कठुआ में मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, फिर भी मोदी सरकार पर बोला हमला,जाने क्या कहा
जम्मू-कश्मीर के कठुआ के जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबतीय बिगड़ गयी. वह भाषण दे रहे हैं, उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें मंच से उतारा गया. बाद में उन्होंने कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे. मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं. मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते.
उन्होंने कहा किये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे. अगर चाहते तो एक-दो साल में ही करा लेते. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी. वे चुनाव चाहते थे.
खरगे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लेफ्टिनेंट गवर्नर के ज़रिए रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलाना चाहते थे. पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया. क्या आप ऐसे व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई बीजेपी नेता आपके सामने आए तो उनसे पूछिए कि उन्होंने समृद्धि लाई या नहीं…”
खरगे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कहते थे कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे, विदेशों से काला धन लाएंगे, सबके खाते में 15-15 लाख आएगा, नरेंद्र मोदी अपने इन वादों को पूरा नहीं कर पाए.
जनता कभी माफ नहीं करेगी
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति झूठ बोलता है, जनता उसे कभी माफ नहीं करती है. जम्मू-कश्मीर की जनता भी नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से बहुत सारे वादे किए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. अब अमित शाह कहते हैं कि हम 5 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन सवाल है कि 10 साल में आपने क्या किया, क्यों नौकरियां नहीं दीं?
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 65% सरकारी पद खाली हैं, इतने साल में आपने इन पदों को क्यों नहीं भरा? असलियत ये है कि ये केवल लोगों को गुमराह करना चाहते हैं.
एक अक्तूबर को जम्मू कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान
उन्होंने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण का चुनाव है, जिसमें आप सभी जम्मू-कश्मीर का भाग्य लिखने जा रहे हैं. मेरी अपील है कि आप हमारे उम्मीदवार ठाकुर बलबीर सिंह जी को भारी बहुमत से जिताएं. बता दें कि जम्मू कश्मीर के दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को है. एक अक्टूबर के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.









Sep 29 2024, 18:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.1k