/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने की क्राइम मीटिंग लंबित मामले के निष्पादन और दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था पर दिया निर्देश* dhanbad
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने की क्राइम मीटिंग लंबित मामले के निष्पादन और दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था पर दिया निर्देश*

झारखंड डेस्क धनबाद : एसएसपी द्वारा बैठक में लंबित कांडों के अनुसंधान तेज करने का निर्देश दिया गया। वहीं अपराधिक गतिविधि, अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान आगामी दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में एसएसपी महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। वहीं थाना क्षेत्र के पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं के आवागमन में सुरक्षा सुनिश्चित करने, असमाजिक व शरारती तत्वों पर निगरानी रखने, छेड़खानी व छीनतई की घटना ना हो इस पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया गया। एसएसपी महोदय ने सभी पूजा पंडाल का भौतिक निरीक्षण कर समिति से समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया। उन्होंने सभी पूजा पंडाल व मेले में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, वॉलिंटियर का पहचान पत्र सुनिश्चित करने को कहा। दुर्गा पूजा के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर रोक रहेगी लिहाजा अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि धनबाद पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है। किसी तरह की अफवाह एवं भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान एसएसपी ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और लंबित कांडों के निष्पादन करने संबंधित निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए। सभी थाना प्रभारियो व अनुसन्धानकर्ताओं को लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने को कहा। उन्होने अपराध नियंत्रण के लिए सभी थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने, खासकर बैंक, रेलवे स्टेशन के अलावा बाजार, मॉल व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित गश्ती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ वाहन जांच के अभियान में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया। एसएसपी महोदय ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा साथ ही अवैध शराब व मादक पदार्थ के खरीद-बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।
झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 की तैयारी को लेकर उपायुक्त व एसएसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

धनबाद : झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दन सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने शुक्रवार की देर शाम बलियापुर हवाई पट्टी स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक एप्रोच रोड, वीवीआइपी व वीआइपी वाहनों की पार्किंग, बस पार्किंग, लाभुक व आमजनों के बैठने की व्यवस्था, वॉर रूम, लंच स्पेस, माननीय मुख्यमंत्री के लिए रेस्ट रूम, पेवेलियन, पगोड़ा, स्टॉल, योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास का शिलापट्ट, बंटिंग व ब्रैंडिंग, कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, सुरक्षा, स्टेज, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 का आयोजन आगामी 30 सितंबर 2024 को बलियापुर हवाई पट्टी में प्रस्तावित है। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सहित कई माननीय मंत्री, माननीय विधायक सहित गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा व एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन के साथ नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष कुमार, एसडीओ श्री राजेश कुमार, श्रम अधिक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आनंद कुमार, बीडीओ बलियापुर श्री राजेश सिन्हा, सीओ श्री सुदीप एक्का, थाना प्रभारी बलियापुर श्री आशिष भारती, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविंद सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल श्री चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत, समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

* धनबाद : शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।जनता दरबार में मुख्यतः पेंशन, अनुकंपा में बहाली, जमीन विवाद संबंधी, पारिवारिक विवाद, ऑनलाइन रसीद, मुआवजा, सड़क निर्माण, रोजगार, आर्म लाइसेंस, अवैध कब्जा, साइबर क्राइम, जाति प्रमाण पत्र, मुखिया पर मनमानी समेत अन्य समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
भोजपुरी गीतों में अश्लीलता की पराकाष्ठा दुःखद है, कुछ लोग अश्लीलता के सहारे शॉर्टकट रास्ता तय कर भोजपुरी का अहित कर रहे हैं :भरत शर्मा व्यास*

झा. डेस्क धनबाद : भोजपुरी गीतों के प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा व्यास ने धनबाद में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आजकल भोजपुरी गीतों में जिस रफ्तार से अश्लीलता बढ़ी है और लोगो के बीच तुरंत प्रसिद्धि पाने के लिए भोजपुरी भाषा और संस्कृति को दूषित कुछ लोगों ने कर दिया वह बहुत दुखद है. उन्होंने कहा अश्लीलता और फुहरपन फैला कर और ठुमका लगाकर जो लोग आज भोजपुरी के बड़े कलाकार बानने की कोशिश कर रहे हैं वे सभी हकीकत में कलाकार नहीं नचनिया हैं. उन्होंने कहा ऐसी बात नहीं है की भोजपुरी के सभी कलाकार अश्लीलता जैसे शार्ट कट रास्ते पर चलकर आगे बढ़ रहे कई कलाकार भोजपुरी में अच्छे और भोजपुरी मिट्टी की लॉज रखते हुए अच्छे कलाकार भी हैं. बता दें कि भरत शर्मा शर्मा व्यास बुधवार को धनबाद पहुंचे हैं. और मीडिया द्वारा पूछे गए सावलों के जवाब में ये बाते कहीं. भरत शर्मा व्यास का धनबाद से पुराना नाता रहा और वे कुमारधुबी स्थित मैकनली भारत कंपनी में काम भी कर चुके हैं, अपने शुरुआती गायन के दिनों में वे कुमारधुबी के तालडांगा में रहते थे. जहाँ आज भी उनके परिवार के कुछ सदस्य रहते हैं.
दो दिन पूर्व तेतुलमारी से गायब BIT का छात्र अचेत अवस्था में पुरूलिया से हुआ बरामद,वहां तक कैसे पहुंचा बताने में है असमर्थ*

धनबाद : नगरीकला से दो दिन पूर्व गायब BIT का छात्र विवेक कुमार महतो को पुलिस ने पुरूलिया से बरामद किया है. विवेक कुमार को पुलिस ने मंगलवार की देर रात पश्चिम बंगाल के पुरूलिया रेलवे स्टेशन से अचेत अवस्था मे बरामद किया. उसके परिजन उसे अपने साथ घर ले गये. छात्र ने बताया कि वो मोबाइल लेकर तेतुलमारी रेलवे स्टेशन गया था. उसके बाद का उसे कुछ याद नहीं है. वह कुछ बोलने की स्थिति में भी नहीं है. आज बुधवार को परिजन पुलिस के सहयोग से उसे इलाज के‌ लिए एस‌एन‌एम‌एमसीएच धनबाद ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. *सोमवार की सुबह तेतुलमारी रेलवे स्टेशन की तरफ गया था विवेक* विवेक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह 7:30 बजे विवेक तेतुलमारी रेलवे स्टेशन की ओर गया. तब उन लोगों ने सोचा कि शायद वह कॉलेज जा रहा है. जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया, तो परिजनों ने उसे फोन किया. लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद जब विवेक देर शाम तक नहीं आया तो परिजनों ने तेतुलमारी पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने खोजने में लापरवाही बरती. मंगलवार की रात विवेक ने अपने छोटे भाई को फोन किया. लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रहा था. इसके बाद जब परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन फिर से बंद मिला. करीब एक घंटा के बाद छात्र ने फिर अपने भाई को फोन कर किया और बताया कि वो टाटा में है. इसके बाद परिजनों ने उसे पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर उतरने को कहा. ग्रामीणों के साथ परिजन पुरुलिया रेलवे स्टेशन गये और वहां से उसे सकुशल वापस लाया. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि विवेक का नंबर ट्रेस पर डाला गया था. पहले उसका लोकेशन जमशेदपुर मिला. फिर उसके करीब एक घंटा के बाद लोकेशन पश्चिम बंगाल का पुरुलिया बताने लगा. तब इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी.
एक साल बाद कतरास कॉलेज में इंटर का नामांकन फिर हुआ शुरू

कतरास : कतरास कॉलेज में इंटर का पढ़ाई खत्म होने के लगभग 1 साल बाद फिर से इंटर का नामांकन चालू हो गया है. वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा की सफलता के बाद किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है या कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास होने वाले भी अब अपना नामांकन कतरास कॉलेज में कर सकेंगे. 

दी गई जानकारी के अनुसार आप कभी भी इंटर में नामांकन करने के लिए कतरास कॉलेज कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुरू होगी दांतों का एक्स-रे और एमआरआइ जांच*

झा. डेस्क धनबाद: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के दंत विभाग में जल्द ही मरीजों की दांतों का एक्स-रे शुरू होगा. एमआरआइ जांच की सुविधा भी मिलेगी. मंगलवार को एसएनएमएमसीएच का औचक निरीक्षण को पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ डॉ चंद्र किशोर शाही ने उक्त बातें कहीं. डीआइसी डॉ शाही ने एसएनएमएमसीएच के साथ सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वह विभिन्न विभागों में गये और यहां व्यवस्था में कमियों को दूर करने की बात कही. उन्होंने आवश्यक संसाधनों से संबंधित रिपोर्ट तैयार की. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में विभिन्न विभागों के लिए उपकरणों की खरीदारी होनी है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्वास्थ्य मुख्यालय को इस संबंध में लिस्ट मुहैया करा दी है. इसी के अनुसार डीआइसी ने सभी बिंदुओं पर जांच की. मेडिकल कॉलेज के लिए खरीदी जायेगी एमआरआइ मशीन: डॉ शाही एसएनएमएमसीएच में रेडियोलॉजी विभाग भी गए और यहां हो रही जांच संबंधित जानकारी ली. अस्पताल में एमआरआइ मशीन की खरीदारी के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पहले ही मुख्यालय को आवेदन किया है. उन्होंने जल्द ही एमआरआइ मशीन की खरीदारी तथा एक और रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक की नियुक्ति होने की बात कही. *सदर अस्पताल : आयुष्मान से प्राप्त एक करोड़ रुपये के इस्तेमाल नहीं होने पर जतायी नाराजगी* सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीआइसी डॉ सीके शाही को आयुष्मान योजना से प्राप्त एक करोड़ रुपये अस्पताल के खाते में रहने के बावजूद इसके इस्तेमाल नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को तकनीकी गड़बड़ी दूर कर यह राशि मरीजों के बेहतर इलाज व अस्पतालों की कमियों को दूर करने पर खर्च करने का निर्देश दिया. बता दें कि सदर अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज हाेता है. इससे प्राप्त राशि अस्पताल के खाते में जमा करायी जाती है. अस्पताल में उपाध्यक्ष का पद सृजित नहीं होने तथा अस्पताल संचालन के लिए नियुक्त नोडल पदाधिकारी के पास वित्तीय प्रभार नहीं होने के कारण राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. *जल्द बनेगा सदर अस्पताल का नया भवन :* डीआइसी डॉ शाही ने कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल का नया भवन बनेगा. आने वाले समय में धनबाद में 500 बेड का सदर अस्पताल संचालित होगा. चिकित्सक, पारा मेडिकल व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ायी जाएगी. डीआइसी डॉ शाही ने कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल का नया भवन बनेगा. आने वाले समय में धनबाद में 500 बेड का सदर अस्पताल संचालित होगा. चिकित्सक, पारा मेडिकल व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ायी जाएगी.
राहुल गांधी के खिलाफ असंसदीय बयान का धनबाद कांग्रेस महिला मोर्चा ने किया विरोध

धनबाद :राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के द्वारा की गई बयान बाजी का कांग्रेस महिला मोर्चा ने विरोध किया है. जिला अध्यक्ष सीता सोरेन के नेतृत्व में मोर्चा की महिलाओं ने रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.

सीता राणा ने कहा कि राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी से हम कांग्रेस पार्टी की महिला मोर्चा आहत हैं.पीएम नरेंद्र मोदी इसपर मौन हैं यह समझ से परे हैं.

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड को अविलम्ब माफ़ी मांगनी चाहिए.

हादसा : भाटडीह ओपी क्षेत्र में तेज आवाज के साथ जमीन फटी,झाड़ू लगाती महिला उसके अंदर समा गई.

 गनीमत था कि गोफ ज्यादा गहरा नहीं था इसी लिए उसे बचा लिया गया

धनबाद : भाटडीह ओपी क्षेत्र के मुरलीडीह नीचे बस्ती में एक महिला घर के दरवाजे के बाहर एक झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान अचानक जमीन फट गई और महिला उसके अंदर समा गई. गनीमत रही कि गोफ ज्यादा गहरा नहीं था. इसी लिए उसे बचा लिया गया।

बताया जाता है जब यह घटना घटी उस दौरान स्थानीय महिलाएं पास में ही खड़ी थी. जिसके चलते मौके पर महिला को बांस के सहारे बाहर निकाला. महिला के बाहर निकलते ही गोफ की गहराई और चौड़ाई धीरे-धीरे बढ़ने लगीं. इतना ही नहीं उक्त मकान से सटे आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई.

यह मंजर देख लोगों के होश उड़ गए. यहां के रहने वाले मोती महतो की पत्नी लक्ष्मी देवी अपने घर के दरवाजे के पास झाड़ू लगा रही थीं कि तभी भू-धसान की घटना घटी. घटना को देखते हुए कुछ समय के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने बताया गनीमत रही कि घटना के समय आसपास गांव की अन्य महिलाएं मौजूद थी. जिन्होंने लक्ष्मी को बांस के सहारे खींचकर बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर बीसीसीएल के माइनिंग कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गोफ को जेसीबी मशीन से भर दिया. ग्रामीणों ने विरोध जाहिर करते हुए प्रबंधन से तत्काल पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है.

इस बीच घटना की सूचना पर धनबाद सांसद ढूल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर बीसीसीएल के स्थानीय जीएम अरिंदम मुस्तफी को फटकार लगायी. शरद महतो ने कहा कि इतनी बड़ी घटना घट चुकी है. लोग घटना से काफी भयभीत हैं कि कब क्या अनहोनी हो जाए. उन्होंने ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कराने और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की.

बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के एजीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम भेजा गया, जिन्होंने पीड़ित परिवार के रैयत मोती महतो और बंसिधर महतो समेत अन्य को तत्काल क्वार्टर उपलब्ध कराया गया और गोफ की भराई भी कर दी गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल सर्वे टीम घटना स्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

धनबाद में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,फूल के गुलदस्ता देने के दौरान अव्यवस्था से हुए गुस्सा*

धनबाद : लुबी सर्कुलर रोड स्थित मैरेज हॉल में कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव कुमार महतो केशव शामिल हुए. लेकिन कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब वे अपने वाहन पर सवार हुए. तो इस दौरान उन्हें गुस्सा आ गया, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. हर कोई उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ताओं को झटक दिया. *जब कांग्रेस अध्यक्ष को आया गुस्सा* दरअसल, जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वह बहुत छोटा था. कार्यकर्ताओं की भीड़ मंच तक पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की कर रही थी. पूरा स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था. कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीधे बाहर निकले और अपने वाहन पर सवार हो गए. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए प्रयास करने लगे. इस दौरान धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई. कार्यकर्ता उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिए. कार्यकर्ताओं से घिरे प्रदेश अध्यक्ष गुस्से में दिखे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को झटक दिया और फिर मौके से निकल गए. उनके बाहर निकलने के साथ ही कार्यकर्ता भी धीरे-धीरे विवाह स्थल से चले गए. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह से बात की गई. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने पूरे मामले को लेकर अपनी बात रखी और बताया कि ऐसा क्यों हुआ. "कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर प्रदेश अध्यक्ष काफी खुश थे. उन्हें खुशी थी कि पूरा कार्यक्रम स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ हैं. हर कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए आतुर था. उमस भरी गर्मी और कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी. वह काफी बुजुर्ग भी हैं. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए गाड़ी में धक्का-मुक्की कर रहे थे. उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी, इसलिए संभव है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए ऐसा किया हो. लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है, कार्यक्रम के दौरान ऐसा होता रहता है." - संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस *प्रदेश अध्यक्ष का पहला धनबाद दौरा* बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद केशव महतो कमलेश का यह पहला धनबाद दौरा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रांची से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल उत्सव विवाह भवन पहुंचे, जहां जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने नये प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया. मंच से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों के नाम दिल्ली केंद्रीय कमेटी को भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता, जनता के बीच लोकप्रिय और स्थानीय नेताओं के नाम का चयन किया जाएगा. अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को भी जगह मिलेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते धैर्य रखें. आपके काम का मूल्यांकन होगा और आपको सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष की जय-जयकार करेंगे तो निराशा होगी और पार्टी की जय-जयकार करेंगे तो संतुष्टि मिलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा के पर्यवेक्षक बहुत जल्द आएंगे. झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.