/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा Ayodhya
छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा

अयोध्या। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के निर्देश पर छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बीके चौधरी को सौंपा ,ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि आज भाजपा के सरकार मे विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों मे पीडीए समाज के छात्रों का शोषण हो रहा है।

मौजूदा भाजपा सरकार छात्रसंघ चुनाव नही कराना चाहती,महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि पीडीए समाज के छात्रों की छात्रवृत्ति अविलंब बहाल करें अन्यथा 2027 में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेकने का काम यही छात्र-नौजवान करेंगें, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से बाबा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष शिव शंकर शिवा , आलोक मिश्रा, कपीश मिश्रा,अनूप पाठक , सलोनी , प्रियंका कुमारी और तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आर्थिक तंगी और इलाज के अभाव में शिक्षामित्र का निधन



अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शिवनाथपुर में तैनात शिक्षामित्र सुमन शुक्ला लंबे अरसे से गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। ज्ञात हो कि दशकों अनुभवी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षा मित्र को मानदेय के रूप में प्रतिवर्ष केवल 11 माह ₹10000 ही प्राप्त होता है, जिसमें परिवार चलाना और इलाज कराना संभव नहीं था ।जिस कारण समुचित इलाज ना हो पाने की वजह से शिक्षामित्र सुमन शुक्ला का दुखद देहांत हो गया।

बेहद पीड़ादाई घटना पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र मिल्कीपुर क्षेत्र के शिक्षामित्र एवं मंडलीय उपाध्यक्ष राम तीरथ कोरी, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष राजेश तिवारी, सोहावल आशुतोष प्रताप सिंह, मसौधा शिवकुमार यादव सहित पूरे जनपद के शिक्षामित्रों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा की शांति एवं परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से विनम्र निवेदन किया।

अयोध्या जनपद सहित प्रदेश के लिए नजीर बनी दो युवाओं का वृक्षारोपण अभियान

अयोध्या । शहर के साहबगंज मोहल्ले की रोहिणी कॉलोनी के 2 युवा आशुतोष मिश्र और दिनकर त्रिपाठी अपनी रोहिणी कॉलोनी को पूर्णतया हरित करने के अभियान में कई वर्षों से लगे हुए हैं। इन लोगों नें कॉलोनी वासियों को प्रेरित करके, सरकार की मदद लेकर और खुद अपना धन लगाकर अपनी कॉलोनी में 100 से ज्यादा वृक्ष लगा दिये हैं जिसमे ज्यादा ऑक्सिजन देने वाले वृक्ष पीपल, बरगद, पाकड़, आम, महुवा, जामुन, फाईकस आदि भी शामिल है।

दिलचस्प बात यह है कि इस कॉलोनी में वृक्षों की सुरक्षा के अत्यंत विशेष उपाय किए गए हैं जिससे वृक्षों की सफलता दर 90% से अधिक है। 8-10 फुट के ट्री गार्ड, मच्छर जाली, काँटा आदि लगा कर वृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है तथा ये लोग नियमित श्रम करके वृक्षों की सिचाई और देखरेख भी कर रहे हैं जिससे सभी वृक्ष बढ़िया ढंग से विकसित हो रहे हैं।सरकार की अपील "एक वृक्ष मां के नाम" के तहत इस वर्ष इन युवाओं ने स्वयं तथा अन्य कॉलोनी वासियों को प्रेरित करके अपने परिजनों की याद में भी 12 पेडों का रोपण किया है। जहाँ सभी कॉलोनी वासी वृक्षारोपण के समर्थन में हैं वहीं कुछ कॉलोनी वासियों नें अंधविश्वास आदि वजहों से पीपल, बरगद आदि का विरोध किया और वृक्षों को हटाने के प्रयास किया लेकिन इन उत्साही युवकों के सामने किसी की एक ना चली और सारे वृक्ष सुरक्षित हैं।इन्ही युवको के अनुरोध और आमंत्रण पर अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अश्विनी पाण्डेय, आई.ए.एस. नें इस कॉलोनी का निरीक्षण किया।

जहाँ दोनों युवकों नें उपाध्यक्ष महोदय को आम का पौधा गिफ्ट किया जिसे महोदय द्वारा अपने हाथों से रोपित कर दिया। उन्होने मुक्त कंठ से आशुतोष मिश्र और दिनकर त्रिपाठी के वृक्षारोपण प्रयासों की सराहना की और जनता से अपील कि सभी लोग इससे प्रेरणा लें और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएँ और उनका संरक्षण भी करें। आशुतोष मिश्र और दिनकर त्रिपाठी नें भी वादा किया है कि वो वी सी सर के दूसरे जिले में ट्रांसफर के बाद भी उनके द्वारा रोपित पौधे के प्रगति की फोटो उनके मोबाइल पर समय समय पर भेजते रहेंगे।

उत्कृष्ट कार्य के लिए आठ केवीके को मिला सम्मान

कुमारगंज अयोध्या।उत्तर प्रदेश कृषि विज्ञान केंद्रों की 31वीं वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला सरदर वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय आयोजित की गई। इस मौके पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आठ कृषि विज्ञान केंद्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही व उपकार के महानिदेशक डा. संजय सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह सम्मान मिलने पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र, बहराइच एवं जौनपुर प्रथम को फसल अवशेष प्रबंधन कार्य के लिए, कृषि विज्ञान केंद्र गोरखपुर को निक्रा परियोजना, कृषि विज्ञान केंद्र अमेठी को प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में, कृषि विज्ञान केंद्र आजमगढ़ द्वीतीय, ग़ाज़ीपुर द्वीतीय, चंदौली एवं बाराबंकी को एस.सी.एस.पी. परियोजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गए।

इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 25 कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष प्रतिभाग कर रहे हैं।

स्काउट गाइड को महापुरुषों के विचारों और आदर्शो पर चलना ही होगी सच्ची सेवा : परशुराम ओझा

अयोध्या । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र गोल मार्केट महानगर लखनऊ के निर्देशन में सदर तहसील अयोध्या के अंतर्गत श्री राम लाल संतराम इंटर कालेज दिलासीगंज में तृतीय सोपान जांच शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूम धाम से समापन हुआ।

आज स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे गोशाईगंज थाना प्रभारी परशुराम ओझा जी ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । तत्पश्चात मुख्य अतिथि के साथ इंटर कॉलेज में आये हुए सभी आगंतुकों को स्काउट स्कार्फ और बैज के साथ माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया । स्वागत सम्मान के उपरांत स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने आये विभिन्न स्काउट टोलियों, गाइड टोलियों के द्वारा बनाये गये कैम्प का निरीक्षण गोशाईगंज थाना प्रभारी परशुराम ओझा जी द्वारा किया गया और बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए सराहना की गई ।

अतिथि के रुप में गोशाईगंज के थाना प्रभारी परशुराम ओझा ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक आप सभी द्वारा जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह आपके जीवन में हमेशा काम आयेगा । अपने माता पिता गुरुजनों की सेवा करना हमेशा सत्मार्ग पर चलना , देश के महापुरुषो के द्वारा बताये गए रास्ते और विचारों पर चलकर ही हम सही में देश सेवा कर सकते । स्काउट गाइड द्वारा देश भक्ति गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थाना प्रभारी गोशाइगंज परशुराम ओझा , डॉ रमेश कुमार जिला स्काउट कमिशनर सुभाष इंटर कॉलेज सरैया, देवब्रत सिंह, श्री राम लाल संतराम इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य त्रिलोकी सिंह, वर्तमान प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह, जय किसान इंटर कॉलेज अरवत स्काउट मास्टर कमलेंद्र तिवारी, रणबीर सिंह, राकेश विश्वकर्मा, भूपेंद्र त्रिपाठी, स्काउट मास्टर रामबिलास गुप्ता, बंदना पांडेय, मुकेश साहू, तहसील सचिव अखिलेश मौर्य , तहसील प्रभारी ट्रेनर कॉउंसलर जितेंद्र कुमार यादव,भूपेंद्र त्रिपाठी, विनोद तिवारी, जितेन्द्र , देवमती यादव , कमलनयन विश्वकर्मा , मुन्ना चौहान,प्रशिक्षकों में राम विलास गुप्ता, वन्दना पाण्डेय, बृजेन्द्र दूबे , रामबाबू गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव ,सिपाही कमलेश यादव, सिपाही जगत यादव के साथ कई लोग मौजूद रहे । स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में सलोनी , शिखा, दिव्या, गुड़िया, लता, खुशी, क्वीन मैरी, प्रतिमा, लक्ष्मी, गुंजन, अनामिका, श्रेया, पिंस, दीपक , अंश, नितिन,देवेश,शुभम, आदि सैकड़ो स्काउट गाइड मौजूद रहे ।

विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर सीएचसी सोहावल मे काटा केक

सोहावल अयोध्या: सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर चीफ,फार्मेसिस्ट कर गोविंद सिंह की अगुवाई मे केक,काटा गया।सभी ने इस,दिवस पर मरीजो,की बेहतर दवा तथा देखरेख करने की शपथ ली।

इस मौके पर डा अनिल सिंह डा,आलोक वर्मा सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियो ने ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीजो की सेवा ही ईश्वर सेवा के बराबर के समान बताया। इस मौके पर आशा संगिनी स्टाप नर्स सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे़ ।

डाकिया स्पेशल बैग से जगायेंगे सुकन्या समृद्धि की अलख

अयोध्या। अब डाकिया डाक बाँटने के साथ-साथ भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" का भी प्रचार-प्रसार करेंगे। अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने बताया कि इसके लिए मण्डल के सभी पोस्टमैन स्पेशल बैग भारतीय डाक के लोगो युक्त से डाक वितरण करेंगे, ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो सकें। इसके अलावा डाकिया जनता को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में भी जागरूक करेंगे ।

अब पोस्टमैन के स्पेशल बैग में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट व पत्रों के साथ साथ सुकन्या समृद्धि तथा अन्य विभागीय योजनाओं का पम्पलेट, फार्म रखेंगे इससे ग्राहक डाकिया से खाता खुलवाने का लाभ ले सकेगा । इसके साथ ही प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने कहा कि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। भारत सरकार के अभियान 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के अन्तर्गत सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं।

हरे कृष्ण यादव ने कहा कि 10 साल तक की सभी बेटियों के खाते खुलवाकर उन्हें "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" में बदला जायेगा। मात्र 250 रुपये से सुकन्या खाते खुलवाये जा सकते हैं। बेटियां ही 21वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं। श्री यादव ने लोगों से रूबरू होते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है। कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी, 2015 में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का आरम्भ किया था और इसके तहत सुकन्या समृद्धि योजना का आगाज किया था। इसके तहत किसी भी डाकघर में दस साल तक की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते है। प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि मात्र 250 रुपए में सुकन्या खाता खोला जा सकता है और इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा किये जा सकते हैं। इस योजना में खाता खोलने से मात्र 15 वर्ष तक धन जमा कराना होगा। बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है। वर्तमान में ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारंभ

अयोध्या। एकात्म मानववाद का सिद्धान्त को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भाजपा ने महानगर व जिले के सभी बूथों पर मनाई। सिविल लाईन स्थित उनकी प्रतिमा पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने माल्यापर्ण करके उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी। नगर निगम परिसर में पौधरोपण किया गया। सभी बूथों पर सदस्यता अभियान चलाया गया।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि एकात्म मानववाद व अंत्योदय के विचारों से राष्ट्र को प्रगतिपथ पर गतिमान करने का सोच पंडित दीनदयान उपाध्याय की थी। उन्ही के पथचिन्हों पर चलते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को सार्थक कर रही है। नि:शुल्क आवास, शौचालय गैस व विद्युत कनेक्शन ने गरीबों की जीवनशैली में परिवर्तन किया है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए सबका विश्वास हासिल करने की लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा दीनदयाल जी के डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ पंडित उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को राष्ट्रोदय में बदलने का कार्य कर रही है। पहली बार बिना किसी भेदभाव के बिना हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि अंत्योदय की परिकल्पना करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज्योतिपुंज थे। उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण को राजनीतिक चिंतन का एजेंडा बनाया था। उनके इस चिंतन का असर आज दिखता है। आज एकात्म मानववाद की ताकत दुनिया देख रही है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा दीनदयाल उपाध्याय के बताए रास्ते पर चलते हुए सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से लोगों जीवन स्तर में आपेक्षित सुधार हो रहा है। योजनाओं का सफल क्रियान्वयन भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, शशि प्रताप सिंह, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पं0 दीनदयाल का राष्ट्र उत्थान में शीर्ष योगदान: प्रो0 आशुतोष सिन्हा

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पं0 दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ में प0 दीनदयान की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष एवं शोधपीठ के समन्वयक प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने कहा कि पं0 दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के उत्थान में अपना शीर्ष योगदान दे। दीनदयाल जी द्वारा एकात्ममानव दर्शन का सिद्धांत सम्पूर्ण मानवता के लिए अनुपम भेट है। जिसका अनुसरण करने से समस्त प्रकार की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं अन्य समस्याओं का निदान हो जाता है। हमें इस सिद्धांत पर चलने के लिए स्वार्थ, मोह और लोभ का परित्याग करना होगा।

इसके साथ ही नैतिकता के मार्ग पर चलना होगा। ऐसा करने पर ही अन्त्योदय होगा और तभी अन्त्योदय से ही सर्वोदय होगा। उन्होंने कहा कि एकात्ममानव के विकास अर्थात शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा के सवार्गीण विकास के लिए धर्म के अनुसार अर्थ एवं काम में सामजंस्य बैठाना होगा, ताकि मोक्ष की प्राप्ति हो सके। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि पं0 दीनदयाल के एकात्म मानव दर्शन का सिद्धांत एवं उनके खाद्य सुरक्षा, कृषि, उद्योग, रोजगार एवं पर्यावरण पर दिए गए विचार आज भी अत्यंत प्रासंगिक है। उनका अनुसरण करके हम एक श्रेष्ठ समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकते है।कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने कहा कि हमें अनुशासन, शांति एवं एकता से रहना चाहिए और एकाग्रता बनानी चाहिए। जिससे समाज का विकास हो। कार्यक्रम में प्रो0 फर्रूख जमाल ने बताया कि समाज में धर्म और विचारों का बहुत बड़ा मंथन चलता है। पं0 दीनदयाल के विचारों को आत्मसात करेंगे तो एक उनके प्रति श्रद्धाजंलि होगी। इस अवसर पर प्रो0 गंगाराम मिश्र एवं डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, डॉ0 सरिता द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने पं0 दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

गौशाला का निरीक्षण करते खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह

अयोध्या। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने मंगलवार को बीकापुर विकासखंड क्षेत्र में संचालित कई गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड क्षेत्र के अस्थाई गौ आश्रय केंद्र चौरे चंदौली, मजरुद्दीनपुर, न्यूना पूरब और कटारी का औचक निरीक्षण किया। चौरे चंदौली, न्यूना पूरब तथा कटारी ग्राम पंचायत में संचालित गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई न होने पर नाराजगी जताई और पानी और चारे की नाद के नियमित साफ-सफाई करने तथा पानी बदलने के लिए निर्देशित किया।

गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था करने के साथ निर्देश दिया कि 50 कुंतल भूसा भंडार गृह में हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए। बीमार गो वंश के लिए दवा उपचार और गौशाला में रह रहे गोवंश पशुओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडेय और संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान केयरटेकर भी मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जहां खामियां मिली हैं व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पशुओं के लिए स्वच्छ पेयजल और हमेशा साफ-सफाई रखने के लिए कहा गया है। बताया की आगे लापरवाही मिलने पर संबंधित की विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।