राज्यपाल 23 सितम्बर को सिमरिया का करेंगे दौरा, दिनकर की जयंती पर आयोजित समारोह मे होंगे शामिल
बेगूसराय : राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वीं जयंती पर 23 सितम्बर को आयोजित समारोह मे शामिल होने के लिए सिमरिया आएंगे। राजभवन से इस संबंध में सहमति पत्र दिनकर स्मृति विकास समिति के सचिव को भेजा गया है। राज्यपाल के आने की स्वीकृति मिलते ही तैयारी शुरू हो गई है।
दिनकर स्मृति विकास समिति सिमरिया के राजनीतिक संयोजक कैलाश सिंह ने बताया कि पहली बार राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का आगमन सिमरिया की धरती पर हो रहा है। इससे सिमरिया वासियों में काफी खुशी है। समारोह का आयोजन दिनकर प्लस टू स्कूल के प्रांगण में होगा।
10:30 बजे राज्यपाल सिमरिया आएंगे, वे दिनकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आवास पर भी जाएंगे। उनकी स्मृति से रूबरू होंगे। उसके बाद दिनकर प्लस टू विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि अभी कार्यक्रम का विशेष शेड्यूल नहीं आया है।
आयोजन की तैयारी को लेकर समिति के सदस्य जुटे हैं। 23 सितम्बर के इस आयोजन में बेगूसराय के सांसद-सह-केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी आने की सहमति दी है। वहीं, बिहार के सहकारिता, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता की भी उपस्थिति रहेगी।
तैयारी के संबंध में दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। दिनकर प्लस टू स्कूल में वाटर प्रुफ पंडाल की व्यवस्था के साथ ही लोगों के बैठने व अन्य सुविधाओं का ख्याल रखते हुए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।
23 सितम्बर को 10 बजे डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक सत्य प्रकाश,एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख जयदीप घोष, हर्ल के प्लांट हेड संजय कुमार गुप्ता और बरौनी डेयरी के एमडी रविन्द्र प्रसाद सिमरिया पंचायत भवन व दिनकर आवास पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
10.30 बजे राज्यपाल का आगमन दिनकर प्लस टू स्कूल में होगा। जहां स्वागत के लिए तैयारी की जा रही है। दिनकर प्लस टू स्कूल की बच्चियां इसके लिए स्वागत गान तैयार कर रहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 23 सितम्बर को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा दिनकर जयंती समारोह में शामिल हुए थे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 24 सितम्बर को दिनकर पुस्तकालय के सभागार में 'दिनकर और हमारा समय' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी होगा। जिसमें राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रो. सत्यकाम, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रो. मिथिलेश सिंह, ए.एन. कॉलेज के प्रो. कलानाथ मिश्र एवं साहित्यकार सीमा भी शामिल होंगे। स्मारिका का विमोचन एवं सृजनात्मक प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 23 2024, 20:28