कोंकण रेलवे भर्ती 2024: ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 2 नवंबर
अगर आपने इंजीनियरिंग की है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. रेलवे ने इंजीनियर्स के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये भर्तियां कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) में अप्रेंटिस के पदों पर निकली हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार केआरसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कोंकण रेलवे में 190 पदों को भरा जाएगा.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस/टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 नवंबर 2024 है.
कितने पदों पर कितनी भर्तियां?
सिविल इंजीनियरिंग- 30 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 10 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 20 पद
डिप्लोमा (सिविल)- 30 पद
डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल)- 20 पद
डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 10 पद
डिप्लोमा (मैकेनिकल)- 20 पद
सामान्य स्ट्रीम स्नातक- 30 पद
पात्रता मानदंड क्या हैं?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 01.09.2024 को 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए (जन्मतिथि 01.09.1999 से 01.09.2006 के बीच). हालांकि नियमों के मुताबिक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट होगी.
चयन प्रक्रिया क्या है?
सभी ईयर/सेमेस्टर में मिले कुल अंकों को जोड़कर कुल प्रतिशत निकाला जाएगा और उसके मुताबिक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. अंकों को पूर्णांकित नहीं किया जाएगा और किसी विशेष सेमेस्टर/ईयर को कोई महत्व नहीं दिया जाएगा. अगर अभ्यर्थी वैरिफिकेशन के लिए मूल प्रमाण-पत्र जमा करने में असफल रहता है या किसी भी स्तर पर कोई अन्य गलती पाई जाती है तो उसका चयन रद्द कर दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जाना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए आप कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com देख सकते हैं.
Oct 05 2024, 20:27