धूमधाम से मनाया गया प्रकाश चन्द्रा का जन्म दिन
औरंगाबाद। हिंदी सिनेमा अमृत में राजेश खन्ना ने एक किरदार निभाई थी और उन पर एक गीत दुनिया में कितना गम है मेरा गम कितना कम है,लोगों का गम देखा तो मैं अपना गम भूल गया फिल्मी गई थी। यह गीत आज औरंगाबाद के प्रसिद्ध व्यवसाई एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा पर सटीक बैठ रही है और उन्होंने इस गीत के एक एक बोल को रील की दुनिया से बाहर निकालकर रीयल जीवन में सार्थक बनाया। अपने 23 वर्षीय भतीजे आदित्य गुप्ता के आकस्मिक निधन के बाद भी डॉ. चंद्रा ने जिस जीवटता और साहस का परिचय दिया वह एक साधक या फिर रोम रोम में समाजसेवा को पिरोने वाले के लिए ही संभव है। शुक्रवार को हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के तत्वाधान में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के सहयोग से अपने जन्मदिन पर भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्होंने साबित कर दिया कि समाज के लोगों के दुख के आगे उनका दुख बहुत ही कम है। इस निशुल्क जांच शिविर में मेदांता हॉस्पिटल पटना के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. गुड्डू कुमार, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार, हृदय एवं जनरल फिजिशियन डॉ. सदाशिव पांडेय ने 133 लोगों का इलाज किया एवं उन्हे दवाएं दी। जबकि शिविर में मौजूद बिहार की प्रसिद्ध डायटीशियन डॉ. पम्मी कुमारी ने सभी मरीजों को उनके बीमारी से बचाव के लिए उचित एवं संतुलित डायट की जानकारी दी। इस शिविर में मौजूद प्रकाश चंद्रा हॉस्पिटल दाउदनगर के चिकित्सक डॉ. हैदर अली एवं डॉ. रहमान के साथ साथ होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार ने भी कई जटिल रोग से ग्रसित मरीजों का इलाज किया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 111 युवाओं ने रक्तदान कर रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों के जीवन बचाने का संकल्प लिया। इस रक्तदान शिविर में औरंगाबाद, ओबरा, दाउदनगर एवं आस पास के क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर में औरंगाबाद ब्लड बैंक के कर्मियों रक्त संग्रह में सराहनीय कार्य किया जिसकी लोगों ने सराहना भी की। आयोजन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. चंद्रा ने कहा कि समाजसेवा उनके खून में है और वह चिरनिद्रा में जाने तक इस कार्य को करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज समाज जातीय विद्वेष, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता एवं आपसी वैमनश्यता में खोखला होता जा रहा है। लेकिन इन सब भावनाओं से अलग होकर वे समाज को अलग दिशा देने की कोशिश कर रहें है ताकि हमारी आगे की पीढ़ी जरूरतमंदों की सेवा के लिए खड़ी रहे। डॉ. चंद्रा ने कहा कि उन्होंने कभी भी झूठ, द्वेष और जातीय भावना से राजनीति नहीं की। उनकी सोच है कि राजनीति भी समाजसेवा की तरह हो ताकि लोग अपने जनप्रतिनिधियों से जब भी मिले तो इन बंधनों से मुक्त होकर मिले। उन्होंने युवाओं से रक्तदान के क्षेत्र में आगे आने की अपील की और कहा कि आपके रक्तदान से किसी परिवार में खुशियां आती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, भोला सिंह, जितेंद्र गुप्ता, मुकेश कुमार उर्फ लाल, राहुल राज, धर्मेंद्र गुप्ता, अमित कुमार, विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आनंद प्रकाश, कैट के दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद चिंटू मिश्रा, प्रफुल्ल चंद्र, मुकेश मिश्रा, राव मनीष यादव, झोंकी यादव, टाइगर यादव, ज्ञान रंजन समेत अन्य सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र कुमार![]()



औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय बड़ेम, उर्दू मध्य विद्यालय परसिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टंडवा मैं आधारभूत संरचना के विकास के अंतर्गत विभिन्न कार्य कराए जाएंगे जदयू के वरीय नेता एवं जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह ने इसके लिए शिक्षा विभाग, बिहार सरकार को पत्राचार किया था इसी पत्र के आलोक में शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा औरंगाबाद शिक्षा विभाग से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया एवं आधारभूत संरचना के विकास के लिए आदेश निर्गत किए गए। जद यू के वरीय नेता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उक्त विद्यालय में ए सी आर का निर्माण, विद्युतीकरण का कार्य चले का निर्माण किचन सेट संबंधी मरमती कार्य कराए जाएंगे इसके लिए संबंधित भीम पूर्ण की जा रही है। संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्य को अति शीघ्र कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी से समन्वय भी स्थापित किया जा रहा है। उक्त विद्यालय के सभी पोषक क्षेत्र के ग्रामीण एवं समाजसेवियों ने विद्यालय के आधारभूत संरचना एवं विकास के लिए वरीय जदयू नेता संजीव कुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है इस कार्य के लिए वरीय नेता लव कुमार सिंह मनीष कुमार आदि ने हर्ष प्रकट किया है
औरंगाबाद: संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जयंती समारोह शनिवार को पुलिस लाईन स्थित सूर्य मंदिर के चहका मैदान में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर हलवाई कानू समाज के हजारों पुरुष व महिलाओं ने शिरकत किया। समारोह की शुरूआत बाबा गणिनाथ, माता सती व गोविन्द जी के पूजा अर्चना से हुई। पूजा अर्चना के बाद संगीत समारोह का आयोजन किया गया। जिससे हलवाई कानू समाज की लड़कियों ने गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुति हुई। कई बालाओं ने संगीत के माध्यम से दहेज प्रथा, बाल विवाह पर गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव विह्वल कर दिया। संगीत समारोह के बाद सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने अशिक्षा, बाल विवाह, जनसंख्या नियंत्रण के साथ-साथ राजनीतिक सक्रियता भी बढ़ाने की बात कही। उपाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीति व अशिक्षा को समूल नाश करने पर आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज अशिक्षा के कारण औरंगाबाद शहर में सबसे बड़ी जनसंख्या के बावजूद हमारा राजनीतिक वजूद बहुत कम बन पा रहा है। समाजसेवी कामता प्रशाद ने कहा कि राजनीतिक ताकत हमें एकजुटता से मिलती है। जाति आधारित राजनीति ने हमें मजबूर कर दिया है कि हम भी अपने शक्ति को समाज में दिखाएं। यह सबकुछ शिक्षित व संगठित रहकर ही संभव है।उन्होंने अपने समाज से आग्रह किया है कि हमारा समाज नशा मुक्त का परिचय दे। डॉ गोपाल प्रशाद ने कहा कि अत्यंत पिछड़ा में शामिल कर दिया है अब राजनीतिक व सामाजिक लड़ाई स्वयं लड़ना होगा। हमारे कुलदेवता से बड़ा सामाजिक सौहार्द की सीख कोई नहीं दे सकता क्योंकि आज भी हम 14 पूजक में सर्वप्रथम उसके शिल्य लाल खां की पूजा करते हैं। समारोह को सफल बनाने में दीपक साह सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
औरंगाबाद की रफीगंज पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति रफीगंज शहर के बाबूगंज निवासी स्व मुसाफिर चौधरी का बेटा सरोज कुमार है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है। ये कमर में कट्टा लेकर घूम रहा था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार ने शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे मदनपुर कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 ने बताया कि बीती रात रफीगंज पुलिस को सूचना मिली कि सरोज कुमार अपने कमर में कट्टा लिए घूम रहा है। ये किसी घटना को अंजाम दे सकता था।
Sep 22 2024, 17:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
57.6k