/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी ने दी नारी गरिमा और सम्मान से जुड़ी सौगात Gorakhpur
नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी ने दी नारी गरिमा और सम्मान से जुड़ी सौगात

गोरखपुर। महिलाओं की गरिमा और सम्मान से जुड़ी बड़ी सहूलियत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन सिविल लाइंस स्थित पार्क रोड पर पिंक बस टॉयलेट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के वाहनों, सीवेज सफाई की अत्याधुनिक मशीनों, बैंडीकोट रोबोट और विदेश से मंगाई गई डी-वॉटरिंग फीकल स्लज सेफ्टी मशीन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने नवरात्र दुर्गोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छ पंडाल पोस्टर को विमोचन भी किया और लोगों को जीरो वेस्ट त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया।

पिंक बस टॉयलेट का फीता काटकर लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंदर जाकर इसका अवलोकन-निरीक्षण किया और इसमें बनाई गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने पिंक बस टॉयलेट के पिछले हिस्से में बने कैफे का भी उद्घाटन किया और इस कैफे का संचालन करने वाली महिलाओं से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया। नगर निगम की तरफ से सिविल लाइंस क्षेत्र में इस पिंक बस टॉयलेट की शुरूआत होने के साथ इसकी संख्या दो हो गई है।

इसके पहले एक पिंक टॉयलेट रामगढ़ताल रोड पर बुद्धा गेट के आगे पहले से ही क्रियाशील है। पिंक बस टॉयलेट को कबाड़ घोषित रोडवेज की बसों को मोडिफाइड करके बनाया गया है। इसमें इंडियन और वेस्टर्न टॉयलेट, वॉश बेसिन, आदि की सुविधा है। इसमें प्रसाधन संबंधी सुविधाओं के साथ कैफे की भी सुविधा दी गई है। पिंक बस टॉयलेट में बिजली संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर सिस्टम भी इंस्टाल किया गया है। वाहन के पिछले हिस्से में कैफे बनाया गया है। कैफे के संचालन से जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा गया है। कैफे में खानपान के कई तरह सामान मिलेंगे।

और सुदृढ़ होगी महानगर की सफाई व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सफाई वाहनों हरी झंडी दिखाए जाने के साथ ही महानगर की सफाई व्यवस्था अब और भी सुदृढ़ हो जाएगी। सीएम योगी ने आज नगर निगम के सफाई बेड़े के शामिल डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की 12 छोटी गाड़ियों, दो बड़ी गाड़ियों को रवाना किया।

साथ ही उन्होंने करीब छह करोड़ रुपये की लागत वाली डी-वॉटरिंग फीकल स्लज सेफ्टी मशीन को भी हरी झंड़ी दिखाई। इसकी मदद से तंग गलियों में सेफ्टी टैंक की सफाई कर मशीन में ही डी-वॉटरिंग कर स्लज और सीवेज के जल को अलग कर देता है। उसके बाद जल को शोधित कर सीधे ही नदी या तालाब में डाला जा सकता है। मुख्यमंत्री ने करीब 50 लाख रुपये की लागत वाले बैंडीकोट रोबोट का भी लोकार्पण किया। मेनहोल दूर से संचालित रोबोट से सफाई मजदूरों को खतरनाक और तंग सीवर पाइपों में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद अजय राय समेत कई पार्षद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जय कारों से गूंजा माता कोटही दरबार,शारदीय नवरात्र के पहले दिन उमड़ी भक्तों की भीड़

खजनी गोरखपुर।माना जाता है कि नित नई आशाऐं संजोए विपदाओं और संघर्षों से भरे मानव जीवन में हमें जहां कहीं भी कुछ पल के लिए ही सही राहत और सुख,शांति मिल जाती है वही स्थान आस्था का केंद्र बन जाता है।

कुछ ऐसा ही है खजनी रूद्रपुर की "कोटही माता मंदिर का दरबार" जो कि वर्षों से क्षेत्र के लाखों आस्थावान श्रद्धालुओं के विश्वास, भक्ति,आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। "माता कोटही का मंदिर" जहां भक्तों का विश्वास ही नित्य साकार और मूर्त रूप ले लेता है।

क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों की सभी मनोकामनाएं यहां आकर पूरी होती रही हैं। मान्यता है कि "मां कोटही मंदिर" के दर्शन और पूजन से भक्तों की सभी मनोकामनाऐं पूरी होती हैं। यही कारण है कि यहां वर्ष भर मां के भक्तों का मजमा लगा रहता है। विशेष कर शारदीय और वासंतिक नवरात्र तथा सभी धार्मिक पर्वों पर यहां पर सबेरे दिन निकलने से पहले ही पूजापाठ करने वाले भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

फिर चाहे वह सत्यनारायण व्रत कथा हो, यज्ञ्योपवीत (जनेऊ),मुंडन संस्कार हो या वर-वधू के विवाह पूर्व छेका (मंगनी) दिखाई और फलदान की रश्म या अन्य कोई भी धार्मिक अनुष्ठान या आयोजन। श्रद्धालुओं का पूरा विश्वास है कि "कोटही माता मंदिर" में सभी प्रकार के शुभ आयोजन की शुरूआत करने से सभी प्रकार की विघ्न बाधाऐं दूर हो जाती हैं और आयोजन में सफलता मिलती है।

बेलघाट क्षेत्र के भिसियां निवासी राम नजर गुप्ता बताते हैं कि रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं वे चार बेटियों और दो बेटों के पिता हैं उन्होंने अपनी सबसे बड़ी बेटी के विवाह से पहले दिखाई की रश्म यहीं मंदिर पर ही की थी आज उनकी बेटी दो बच्चों की मां है बेटे की भी एक संतान है और उनका सफल सुखमय वैवाहिक जीवन है। इसीलिए राम नजर ने अपनी बाकी तीनों बेटियों और बेटे के विवाह से पहले वर-वधू के दिखाई की रश्म कोटही माता मंदिर में ही कराई।

राम नजर की तरह ही सभी की अपनी एक अलग कहानी है। किंतु इतना तो तय है कि "मां कोटही" के प्रति आस्था और विश्वास सभी श्रद्धालुओं का एक जैसा ही है।

कोटही माता मंदिर का कोई प्रामाणिक इतिहास तो नहीं मिलता किंतु मान्यता है कि सदियों पहले जब यह पूरा क्षेत्र घना जंगल हुआ करता था और इस क्षेत्र का पूरा इलाका आदिवासी थारूओं की बस्ती हुआ करता था। तब उनवल राजघराने के राजपुरोहित ब्राह्मणों ने यहां के घने जंगलों में अकोल्ह नामक जंगली पेडों के झुरमुट में एक पेड़ के खोखले कोट में देवी की प्रतिकात्मक स्थापना की थी।कारण यह बताया जाता है कि "माता कोटही" एक वन देवी हैं और जंगलों में ही इनका निवास माना जाता है। पेड़ के कोटर में निवास होने के कारण ही इनका नाम "कोटही मां" के नाम से प्रसिद्ध हुआ है।

कालांतर में इस पूरे क्षेत्र में वनों का अस्तित्व समाप्त हो गया किंतु आज भी परिसर में दो अकोल्ह के पेड़ बचे हुए हैं।

"कोटही माता" का मूल स्वरूप आज भी माता महाकाली,महा सरस्वती,महालक्ष्मी की तीन पिंडियों के रूप में विद्यमान है। वर्ष भर यहां पर कथा कड़ाही हलवा पूरी,जेवनार चढाने के साथ ही नारियल,चुनरी,धूप,कपूर,धार चढा कर पूजा की जाती है। मान्यता है कि श्रद्धापूर्वक एक बार दर्शन के बाद भक्तों की मनोकामनाऐं पूरी होती है। जिससे भक्तों का विश्वास बढता ही जाता है यही कारण है कि खजनी कस्बे और तहसील क्षेत्र ही नहीं बल्की अन्य जनपदों और महानगरों से भी लोग यहां पहुंचते हैं। अन्य देवी मंदिरों की तरह यहां पर पारंपरिक पंडे पुजारियों का कोई अतिक्रमण नहीं है।

यहां बलि प्रथा और जानवरों की बलि देने की परंपरा भी नहीं है। परिसर में कई छोटे-बड़े अन्य मंदिरों में हनुमान मंदिर,शीतला माता मंदिर,मां वैष्णवी मंदिर,दुर्गा मंदिर,शिवालय, धर्मशाला,यज्ञशाला आदि का निर्माण हो जाने से भीड़ बढते ही परिसर में स्थान की कमी से श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ता है।

परिसर में अभी तक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है।और नित्य सफाई का कोई स्थाई प्रबंध भी नहीं है। जिससे आसपास कूड़े कचरे और गंदगी का ढेर लगा रहता है। यहां पर भक्त श्रद्धालुओं द्वारा खुद ही सफाई की जाती है|

शारदीय नवरात्र के पहले दिन आज आस्थावान श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी लोग सूर्योदय के पहले से ही पहुंचने लगे। मंदिर को मनमोहक ढंग से सजाया गया है और यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने नारियल चुनरी नेवेद्य धार चढाकर और कपूर धूपबत्ती आदि जलाकर पूजा अर्चना की।

साथ ही खुटभार काली मंदिर,भैंसा बाजार कस्बे के काली मंदिर समेत गांवों के काली मंदिरों और क्षेत्र के अन्य देवी मंदिरों पर भी पहुंच कर शारदीय नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। बड़ी संख्या में नवरात्र व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी कलश स्थापना की और दुर्गा शप्तशती का पाठ किया गया। वहीं पांडालों में कलश स्थापना तथा मूर्तियों की स्थापना के आयोजन में लोग व्यस्त रहे।

लिंक एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

खजनी गोरखपुर।तहसील के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के मलांव गांव के समीप स्थित पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर आज सबेरे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। सड़क पर लहुलुहान स्थिति में पड़े शव को देखकर आज सबेरे 6 बजे स्थानीय ग्रामवासियों ने 112 नंबर पर पुलिस को सुचना दी।

घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने प्रारंभिक जाँच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया किन्तु शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने पंचायतनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बीच लेन में पड़े मृतक के शव से कुछ दूरी पर पैंट और चप्पल पड़ी हुई मिली तथा पैर टूटे हुए पीछे की ओर मुड़े थे सिर में और पैर में चोट के निशान हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या की आशंका जताई।

सिकरीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि शिनाख्त नहीं हो पाई है जांच पड़ताल की जा रही है।

विधायक ने सरयू महोत्सव के तहत होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ

गोला गोरखपुर।सरयू अमृत महोत्सव के तहत सम्राट अशोक मौर्य स्मृति में पूरे चिल्लुपार के सभी 29 न्याय पंचायतों में होने वाले माँ के नाम एक पेड़ वृहद वृक्षारोपड़ अभियान का शुभारंभ चिल्लूपार विधानसभा के विधायक राजेश त्रिपाठी ने पकड़ी न्याय पंचायत के पोखरीगाँव 100 पौधें और तिलसर न्याय पंचायत के रामपुर गड़री में 200 पौधें ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया।

इस दौरान विधायक श्री त्रिपाठी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में सबसे बड़ी समस्या आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन की होगी। जिस तरह से पेड़ कट रहे है और पर्यावरण परिवर्तित हो रहा वो समय दूर नहीं जब ऑक्सीजन भी ख़रीदना पड़ेगा। इस लिये सरयू अमृत महोत्सव के तहत एक पेड़ माँ के नाम पूरे चिल्लूपार के 29 न्याय पंचायत में एक बाग लगाने का अभियान शुरू किया गया है।

ये अभियान 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती से शुरू होकर सरदार पटेल जी की जयंती 31 अक्तूबर तक चलेगा। जिससे हर न्याय पंचायत में एक बाग तैयार होगा जो आने वाले हमारे पीढ़ियो को स्वच्छ हवा प्रदान करेगा।इस अभियान को जन जागरण बनाने के लिए हम आप सभी का आह्वान करने आये है।इस वृक्षारोपण को ट्री गार्ड के साथ लगाया जायेगा जिससे पेड़ की सुरक्षा भी हो सके।इस अवसर पर मुख्य रूप से इस वृक्षारोपण के संयोजक आनंद चंद मण्डल अध्यक्ष देवेश निषाद भाजपा नेता नित्यानंद मिश्र चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर अनिल भट्ट विधायक प्रतिनिध आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी विधायक पीआरओ प्रशांत शाही मित्र मंडल के अध्यक्ष बनवारी प्रसाद अष्टभुजा सिंह मुन्ना चंद जानकी गुप्ता सुनील चंद पिंटू राघवेंद्र चंद विजय चंद शैलेंद्र चंद अरविंद दूबे पंडित श्रीधर दूबे राकेश शर्मा हृदय पांडेय बबलू दूबे सुरेश दुबे हृदय शंकर सिंह प्रधान प्रतिनिध हरेकृष्ण द्विवेदी अरुण कुमार दूबे राम बचन यादव राम निवास यादव राम सिंगारे मौर्य दया शंकर दूबे शिव प्रकाश शाही संतोष गौतम संतोष दूबे प्रवीण दूबे वीरेंद्र दूबे शमियुल्लाह अंसारी अनूप चंद एडवोकेट बबलू गुप्ता अखिलेश यादव पिंटू पांडेय कमलाकर पांडेय नागेन्द्र शर्मा राम मिलन राम दयाल जय राम प्रसाद राम प्रकाश दुबे अजय पांडेय विष्णु पांडेय सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।

अखण्ड भारत महासंघ द्वारा मनाई गई महात्मा गांधी की जयन्ती

गोरखपुर। सेवई बाजार भौवापार के मुंजेश्वर नाथ मन्दिर पर अखण्ड भारत महासंघ के द्वारा महात्मा गांधी जी की जयन्ती मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सचिव अनुप सिह-चन्देल, ने महात्मा गांधी जी के चित्रपर माल्यार्पण करके तथा कार्यक्रम में सभा को सम्बोधि करते हुए कहा कि आज कि युवा पीढ़ी अपने कर्तब्यो को भूलकर गलत दिशा में भटक गया है। जिसके परिणाम स्वरूप समाज में कई तरह कि विकृतियां उत्पन्न हुई है। सभी युवा पीढ़ी को देश के महान क्रान्तिकारियों के बलिदान व त्याग को याद रखते हुए महापुरुषा के विचारो को अपने जिवन मे उतारने की जरूरत है। →

धर्माचार्य प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष महेन्द्र दास ने कहा कि इस समाज में हर वर्ग को संगठित होकर देश के विकास में सहयोग करने की जरूरत है।

इस अवसर पर कन्हैया लाल प्रजापति, करन शर्मा, श्याम मोहन, मुकेश निषाद, विजय शर्मा, सतीश शर्मा, शिवा सिंह, जितेन्द्र शर्मा, सतीश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

आस्था, सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ तो कड़ी कार्रवाई: थानाध्यक्ष

उनवल गोरखपुर। शारदीय नवरात्र, दशहरा और दीपावली त्योहारों के दौरान इलाके में पुख्ता शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत में चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने दुर्गा पूजा आयोजकों, नगरवासियों और सभासदों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने शासन से प्राप्त निदेर्शों से अवगत कराते हुए बताया कि पांडालों में तथा विसर्जन के दौरान सर्वोच्च के आदेशानुसार ध्वनि प्रदूषण से बचाव के लिए सिर्फ दो साउंड बजाने की अनुमति दी जाएगी, यदि कोई इसका उलंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

उन्होंने सभी से व्यवस्था में सहयोग करने और परस्पर प्रेम और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन ने कहा कि स्थानीय प्रशासन का सहयोग हमेशा प्राप्त होता रहा है, नगर के लोगों से परंपरागत तरीके से आपस में मिल जुल कर परस्पर प्रेम और शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान दुर्गा पूजा पांडालों में आग से बचाव के लिए बिजली के नंगे तारो से बचाव, अग्निशमन यंत्र, बालू की बाल्टियां और पानी भर कर रखने के निर्देश दिए गए साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और आयोजन में खलल डालने वालों अथवा नशा करके उपद्रव मचाने वालों की सूचना तत्काल प्रशासन को देने की अपील की गई। इस अवसर पर उनवल चौकी प्रभारी, सभासद गण,पुलिस कर्मियों के साथ ही प्रतिमा स्थापित करने वाले तथा डीजे संचालक आदि मौजूद रहे।

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई राष्ट्रपिता और शास्त्री की जयंती, चला सामूहिक स्वच्छता अभियान

खजनी गोरखपुर। तहसीलदार गोपाल कृष्ण तिवारी एवं बीडीओ रमेश शुक्ला के नेतृत्व में आज खजनी कस्बे में खुटभार गांव की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अधिकारियों के साथ स्थानीय ग्राम प्रधानों और सफाई कर्मचारियों ने संपर्क मार्ग पर बिखरे कूड़े कचरे और गंदगी की सफाई करते हुए लोगों को अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की।

इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर सामुहिक माल्यार्पण पुष्पार्चन करते हुए उन्हें नमन किया गया। आयोजन में दीनानाथ मोदनवाल,संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी, अर्जुन जायसवाल, रामवृक्ष वर्मा, बबलू निषाद, हाजी शहाबुद्दीन,मंगलम भरतिया समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

कल आएंगे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, तीन दिन गोरखपुर में करेंगे प्रवास

गोरखपुर । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 3 अक्टूबर को गोरखपुर आएंगे। तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे 6 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के लिए निकलेंगे।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 3 को सुबह चंडीगढ़ और दिल्ली होते हुए अपराह्न 3:20 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से बेतियाहाता स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगे। चार अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आचार्य रामचन्द्र तिवारी की स्मृति में तीन दिवसीय ह्यहिन्दी भाषा और साहित्य : आलोचना का मूल्य और डॉ. रामचन्द्र तिवारीह्ण विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। वहां वे करीब दो घंटे तक रहेंगे।

चार को ही अपराह्न 3 बजे से गोरखपुर क्लब में शहीद रंग नारायण पाण्डेय की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। शाम 7:30 बजे मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान में रामलीला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहां से 8 बजे चलकर 8.20 पर गोरखपुर क्लब में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जहां से 9 बजे चलकर 9.10 पर बेतियाहाता स्थिति अपने आवास पर पहुंचेंगे।

पांच अक्टूबर को शाम 6 बजे महायोगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में दर्पण द्वारा आयोजित नेशनल थिएटर फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। अगले दिन यानी छह अक्टूबर को सुबह 9 बजे हिमाचल प्रदेश के लिए निकल जाएंगे।

माँ ने दो बेटियों को फाँसी पर लटकाया और खुद ट्रेन के आगे कूदी

गोरखपुर । थाना गोरखनाथ के थाना क्षेत्र के चक्का हुसैन पचपेड़वा मोहल्ला में शिव प्रसाद चौहान की पुत्रवधू बिंदु चौहान 30 वर्ष जो मानसिक रूप से बीमार थी उसने अपनी बेटी नैना चौहान उम्र 5 साल और अपने देवर की पुत्री शीतल चौहान उम्र ढाई साल को अपने घर में ही फांसी लगा दी तथा उनकी मृत्यु हो जाने पर रस्सी को काटकर पलंग पर लेटा दी और स्वयं ट्रेन से काटने हेतु रेलवे क्रॉसिंग के पास चली गई जहां पर ट्रेन से चोटिल होने के कारण बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है दोनों पुत्रीयो की मृत्यु हो चुकी है घर पर ससुर देवर और उनकी पत्नी सभी लोगों उपस्थित हैं।

लिंक एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

खजनी गोरखपुर।तहसील के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के मलांव गांव के समीप स्थित पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर आज सबेरे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। सड़क पर लहुलुहान स्थिति में पड़े शव को देखकर आज सबेरे 6 बजे स्थानीय ग्रामवासियों ने 112 नंबर पर पुलिस को सुचना दी।

घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने प्रारंभिक जाँच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया किन्तु शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने पंचायतनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बीच लेन में पड़े मृतक के शव से कुछ दूरी पर पैंट और चप्पल पड़ी हुई मिली तथा पैर टूटे हुए पीछे की ओर मुड़े थे सिर में और पैर में चोट के निशान हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या की आशंका जताई।

सिकरीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि शिनाख्त नहीं हो पाई है जांच पड़ताल की जा रही है।