कोलकाता मर्डर केस: टीएमसी विधायक निर्मल घोष से सीबीआई ने की पूछताछ, नए खुलासे की उम्मीद
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में पिछले महीने एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की जांच सीबीआई कर रही है. इसी सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस विधायक निर्मल घोष से केंद्रीय एजेंसी की पूछताछ जारी है. घोष सोमवार को सीबीआई के सामने पेश हुए. एक अधिकारी ने बताया कि टीएमसी के पनिहाटी के विधायक निर्मल घोष सुबह साढ़े 10 बजे सीबीआई के कार्यालय पहुंचे थे.
अधिकारी ने ये भी बताया कि अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग में डॉक्टर-प्रोफेसर अपूर्ब बिस्वास से भी इसी मामले के सिलसिले में सीबीआई पूछताछ कर रही है. सीबीआई अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच एजेंसी ने आरजी कर अस्पताल की घटना के बारे में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया था.
शक के घेरे में टीएमसी नेता निर्मल घोष
उन्होंने बताया कि टीएमसी नेता निर्मल घोष को उस दिन अस्पताल और शवदाह गृह समेत कई अन्य जगहों पर भी देखा गया था, ऐसे में जांच एजेंसी को संदेह है कि घोष ने मृत चिकित्सक का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अधिकारी ने ये भी बताया कि एजेंसी को कॉल डिटेल मिली हैं जिसमें पता चला है कि आरजी कर अस्पताल के गिरफ्तार पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष और निर्मल घोष के बीच 9 अगस्त को बातचीत हुई थी. ऐसे में जांच एजेंसी जानना चाहती है कि आखिर उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी.
कई लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
सीबीआई ने इससे पहले आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी माने जाने वाले बिरुपाक्ष बिस्वास से भी पूछताछ की थी. बिस्वास पर विभिन्न अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया गया था. अबतक सीबीआई इस मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
9 अगस्त को हुई थी घटना
दरअसल बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया था, उसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी. मृतक का शव अर्ध नग्न अवस्था में सेमिनार हॉल में पड़ा मिला था. वहीं मौके से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद हुआ था.
घटना से देशभर में मचा था बवाल
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ था, उसके बाद उसकी हत्या की गई थी. इस घटना से हड़कंप मच गया था. डॉक्टर के साथ हुई इस दरिंदगी ने सभी को हिलाकर रख दिया था. मामले में जमकर राजनीति भी हुई. घटना से सूबे की सरकार पर चौतरफा हमला हुआ. वहीं इस जघन्य घटना से नाराज डॉक्टर हड़ताल पर चल गए, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. देशभर में घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए. फिलहाल मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
Sep 25 2024, 09:34