/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz पीएम नरेंद्र मोदी हजारीबाग पहुंचे, 80 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया Jharkhand
पीएम नरेंद्र मोदी हजारीबाग पहुंचे, 80 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जयंती पर बुधवार की दोपहर 1:10 बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी के हजारीबाग आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज फिर उन्हें झारखंड की विकास यात्रा का सहभागी बनने का मौका मिला है. इससे पहले जमशेदपुर से उन्होंने विकास योजनाओं की सौगात दी थी. पक्का मकान समेत अन्य तोहफा दिया था. आज उन्होंने 80 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण से जुड़ी हैं. हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय से प्रधानमंत्री ने देश को करोड़ों की विकास योजनाओं का तोहफा दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि हजारीबाग से उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इस योजना पर करीब 80 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत करीब 550 जिलों में 65,000 आदिवासी बहुल गांवों का विकास करने का अभियान चलाया जाएगा. इसका लाभ देश के 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासी भाई-बहनों को मिलेगा. झारखंड के आदिवासी समाज को भी इसका बहुत बड़ा फायदा होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की धरती से हो रही है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन झारखंड के खूंटी से पीएम-जनमन योजना भी लॉन्च हुई थी. अगले महीने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर हम पीएम-जनमन योजना की पहली वर्षगांठ मनाएंगे.

इस योजना के जरिए आज देश के उन आदिवासी इलाकों में भी विकास पहुंच रहा है, जो सबसे पीछे छूट गए थे. आज यहां पीएम-जनमन योजना के तहत भी करीब साढ़े 1,300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है.

बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा के जरिये झारखंड में की 387 सभाएं, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने झोंकी ताकत


डेस्क: विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा ने परिवर्तन यात्रा के माध्यम से पूरी ताकत झोंकी. 13 दिनों तक चली इस यात्रा के दौरान 387 छोटी-बड़ी सभाओं के माध्यम से राज्य की जनता के साथ संवाद किया. साथ ही हेमंत सरकार को किये गये वायदे पर घेरा गया. जनता से सवाल किया गया कि मुझे तो नहीं मिला, आपको मिला क्या? साथ ही पार्टी के एजेंडों से अवगत कराने का काम किया. परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संताल परगना प्रमंडल और गिरिडीह के झारखंड धाम से की थी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 सितंबर को और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हजारीबाग प्रमंडल के इटखोरी और पलामू के भवनाथपुर स्थित बंशीधर मंदिर से प्रारंभ की थी. दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के खूंटी जिले से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी शुरुआत 23 सितंबर को की थी.

 इनके अलावा सभा में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल उरांव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सॉय, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, सांसद रवि किशन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड़ा, चंपाई सोरेन, मधु कोड़ा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा समेत 50 से अधिक केंद्रीय व प्रदेश के नेताओं ने अलग-अलग स्थानों पर आयोजित सभा में हिस्सा लिया.

इस यात्रा के माध्यम से भाजपा राज्य के 24 जिलों, 81 विधानसभा, 223 प्रखंडों में 5209 किलोमीटर की यात्रा तय की. भाजपा का दावा है कि 516 सांगठनिक मंडलों में आयोजित इस यात्रा में 49 लाख लोगों को आना हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे. परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उत्साहित हैं. परिवर्तन यात्रा के संयोजक व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह यात्रा सत्ता परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगी. राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने में सहायक साबित होगी.

लोकतंत्र बचाओ अभियान समिति ने जारी किया स्वेत पत्र, हेमंत सरकार के कार्यों का किया आंकलन.

झा. डेस्क 

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले लोकतंत्र बचाओ अभियान ने जारी किया स्वेत पत्र, हेमंत सरकार के कार्यों का किया आंकलन.

लोकतंत्र बचाओ अभियान के सदस्यों ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल तक रघुवर दास सरकार के झारखंड-विरोधी स्थानीय नीति अनुसार ही नियुक्ति होती रही.

 अगली सरकार 3 महीने में जन अपेक्षा अनुसार खतियान आधारित (भूमिहीनों के लिए विशेष व्यवस्था सहित) स्थानीय नीति लागू करे.

1200 से अधिक वोटर वाले बूथों पर नियुक्त होंगे अतिरिक्त पोलिंग अफसर- के रवि कुमार


झा.डेस्क

 झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को निर्वाचन सदन में समीक्षा बैठक की.

उन्होंने कहा कि 1200 से अधिक मतदातावाले मतदान केंद्रों पर एक अतिरिक्त पोलिंग अफसर की नियुक्ति होगी.

भाजपा में शामिल होने की खबरों पर बोली अंबा-विरोधी फैला रहे अफवाह, मेरा पूरा परिवार कांग्रेस के लिए समर्पित

झारखंड डेस्क 

हज़ारीबाग़ :भाजपा में जाने के भ्रामक खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विधायक अंबा प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस खबर को बेबुनियाद एवं निराधार बताते हुए खंडन किया है। 

अंबा प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की सच्ची सिपाही होने के नाते मैं किसी प्रकार से किसी दूसरे दल में शामिल होने का कभी सोच भी नहीं सकती। पूर्ववर्ती भाजपा और आजसू गठबंधन की सरकार के दौरान भी मेरे परिवार को विरोधियों ने काफी प्रताड़ित किया है।

 उस समय भी मुझे भाजपा में शामिल करवाने के लिए कई हथकंडे अपनाए गए। यहां तक कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी ईडी की छापेमारी सिर्फ परेशान करने के नियत से कराई गई।

 विधायक ने कहा कि अगर हमें दल बदल करना रहता तो मेरे परिवार पर हो रहे अत्याचार के दौरान ही कर लिया जाता। लेकिन कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते मेरे पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व माता निर्मला देवी समेत पूरे परिवार ने काफी प्रताड़ना झेली है।

 मुझे भी बीच में पढ़ाई छोड़कर राजनीति में आना पड़ा। आज बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए विस्थापन से हो रही सभी समस्याओं के लिए भाजपा सरकार जिम्मेवार है। विस्थापितों के हक अधिकार सुनिश्चित कांग्रेस ही कर सकती है। भाजपा में शामिल होने की खबर बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार है। उक्त जानकारी विधायक के निजी सचिव संजीत कुमार ने दी।

लाभकारी योजनाओं के प्रति गंभीर बनें खिलाड़ी, विद्यार्थी और जागरूक लोग : शिल्पी नेहा तिर्की।


बेड़ो में प्रखण्ड स्तरीय खेल दिवस सह खेल किट वितरण समारोह और प्रशासन पब्लिक फुटबॉल मैच का आयोजन

झारखंड डेस्क 

रांची : मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि सरकार की अनेक योजनायें वैसी है जो न केवल खिलाड़ियों बल्कि छात्र-छात्राओं को भी लाभान्वित करने के लिये संचालित की जा रही है. लेकिन उन जरूरतमंद छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती नतीजा वे इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं.

 श्रीमती तिर्की ने कहा कि जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें कोई भी कोताही झारखण्ड के विकास के खिलाफ है.आज बेड़ो के महादानी मैदान में आयोजित प्रखण्ड स्तरीय खेल दिवस सह खेल किट वितरण समारोह में श्रीमती तिर्की ने कहा कहा कि जागरूकता के अभाव के खामियाजा के साथ ही जिम्मेदार लोगों की लापरवाही और गंभीर बातों को हल्के में लेने की आदत से ग्रामीण भाई-बहनों को नकारात्मक परिणाम भुगतना पड़ रहा है और इसके लिये जिम्मेदार लोगों को अपने-आप में सुधार करने की जरूरत है.

कार्यक्रम के अंतिम में प्रशासन और आम जनता के बीच फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया.मौक़े पर उपस्थित अंचल अधिकारी प्रताप मिंज,प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल उरांव, जिला परिषद वेरोनिका उरांव, उप प्रमुख मुदस्सिर हक, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव, देवनिश तिग्गा, अनमोल टोप्पो, अमीन अंसारी, मुन्ना मलिक, सब्दुल मलिक, रमेश उरांव, सोमरा लोहरा, फहीमुल हक, महावीर उरांव, शाबान अंसारी, शंभू बैठा, लालदेव लोहार, बिगा उरांव, विजय उरांव,अर्जुन मुंडा,मकबूल अंसारी, विशेश्वर उरांव,एकरार एवं खिलाड़ी मौजूद थे.

दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट ने झारखंड कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सभी आरोपी दोषी सिद्ध, 7 अक्टूबर को सुनाई जाएगी सजा

झारखंड डेस्क

झारखंड कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सभी आरोपी दोषी करार दिए गए हैं. अब इस मामले में 7 अक्टूबर को अदालत की तरफ से सजा सुनाई जाएगी. कोयला घोटाले के 17वें केस में दिल्ली की राउस एवेन्यू अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराया. इस मामले में जिन्हें दोषी करार दिया गया है उनमें एक कंपनी रूंगटा प्रोजेक्ट लिमिटेड. कंपनी के मालिक आरएस रूंगटा, संजय रूंगटा शामिल है. इसके अलावा टीएम अच्यातुन और शंभूनाथ शामिल हैं.

दरअसल ये मामला झारखंड के हूटर सेक्टर सी और हुरिलोंग कोल के कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़ा हुआ है. जांच में पता चला कि कोयला मंत्रालय को कंपनी की क्षमता और जमीन से जुड़ी गलत जानकारी दी गई. इस मामले में 7 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी.

गुड न्यूज़ : सुप्रीम कोर्ट ने मजदूर के बेटे को दिलाया आईआईटी-आईएसएम में एडमिशन


धनबाद : सुप्रीम कोर्ट ने एक गरीब छात्र को आईआईटी में एडमिशन देने का आदेश सुनाया है। छात्र के पिता मजदूर हैं और समय से 17500 रुपये की फीस नहीं भर पाए थे। कोर्ट ने विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आईआईटी को उसे दाखिला देने का निर्देश दिया और कहा कि ऐसे युवा प्रतिभाशाली लड़के को जाने नहीं दे सकते। 

चीफ जस्टिस ने छात्र को ऑल द बेस्ट भी कहा।पैसों की तंगी के चलते समय से आईआईटी एडमिशन की फीस न भर पाने वाले वंचित छात्र के हक में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी को उसका एडमिशन करने का निर्देश दिया है।

 याचिका करने वाला छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार छात्र का एडमिशन प्रतिष्ठित आईआईटी धनबाद में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स में हुआ था। उसे 24 जून शाम 5 बजे तक एडमिशन सुरक्षित करने के लिए ऑनलाइन फीस जमा करनी थी। 

उसके मजदूर पिता को इतने पैसे इकट्ठे करने में समय लग गया। हालांकि, उन्होंने किसी तरह शाम 4.45 बजे तक पैसे इकट्ठा भी कर लिए थे, लेकिन समय सीमा से पहले शुल्क नहीं भर पाए।

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र को लेकर दावेदारी पर चल रहा घमासान का होगा पटाक्षेप,रघुवर दास के प्रयास पर पार्टी का रुख जल्द होगा स्पष्ट


झारखंड डेस्क

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास अपने किसी परिवार के सदस्य को जमशेदपुर पूर्वी सीट पर चुनाव लड़ना चाह रहे थे इसके लिए वे अपने समर्थकों और स्यवं के द्वारा लॉविंग भी कर रहे थे।अंदरूनी सूत्र से पता चला है कि पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि रघुवर दास या उनके परिवार के किसी सदस्य को टिकट नही मिलने जा रहा है । इस संकेत के बाद उनके किसी परिवार के सदस्य को आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना क्षीण हो गई है। 

उल्लेखनीय है कि वे विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक थे और उन्होंने इससे दल के प्रमुख नेताओं को भी अवगत कराया था। इससे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में संशय की स्थिति थी। परस्पर दावेदारी को लेकर भीतर-बाहर घमासान भी चल रहा था। अब इसका पटाक्षेप होने की संभावना है।

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने रघुवर दास को यह संदेश दिया है कि उन्हें अथवा उनके परिवार के किसी सदस्य या करीबी रिश्तेदार को टिकट देने की कोई योजना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि उनके चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में पत्नी अथवा बहू को चुनाव में उतारने की बात समर्थकों के स्तर से की जा रही थी। रघुवर दास पिछले दिनों दिल्ली में थे। पार्टी के कई वरीय नेताओं से उन्होंने मुलाकात की है।

यह भी बताया जाता है कि उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष यह शर्त रखी कि उन्हें टिकट नहीं दिए जाने की स्थिति में सरयू राय को भी जमशेदपुर पूर्वी से राजग का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाए।

उन्हें जमशेदपुर पश्चिम सीट दी जाए। उल्लेखनीय है कि सरयू राय जदयू में शामिल होने के बाद सीटिंग विधायक होने के नाते जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी कर रहे हैं।

भाजपा ने दिया सरयू राय को सलाह,वे जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ें

बताया जाता है कि सरयू राय को भाजपा ने सलाह दी है कि वे जमशेदपुर पूर्वी की बजाय जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ें। हालांकि, यह उनकी इच्छा पर निर्भर करता है।

सरयू राय जदयू के हिस्से की सीटों पर बातचीत के सिलसिले में रविवार को दिल्ली में थे। वहां उनकी भाजपा के वरीय केंद्रीय नेताओं से मुलाकात में यह सुझाव उनके समक्ष रखा गया।

अब इसपर सरयू राय को निर्णय लेना है। हालांकि सरयू राय ने कहा है कि उनकी पूरी तैयारी जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने की है।

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट के संदर्भ में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं है। वे पिछले पांच वर्ष से जमशेदपुर पश्चिम की गतिविधियों से भी दूर रहे हैं।

बोकारो के तुपकाडीह में आयोजित कलाकार-साहित्यकार सम्मान समारोह में 200 झारखंडी कलाकर एवं साहित्यकार हुए सम्मानित

झारखंड डेस्क 

बोकारो : बोकारो जिले के तुपकाडीह स्थित श्रमिक हाई स्कूल मैदान में झारखंडी कलाकार-साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर क्लब, पैंथर क्लब व जय हिंद कला मंच ने संयुक्त रूप से किया था. उदघाटन तीर्थनाथ आकाश व अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया. 

खोरठा के प्रखर विद्वान व धरा-गगन सिद्धांत के प्रणेता दिवंगत डॉ एके झा समेत अन्य दिवंगत कलाकारों व साहित्यकारों की तस्वीर पर माल्यार्पणकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. राज्य के लगभग 200 कलाकारों व साहित्यकारों को शॉल, प्रशस्ति पत्र व पौधे देकर सम्मानित किया गया. 

तीर्थनाथ आकाश ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के निर्माण में खोरठा कलाकारों का भी अहम योगदान रहा है. गीतकार विनय तिवारी ने कहा कि खोरठा के सभी कलाकारों, साहित्यकारों को एक मंच पर आकर खोरठा के विकास के लिए गंभीर प्रयास करने की जरूरत है.

कार्यक्रम का संचालन श्याम केवट ‘चित्रकार’ ने किया. सम्मानित होने वाले कलाकारों-साहित्यकारों में मनोज देहाती, गौतम कुमार महतो, कैलाश देहाती, अमन राठौर, कैलाश जैक्शन, सतीश दास, रॉबिन दास, राकेश दास, पायल राजवंशी, आनंद केरवार, धनुषधारी गोस्वामी, रमेश दास, आशा कुमारी, गुंजा कुमारी, दीपक दीवाना उर्फ ढुलकु, विनोद महतो रसलीन, प्रेमचंद कालिंदी, हबीब नाज, अशोक महतो, शिवानी जैक्सन, राजेश दीवाना, रवीना महतो, वर्षा ऋतु, हनी चंद्रवंशी, पिंकी सिंह, सीमा महतो, चांदनी महतो, मिथुन झारखंडी, मुकेश साव, उमेंद्र कुमार,निमाय महतो, मुकेश साव, विश्वनाथ गोस्वामी, विनय तिवारी, महेंद्रनाथ गोस्वामी ‘सुधाकर’, गिरिधारी गोस्वामी आकाश खूंटी, डॉ नागेश्वर महतो, दीपक सवाल, डॉ मुकुंद रविदास, अनिता महतो, डॉ कृष्णा गोप, प्यारे हुसैन प्यारे, अशोक पारस, कामेश गोस्वामी, घनश्याम महतो, विजय दास, शेखर शरदेंदु, मणिलाल मणि आदि शामिल हैं.