/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz माली पंचायत के बेल टोला के समीप पानी भड़े सोती में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई Durga Bhashkar
माली पंचायत के बेल टोला के समीप पानी भड़े सोती में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई









ुगौली थाना क्षेत्र के माली पंचायत के बेल टोला के समीप पानी भड़े सोती में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के माली बेल टोला निवासी अनुज सहनी 70 वर्ष बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक गांव से सटे करमवा रघुनाथपुर रोड में पुल किनारे खेत में जा रहे थे। जहां उसका पैर फिसल गया और पानी में चला गया। उक्त व्यक्ति को डूबते देख लोगों ने शोरगुल किया। आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे और डूबे व्यक्ति की खोजबीन करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने डूबे व्यक्ति को खोज निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और अंचल कार्यालय को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में चिख पुकार शुरु हो गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज
वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाला गिरफ्तार, अन्य लड़कों की तलाश जारी







मोतिहारी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डिजे डांस पर हथियार लहराने वाले युवक को जिले के पिपरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद हुए हैं। इस संबंध में पिपरा थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक अखिलेश कुमार गुप्ता उर्फ़ मुनीफ थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन गांव का निवासी है। जो एक देसी कट्टा एवं ज़िंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है । यह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट और गृहभेदन में जेल जा चुका है। अन्य इसके साथ संलिप्त लड़कों की भी गिरफ्तारी की जा रही है।
चंपारण में मुसलाधार बारिश के साथ बाढ़ का मंडराने लगा खतरा, प्रशासन अलर्ट









चंपारण में मुसलाधार बारिश के साथ बाढ़ का मंडराने लगा खतरा, प्रशासन अलर्ट - डीएम के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग, तटबंधों की सुरक्षा में अभियंता प्रभावित होने वाले सभी क्षेत्रों में कर रहे निगरानी

मोतिहारी। तीन दिनों से चंपारण सहित शिवहर, सीतामढ़ी व गोपालगंज जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नदियों में उफान आ गया है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। संबंधित पदाधिकारियों को सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन विभाग एवं तटबंधों की सुरक्षा के लिए अभियंता प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में निगरानी शुरू कर दिया है। वहीं भारी बारिश के बाद वाल्मीकि नगर गंडक बैराज से 3, लाख 69 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं बागमती और लालबकेया नदी में जलस्तर खतरे के निशान से उपर उठ गया है। बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने फ्लैश फ्लड की चेतावनी व पूर्वानुमान एवं नेपाल क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के आलोक में जिला प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट मोड में कर दिया है। वहीं पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर सभी संबंधित अधिकारी, अभियंता शुक्रवार की रात्रि से ही (बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल/सिकरहना तटबंध प्रमंडल/जल निसरण प्रमंडल ) के तटबंधों की लगातार निगरानी कर रहे हैं। वाल्मीकि नगर बैराज बेसीन के इलाकों में भारी बारिश होने से जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिला प्रशासन ने जिले के संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो के आसपास बसे निवासियों को सचेत किया जा रहा है। पूर्वी चंपारण जिले में प्रतिनियुक्ति एनडीआरएफ की पूरी टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे है। एडीएम आपदा राजेश्वरी पांडेय सहित कई वरीय अधिकारी क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों से मिलकर स्थिति की जायजा ले रहे है। किसी भी आपदा स्थिति में एडीएम आपदा के मोबाइल 99736 46094 जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर /मोबाईल नम्बर 06252-242418/ 9199972558 या आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नंबर: 0612-2294204 व टोल फ्री नंबर 1070 पर तत्काल संपर्क करें।
सुगौली रेल पुलिस ने सुगौली स्टेशन पर छापेमारी कर छह किलो चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार








किया। गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर रेल पुलिस ने मुख्य तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताया गया है। तस्कर चरस को सप्तक्रांति ट्रेन से दिल्ली ले जाने के फिराक में थे। जिसकी मिली सूचना के आधार पर रेल पुलिस सघन जांच अभियान के दौरान यह कार्रवाई की। इसकी जानकारी देते हुए रेल पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि अंतर्राज्यीय गिरोह के तस्करो के द्वारा भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जाया जानेवाला है। जिसकी सूचना पर रेल पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम का नेतृत्व करते हुए रेल पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार, रेल पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार और रेल प्रभारी थानाध्यक्ष सुगौली नंदनी कुमारी सहित पुलिस बल की टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर संघन जांच अभियान शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस टीम को देख दो संदिग्ध लोग भागने लगे। जिसको पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया। टीम के द्वारा जांच करने पर उनके बैग से आधा-आधा किलोग्राम का बारह पैकेट चरस बरामद किया गया। जिसमे छह किलो एक सौ दस ग्राम चरस पाया गया। गिरफ्तार तस्कर रामगढवां थाना के रघुनाथपुर के बताया गया है।
उड़ान परियोजना के अंतर्गत किशोर किशोरियों को कबड्डी मैच खेलाया गया।





मोतिहारी महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत किशोर-किशोरी नेतृत्व अभियान के तहत आज बांसघाट उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व कोयला बेलवा के बखरी अल्पसंख्यक टोला में किशोर-किशोरी समूहों का कबड्डी मैच खेला गया। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में शारिरिक,सामाजिक और बौद्धिक विकास होता है। खेल के माध्यम से टीम भावना का विकास होता है। खेल के माध्यम से बच्चों के अंदर लीडरशिप का जज्बा पैदा होता है। खेल के माध्यम से निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। श्री रज़ा ने कहा कि खेल ऊंच-नीच,लिंग भेद को मिटाने का काम करता है। श्री हामिद ने कहा कि खेल पॉवरफुल टूल है जिससे हम अपने मानसिक और शारीरिक विकास करते हैं, साथ ही ड्राप आउट बच्चों को भी खेल के माध्यम से हम विद्यालय में नियमित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए खेल जरूरी है अगर हमें विकास करना है तो अच्छे से खेलना पड़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ, अगर हम खेलेंगे तो हमे भी बड़े अवसर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक विकास, मानसिक विकास, मांसपेशियों का विकास इस खेल के माध्यम से होता है। इस अवसर पर बांस घाट के मुखिया सुमन कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। मुखिया के द्वारा कबड्डी टीम के रेफरी सहित सभी 15 प्लेयर और रेफरी को कॉपी, कलम दिया गया। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वक जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक जितेंद्र उपाध्यक्ष, विकास मित्र विनीता कुमार,सोनी कुमारी, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, मैच रेफरी अनामिका कुमारी,अंशु कुमारी, सोनी कुमारी, राजश्री, विद्या कुमारी,अमृता, दीपमाला, राजनंदनी,शहज़ादी गुलाफ्शां, सितारा खातून, समीना खातून, फरहत खातून, सबया खातून, सफीना खातून, सानिया खातून, जरीना खातून, रोशनी खातून, सिमरन कुमारी, अर्चना कुमारी, संध्या कुमारी, चंचल कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सहित करीब 200 बच्चों ने इस खेल स्पर्धा में भाग लिया।
खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित







खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26/09/2024 से 30/09/2024 तक मधुबनी में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल अंडर 19 बालक प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने हेतु पूर्वी चम्पारण जिला दल मधुबनी के लिए प्रस्थान किया। विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों से चयनित जिला वॉलीबॉल दल को टीम कोच एवं टीम प्रबंधक श्री अमित कश्यप, अकील अहमद के देख-रेख में मधुबनी के लिए रवाना किया गया। दूसरी टीम बुशु अंडर 17, अंडर 19 बालक की अररिया के लिए प्रस्थान किया। जहां दिनांक 26/09/24 से 28/09/24 तक आयोजन होना है जिसे मंजय कुमार व रंजय कुमार के देखरेख में भेजा गया वही तीसरी टीम अंडर 14 बालिका कबड्डी की समस्तीपुर के लिए प्रस्थान किया। जहां दिनांक 26/09/24 से 01/10/24 तक आयोजन होना है।जिसे परवेज आलम व अंशु यादव के देखरेख में भेजा गया।जिला खेल पदाधिकारी श्री अमरेश कुमार ने खिलाड़ियों को अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा शिक्षकों में शैलेंद्र कुमार मिश्र, अरविन्द कुमार, मनोज कुमार,अरुण कुमार गुप्ता, रश्मि कुमारी एवं कार्यालय कर्मी मोहम्मद मोबशिर तथा रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
बरियरिया गांव में 112 पुलिस टीम पर हमला, एक गिरफ्तार - मामले में सात नामजद व 30 से 35 अज्ञात पर हुई प्राथमिकी




संग्रामपुर



थाना क्षेत्र के बरियरिया गांव में 112 पुलिस टीम पर सोमबार की देर संध्या कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें पुलिस जवान भी चोटिल हो गए। वही गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त करने के लिए लाठी डंडा व पत्थर बाजी किया गया। हालांकि पुलिस टीम मुख्य आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार करने में सफल रही। 112 पुलिस टीम के पीटीसी सरोज कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के सात लोगों को नामजद और 30 से 35 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया है कि बरियरिया गांव में सोमबार की संध्या 112 पुलिस टीम को यह सूचना दी गयी कि किसी के घर में चोर घुसा हुआ है। सूचना पर जब टीम पहुंची तो मुकेश यादव एवं उनके सात सहयोगी  व 30 से 35 अज्ञात लोग एक साजिश के तहत पुलिस टीम पर हमला कर दिए और पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के उद्देश्य से लाठी डंडा और पत्थर चलाया। जिससे गाड़ी का अगला शीशा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर टीम पर हमले के मुख्य आरोपी बरियरिया गांव के मुकेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में जेल भेज दिया गया। वहीं बाकी शेष आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। साथ ही अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है।बहुत जल्द अन्य आरोपीयो को पुलिस गिरफ्त में लेगी। वहीं एसडीपीओ रंजन कुमार ने सूचना मिलने पर घटना की जानकारी लेते हुए संबंधित लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई दिशा निर्देश जारी किया है।
मोदी सरकार के फिट इंडिया अभियान से देश में फिटनेस के प्रति लोगों में रुझान बढ़ा है :




राधामोहन सिंह - एमजीसीयू में सांसद ने ओपन जिम का किया लोकार्पण



मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविधालय मोतिहारी में आज ओपन जिम के लोकार्पण अवसर पर पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने फिट इंडिया अभियान की शुरूआत जब से की है, उसके बाद देश में फिटनेस के प्रति लोगों में रुझान बढ़ी है। स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में जागरूकता लगातार बढ़ रही है और लोगों की सक्रियता भी बढ़ी है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया कि योग, व्यायाम, पैदल चलना, दौड़ना, स्वस्थ भोजन की आदतें और स्वस्थ जीवन शैली हमारी जागरूकता का हिस्सा बन गई हैं। फिट इंडिया अभियान ने प्रतिबंधों के बावजूद इस कोरोना काल में अपने प्रभाव और प्रासंगिकता को साबित किया है। श्री सिंह ने कहा कि आज दुनिया भर में फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन - डब्ल्यूएचओ ने आहार, शारीरिक गतिविधि और स्वास्थ्य पर एक वैश्विक रणनीति बनाई है। जिम आज सर्वाधिक उपयोगी सिद्ध हुआ है। आज ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे कई देशों ने फिटनेस के लिए नए लक्ष्य तय किए हैं और उन पर काम कर रहे हैं। इस तरह के कई देशों में बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है और अधिक से अधिक नागरिक दैनिक व्यायाम की दिनचर्या में शामिल हो रहे हैं।
बिवि याचिका समिति ने अस्पताल का किया निरीक्षण, गड़बड़ी देख डॉक्टरों की लगाई क्लास




मोतिहारी। बिहार विधानसभा की याचिका समिति की टीम आज दो दिवसीय दौरे पर पूर्वी चंपारण पहुंची। इस दौरान समिति के सदस्यों ने सदर अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों ने गड़बड़ी देखकर डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाई। याचिका समिति के अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, सदस्य विधायक पवन जायसवाल और श्याम बाबू यादव ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मारीज और उनके परिजनों ने कई तरह के शिकायत की। जिसको लेकर टीम की नाराजगी दिखी। निरीक्षण के क्रम में याचिका समिति की टीम ने इमरजेंसी वार्ड, मातृत्व वार्ड, ओपीडी सहित कई विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं। अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर बहाली, टेंडर में अनियमियता, कोविड के दौरान प्राइवेट अस्पतालों में लोगों की हुई मौत के आंकड़े, दवा की आपूर्ति के बावजूद मरीजों को दवा नहीं मिलना, एम्बुलेंस के परिचालन में घोर अनियमितता सामने आई है। इस पूरे मामले पर समिति के सदस्य विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी समिति के द्वारा विधानसभा और विभाग से जुड़े सचिव को दी जाएगी ताकि आगे की कार्यवाई हो सके।
आशा फैसिलिटेटर बबिता घर-घर जाकर कर रहीं है कुष्ठ रोगियों की खोज* -






चमड़ी पर दाग और सुन्नापन जैसे लक्षणों का लगाती है पता - कुष्ठ रोग के दंश को जड़ से सफाया करने का है उनका लक्ष्य - सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुष्ठ रोगियों का होता है इलाज मोतिहारी , 24 सितंबर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मोतिहारी शहर स्थित सदर प्रखंड के रामगढ़वा पंचायत क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान में आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ आशा फैसिलिटेटर बबिता देवी घर- घर जाकर लोगों से मिलते हुए कुष्ट के लक्षण के बारे जानकारी देते हुए लोगों से शारीरिक स्थिति की जानकारी ले रहीं है।फैसिलिटेटर बबिता देवी ने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार घर-घर जाकर लोगों को बतातीं हुँ की शरीर के किसी भी हिस्से में अगर कोई सुन्नपन,दाग धब्बा हो, जिसका रंग चमड़ी के रंग से हल्का हो तो वह कुष्ठ हो सकता है। इसका समय से पहचान होने पर सरकारी अस्पताल में इसका निःशुल्क इलाज संभव है, वहीं लोगों को बताया जाता है की अगर इसके लक्षण है तो छुपाए नहीं इलाज में देरी होने पर यह दिव्यांगता का कारक बन जाती है, लोगों को इस कष्टदायक बीमारी से बचाव को आगामी 02 अक्टूबर तक कुष्ठ रोगियों की खोज अभियान चलाई जा रहीं है ताकि कुष्ठ रोग का जड़ से सफाया हो सकें।वहीं जांच में कुष्ठ की पुष्टि होने के बाद रोगियों की पहचान गोपनीय रखी जाती है।कुष्ठ रोग से ग्रस्त व्यक्ति यदि किसी के साथ लंबे समय तक रहता है और वह दूसरे का तौलिया, चादर आदि इस्तेमाल करता है, तो इससे रोग फैलने का खतरा रहता है। मजदूर, श्रमिक वर्ग में इस तरह की रोग के फैलने की संभावना ज्यादा रहती है। - सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुष्ठ रोगियों का होता है इलाज जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सदर पीएचसी प्रभारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर आशाओं को निर्देश दिया गया है कि घर-घर जाकर लोगों को कुष्ठ के बारे में जागरूक करते हुए रोगियों की खोज करें। उन्होंने बताया कि सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने गाइडलाइंस जारी की है।उन्होंने बताया की कुष्ठ रोग का इलाज संभव है। इसके लिए एमडीटी की टैबलेट ली जाती है। रोगियों को नियमित दवा सेवन की सलाह दी जाती है। कुष्ठ रोग के शुरुआती लक्षण: - शरीर का कोई भी हिस्सा सुन्न होना – स्पर्श महसूस न होना – सूई या पिन चुभने जैसा महसूस होना – वजन कम होना – शरीर पर फोड़े या लाल व सफेद चकत्ते बनना, जोड़ में दर्द होना – बाल झड़ना, त्वचा पर पीले रंग के घाव या धब्बे बनना आदि।