य लोगो के आगमन पर मदरसा में अध्ययनरत छात्रों ने स्वागत गान गा कर स्वागत किया ।बैठक के दौरान मुखिया पति शमशुल जोहा अंसारी ने कहा अमोदेयी,बेला,रघुनाथपुर, अधकपरिया, जमायी टोला, आर्यनगर में प्राथमिकता के आधार पर सड़क व कब्रिस्तान का निर्माण विधायक द्वारा कराया जाएगा।मौके पर पूर्व अध्यक्ष जय किशोर यादव,मंटू सिंह,प्रखंड प्रमुख पति विशाल गुप्ता , मुखिया पति रंजीत सिंह,झुन्नू सिंह ,सुरेंद्र पटेल,मोसैयब अंसारी,आदि मौजूद थे।