बेगूसराय में पूर्व विधायक और मुखिया बेटे पर माफिया ने की फायरिंग
बेगूसराय में बेखौफ शराब माफिया ने आज दिनदहाड़े बीजेपी के पूर्व विधायक ललन कुंवर और उनके मुखिया पुत्र-सह-बीजेपी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुराग प्रताप पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की।
पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड ने जवाबी कार्रवाई के लिए हथियार तानी तो बदमाश भाग गए। पिता-पुत्र की जान बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि गांव के ही नीरज सिंह का बेटा सौरभ कुमार शराब मामले में चार दिन पहले जेल से बाहर निकाला था।
आज सुबह उसने पूर्व विधायक ललन कुंवर के मुखिया पुत्र अनुराग प्रताप को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। उसका कहना था कि तुम लोगों ने ही शराब पकड़वाया है, तुम्हारे कारण ही हम लोगों को जेल जाना पड़ा। इसका बदला तुमसे और तुम्हारे पिता से लेंगे। इतना सुनते ही अनुराग सौरभ के घर गया। बेटे को गुस्से में जाता देख पूर्व विधायक भी उसके पीछे गए। जिसके बाद सौरभ ने फायरिंग कर दी।
मुखिया अनुराग ने कहा कि फोन पर धमकी दी थी। आरोपी के घर उसकी मां से शिकायत करने गए थे। मां ने गलती भी मान ली। इसी दौरान शराब माफिया पहुंचा और फायरिंग कर दी। उसके साथ तीन अन्य लोग भी थे। सभी के पास हथियार था।
पूर्व विधायक ललन कुंवर ने बताया कि बेटे के साथ फोन पर गाली-गलौज की जा रही थी। जब मुखिया पुत्र बाइक से गया तो मैं भी पीछे-पीछे गया।
जहां शराब माफिया ने हम दोनों पर फायरिंग की। घटना राजनीतिक भी हो सकती है।
घटना की सूचना तेघड़ा थाना और डीएसपी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
घटना स्थल पर पीसीसी सड़क बन रही है, जिसमें दो गोली के निशान मिले हैं।
एसपी मनीष ने बताया कि आज सूचना मिली कि पिढ़ौली काली स्थान के नजदीक पूर्व विधायक ललन कुंवर के बेटे और पंचायत के मुखिया कुंवर अनुराग प्रताप के ऊपर अपराधियों ने फायरिंग की है।
तेघड़ा डीएसपी और तेघड़ा थाना की पुलिस टीम ने काली स्थान के समीप पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 28 2024, 17:45