/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz चेंबर ने थाना प्रभारी से विधि व्यवस्था पर की परिचर्चा Ramgarh
चेंबर ने थाना प्रभारी से विधि व्यवस्था पर की परिचर्चा


रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्री के द्वारा रामगढ़ थाना के नव पदस्थापित थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार के साथ होटल ला मैरिटल में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें रामगढ़ थाना के अंतर्गत व्यापारियों एवं आम जनों को होने वाली परेशानी एवं विधि व्यवस्था की चरमई स्थिति पर चर्चा की गई इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए उनसे रामगढ़ थाना अंतर्गत समस्याओं से अवगत कराया चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ माह से रामगढ़ थाना अंतर्गत विधि व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा जाने के कारण आए दिन यहां चोरी छिनतई आदि बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं।

इस अवसर पर चेंबर के विधि व्यवस्था की सभापति आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) द्वारा रामगढ़ थाना अंतर्गत समस्याओं का एक ज्ञापन भी सोपा गया जिसमें रामगढ़ शहरी क्षेत्र में बैंक के किनारे अतिक्रमण कर घूमती वगैरा लगने से अपराधी घटनाओं में वृद्धि हो रही, चैंबर द्वारा रामगढ़ शहर में हेलमेट एवं कार की बेल्ट चेकिंग के नाम पर यातायात पुलिस पदाकारी के द्वारा परेशान किए जा रहा हैं इस संबंध में उनसे अनुरोध किया गया कि इन सब को चेकिंग रामगढ़ शहर के बाहर टायर मोड एवं केथा पुल के पास की जानी चाहिये.

,

बाजार समिति में स्थापित टी ओ पी को सुचारू रूप से संचालन की मांग की गई साथ ही रामगढ़ थाना अंतर्गत पूर्व की भाती पैंथर के माध्यम से पुलिस गस्ति करने एवं पुलिस गास्ती बल को बढ़ाने का अनुरोध किया गया रामगढ़ शहर के गोला रोड एवं मेंन रोड में आए दिन लगने वाले जाम से व्यापारियों को हो रही परेशानी से भी अवगत कराया गया रामगढ़ शहर के व्यापारियों की जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने की प्रयास की समस्याओं से भी अवगत कराया गया इस अवसर पर थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे रामगढ़ में प्रभार लिए तीन दिन ही हुआ है लेकिन मैं यहां की समस्याओं से अवगत हो रहा हूं उन्होंने विश्वास दिलाया कि मेरे कार्यकाल में रामगढ़ थाना अंतर्गत की जनता आराम से सोएगी पुलिस प्रशासन चौबीस घंटा उनकी सेवा करेगा।

उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आपकी कोई भी समस्या हो तो वो मुझसे इस बारे में संपर्क करें मेरा प्रयास होगा कि रामगढ़ थाना अंतर्गत किसी व्यापारियों को एवं आम जनों को कोई परेशानी ना हो,उन्होंने जमीन संबंधित विवादों के बारे में भी स्पष्ट कहा कि रामगढ़ थाना अंतर्गत जमीन संबंधित विवादों का निपटारा पुलिस प्रशासन अपने स्तर से प्रशासनिक पदाधिकारी के सहयोग से करेगी एवं विधि व्यवस्था भंग ना हो इसका पूरा ध्यान रखेगी उन्होंने रामगढ़ के व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह अपने प्रतिष्ठान में अलार्म एवं गार्ड की व्यवस्था रखें ताकि छोटी-मोटी घटनाओं को अंकुश लगाया जा सके इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर के द्वारा थाना प्रभारी को पूर्व अध्यक्षों से प्रत्येक चिन्ह भी दिलाया गया।

इस अवसर पर मैं संचालन कार्यकारिणी सदस्य अमरेश गण एवं धन्यवाद ज्ञापन चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत सहनी द्वारा दिया गया सभा में मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मनजी सिंह अनूप कुमार वकील सिंह गोविंद लाल अग्रवाल श्याम परशुरामपुरिया कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पोद्दार अमित साहू दिलीप दत्त दिलीप अग्रवाल परविंदर सिंह जसल रविंद्र सिंह छाबड़ा बिट्टी परशुराम शाह बालकृष्ण जालन रमेश गोंदिया रामधन शर्मा किशोर जाजू आदि उपस्थित थे.

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी सभी समस्याओं का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता : बजरंग महतो


रामगढ़:- गोला प्रखंड के सोसोकलां, कर्बला चौक में 100 केबीए नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो के कर - कमलों द्वारा किया गया।

विगत कुछ दिनों पूर्व सोसो कला कर्बला चौक का ट्रांसफार्मर जल गया था। ग्रामीणों ने अपनी समस्या पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो को बताया। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारीयों को फोन कर 100 केबीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया और उस मोहल्ले में बिजली की सुविधा सुचारू रूप से बहाल कराने का काम किया।

इस अवसर पर बजरंग महतो ने कहा कि जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या को हल करना और राहत पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है। पिछले 09 वर्षों से रामगढ़ विधानसभा की रामगढ़ विधानसभा कि जनता का सेवा में निरंतर आपके साथ खड़ा हूँ और आगे भी रहूंगा। आपके विश्वास और समर्थन से ही यह संभव हो पाया है। आपके इस विश्वास पर मैं हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

इस शुभ अवसर पर मो सनौवर अली ( सेक्रेटरी, अंजुमन गौसिया, सोसोकलां), अमीरुन निशा (पंसस), गुलाम सरवर (कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष), प्रसिद्ध समाजसेवी तस्लीम अहमद, तनवीर आलम, हाजी अब्बास, मतीन अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी, महताब अंसारी, सकील अंसारी, अमीर हमजा, इबरार अंसारी, सज्जाद अंसारी, अख्तर अंसारी, अहमद अंसारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

चौकीदार नियुक्ति सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाला राज्य का पहला जिला बना रामगढ़

 मुख्यमंत्री के द्वारा 72 कर्मियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र।

रामगढ़: रामगढ़ एवं बोकारो जिला के लिए फुटबॉल मैदान, ललपनिया, गोमिया, बोकारो में आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा रामगढ़ जिला स्तरीय चौकीदार बहाली के तहत चयनित 72 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसी के साथ रामगढ़ जिला राज्य में सफलतापूर्वक चौकीदार नियुक्ति पूर्ण करने वाला पहला जिला बना। 

लंबे समय से लंबित चौकीदार बहाली पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को शुभकामनाएं दी एवं सभी के साथ फोटो भी खिंचवाया। 

कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को शुभकामनाएं देते हुए आने वाले समय में बेहतर तरीके से कार्य.करने की बात कही। इस दौरान सभी नवनियुक्त कर्मियों ने पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर अपना आभार व्यक्त किया।

रामगढ़ विधानसभा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता राजेश ठाकुर ने दावेदारी पेश की


रामगढ़ :-. राजेश ठाकुर ने अपने बारे में बताया कि संघ के वह बाल स्वयंसेवक रहे हैं जीवन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भाजपा युवा मोर्चा सहित कई महत्वपूर्ण सामाजिक संस्थाओं में अपना योगदान दिया है वर्तमान में भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता है एक कार्यकर्ता के रूप में आम जनता की आवाज बनकर कई अवसरों पर आंदोलन किया है.

कई सहयोगी कार्यकर्ताओं के दुख सुख में सदैव शामिल रहे हैं संगठन के प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कभी अनुशासनहीनता का आरोप दायित्व रहते हुए नहीं लगा कई युवा कार्यकर्ताओं का समूह का निर्माण करके संगठन हित में कार्य करने का कई वर्षों का अनुभव है वर्तमान समय में रामगढ़ विधानसभा से स्वच्छ छवि के युवा प्रत्याशी को अवसर मिले तो परिणाम बेहतर हो सकता है.

मैं राजेश ठाकुर कई अवसरों पर विभिन्न परिस्थितियों में कई आंदोलन का नेतृत्व किया हूं मुझे अगर भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनता है तो यहां के युवाओं में अपार जोश आएगा और उनके सहयोग से भारतीय जनता पार्टी का कमल निशान रामगढ़ विधानसभा में विजय होगा.

धनंजय कुमार पुटूस ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित


सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति (RBSS) के केंद्रीय अध्यक्ष सह रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित पुराने सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को फूल एवम मिठाई देकर सम्मानित किया।

मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि अस्पताल खुलने के आठ वर्ष पूरे होने की खुशी में पुराने सदर अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टरों, कर्मियों, नर्सों, सफाईकर्मियों, सहिया दीदियों ने करोना काल सहित अन्य मौकों पर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा दी है। 

कहा कि जिला समाहरणालय के निकट सदर अस्पताल शुरू होने के बाद रामगढ़ ब्लाक के निकट स्थित पुराने सदर अस्पताल को बंद कर दिया गया था, जिससे शहर के लोगो को काफी दिक्कत हो रही थी। पुराने सदर अस्पताल में फिर से चिकित्सा व्यवस्था शुरू कराने के लिए उन्होंने आंदोलन भी किया.

कार्यक्रम में कैलाश महतो,सुरेंद्र राम,अमर बोदरा,पिन्टू मालाकार, अजय राम,राम कुमार कुशवाहा, पूजा कुमारी,आनंद लाल,अनिता कुमारी,गायत्री कुमारी के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए।

रामगढ़:खिलाड़ियों और स्थानीय लोक कलाकारों को मुकाम देने के प्रतिबद्ध है आजसू - चंद्रप्रकाश चौधरी।


रामगढ़:- युवा आजसू के तत्वावधान में रामगढ़ विधानसभा में चल रहे खेल महोत्सव में कैथा फुटबॉल फुटबॉल मैदान में विधानसभा स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला अंबेडकर क्लब पुरूबडीह और चट्टाक के बीच खेला गया। 

उद्घाटन मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी उपस्थित हुईं। 

उद्घाटन मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में अंबेडकर क्लब पुरूबडीह की टीम ने चट्टाक की टीम को पराजित कर विजय प्राप्त किया।मैन ऑफ द मैच पुरुबडीह के रोहित को चुना गया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी स्थानीय खिलाड़ियों व लोक कलाकारों को मुकाम देने के प्रतिबद्ध है। रामगढ़ विधानसभा सदैव खिलाड़ियों और कलाकारों की प्रतिभा से संपन्न रही है। 

उन्होंने मैदान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 12सितबंर को कैथा फुटबॉल मैदान में करमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। करमा महोत्सव में स्थानीय लोक कलाकारों और फुटबॉल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। 

वहीं विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी योजनाबद्ध तरीके से विधानसभा क्षेत्र में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हें स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।साथ ही उन्होंने खिलाड़ी और उपस्थित लोगों को खेल के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने की बात कही।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आजसू युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक सह रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश महतो, वार्ड पार्षद देवधारी महतो, सचिव राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, संरक्षक दीया महतो,मिठू महतो,संजय करमाली, रामप्रकाश महतो,मिश्रीलाल महतो, परमेश्वर महतो,परितोष चटर्जी नीतीश निराला,मनोज कुमार महतो,संदीप महतो,अमित दास आदि लोग उपस्थित थे

पूर्व विधायक ममता देवी से डी डी टी छिड़काव कर्मियों ने मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।


रामगढ़ जिला डी डी टी छिड़काव कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी से उनके गोला आवास में मुलाकात कर एक मांग पत्र सौपा और अपनी सारी मांगों और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुलाकात के दौरान उन डी डी टी कर्मियों ने बताया कि वह सभी सन 1977 ई से एकीकृत हजारीबाग जिला से कार्य करते आ रहे हैं तथा रामगढ़ जिला विभाजन के बाद भी वे सभी कर्मियों को हर वर्ष छ: माह का काम दिया जाता था लेकिन विगत तीन वर्षों से इन लोगों को कोई काम नहीं दिया गया है जिसके कारण इन सभी डी डी टी कर्मियों का स्थिति दयनीय हो गया है और सभी भुखमरी के कगार पर आ खड़े हुए हैं।

आगे इन लोगों ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा 13/2/2015 को तत्कालीन सरकार ने उन सभी को नियमित करने को लेकर एक अधिसूचना जारी की थी लेकिन उस पर आगे कोई कार्य नहीं हुआ। तथा विभाग ने छ: माह के जगह तीन माह का काम देने के लिए जून 2024 को एक पत्र प्रेषित किया लेकिन विभाग द्वारा दवा के अभाव के कारण यह भी काम नहीं करा रहा है।

इन सारी बातों को विस्तार से डी डी टी कर्मियों ने पूर्व विधायक ममता देवी को बताया और आग्रह किया कि जितना जल्दी हो सके उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में ये सारी बातें दिया जाए और सभी कर्मियों का समायोजन या फिर अनुबंध में काम पर रखने तथा नियमित रूप से काम मिल सके इसका अनुरोध किया।

डी डी टी कर्मियों की सारी बातों को सुनने के बाद पूर्व विधायक ममता देवी ने उन्हें भरोसा दिया है कि जितना जल्द हो वह झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर इन सारी विषयों से उन्हें अवगत कराएंगे और समाधान की दिशा में पहल करने का आग्रह करेंगे। मुलाकात करने वालों में लखन महतो, झूलन कुमार महथा सहित दर्जनों डी डी टी कर्मी उपस्थित थे।

कुंदरुकला में झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ममता देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया शुभारंभ।


रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के कुंदरूकला महथा बागीचा फुटबॉल मैदान में हर साल की भांति इस साल भी पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जयंती के अवसर पर झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई और विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील करमाली, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष शभु बेदिया , बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो ,भरत महतो शामिल हुए । 

सर्वप्रथम मु्ख्य अतिथि ममता देवी ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया तत्पश्चात खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल को किक मारकर मैच का शुभारम्भ किया। आज उदघाटन मैच में कई फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया प्रथम राउंड का मैच गिद्दी सी और गोसी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी ने जीत दर्ज किया प्रथम राउंड का दूसरा मैच पुरबडीह और गिधीनिया बोकारो के बीच खेला गया जिसमें पुरबडीह की टीम ने जीत दर्ज किया जबकि दूसरा राउंड का पहला मैच पुरबडीह बनाम गिद्दी सी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी की टीम ने जीत दर्ज किया।

 मैच के दौरान उपस्थित खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को पूर्व विधायक ममता देवी ने सम्बोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील करते खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बधाई और शुभकामना दी साथ ही खेल के क्षेत्र मे हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। 

मैच उद्घाटन के पश्चात् मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का कमिटी के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर मेहताब राही, दिनेश कुमार महतो, मनोज कोटवार,गौरी शंकर महतो, तस्लीम अंसारी, कौसर रजा, पवन कुमार आयोजन कमिटी के मुख्य संरक्षक निरंजन बेदिया, सुनील मेहता, विजय केसरी, टूर्नामेंट ऑर्गनाइजर इनायत अंसारी, अध्यक्ष कमलेश बेदिया, सचिव बिनोद करमाली, कोषाध्यक्ष सालेंद्र महतो, उपाध्यक्ष कौसर अंसारी, सह सचिव रंजित करमाली,उप कोषाध्यक्ष खेमन महतो, फिजियो डॉक्टर एस अनवर, खेल प्रभारी त्रिभुवन उर्फ राजू महतो, कुलदीप करमाली, संरक्षक चुरामन पटेल, दिवाकर गुप्ता, छोटेलाल करमाली, मैच के सफल संचालक त्रिभुवन बेदिया एवं कई गणमान्य लोग सहित सैकडों खेल प्रेमी उपास्थित थे।

रामगढ़:पूर्व विधायक ममता देवी ने सहिया दीदियों की वेतन बढ़ोतरी सहित कई विषयों को लेकर स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिली।


रामगढ़:-रामगढ़ विधानसभा सभा की पूर्व विधायक ममता देवी ने झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता जी से सहिया_दीदियों की वेतन बढ़ोतरी, और रामगढ़ विधानसभा में स्वाथ्य सुविधा सहित कई अन्य विषयों को लेकर मुलाकात की और उन्हें अवगत कराई। 

विगत दिनों रामगढ़ जिला की सहिया दीदियों ने रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी से उनके गोला कार्यालय में मुलाकात कर अपने वेतन बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपी थी और सरकार के समक्ष अपनी बात रखने की अनुरोध किया था जिसमें मुख्य रुप से पूरे मेहनत से कार्य करने के बदले उन्हें इस महगाई में सिर्फ 2000 हजार रूपये में काम के बदले मानदेय दिया जाता हैं।जिससे सभी सहिया दीदियों को पूरा परिवार को संचालित करने में काफी दिक्कत होती है। 

पूर्व विधायक ममता देवी ने उस दिन सभी सहिया दीदियों को उनकी सभी मांगों को बहुत जल्द सरकार के समक्ष रखने का भरोसा दी थी। जिसके बाद पूर्व विधायक ममता देवी बिना बिलंब किए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर सभी मांगों से उन्हें अवगत करवाई जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया है।

आजसू पार्टी द्वारा सेवा निवृत कर्मचारियों को अंगवस्त्र और वुफे देकर सम्मानित किया गया

रामगढ़:- आजसू पार्टी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन गुरु नानक ऑडिटोरियम में की गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सभी सेवानिर्वितों का एवं समाज सेवियों का सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं विधायक सुनीता चौधरी एवं मंचासीन अतिथि मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, ने सम्मानित किया.

इस अवसर पर युवा समाज सेवी पियूष चौधरी,केन्द्रीय सह कोषाध्यक्ष बिमल बुधिया,केंद्र सचिव इंतखाब आलम, अमृतलाल मुंडा, मनोज महतो,जिला परिषद् सदस्य धनेश्वर महतो, बुद्धिजीवी मंच केन्द्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र मोदी भी उपस्थित थे.

सभी सम्मानित सेव निवृत को अंग वस्त्र बुके देकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल एवं संचालन नगर सचिव नीरज मंडल ने किया.

सेवानिवृत्तियों में मुख्य रूप से शामिल बीबी सिंह, चतुर्भुज कश्यप, रामपाल महतो, रामप्रसाद सिंह, राजेंद्र राणा जी,सुधाकर सिंह, अरविंद महतो, रविंद्र सिंह, मनोज यादव, कुमार अरविंद, अजय तिवारी, दिनेश सिंह, गोपाल सिंह, सन सिंह, शिव शंकर शाह, बनारसी साहू, विनोद श्रीवास्तव, एस न चौधरी, संजय शाह, धर्म सिंह, मोतीलाल साहू ,अनूप सिंह, नागेश्वर राम,ओपी शर्मा डॉक्टर शारदा, आशुतोष कु.सिंह- जिला अध्यक्ष,.छोटू लाल मोदी- सचिव,.वृंदावन सिंह- उपाध्यक्ष,.बलराम सिंह,संरक्षक ,शिवशंकर मोदी,दिलीप सहा, अशोक गुप्ता कार्यालय सचिव,दूधेश्वर महतो,.नरेश साहू,बलदेव अग्रवाल,मधुसूदन साहू, बासुदेव कुमार.गजधार साहू,रीता सिन्हा, सरस्वती देवी, मिर्खा तिर्की ,. प्रतिभा गुहा,आदित्य त्रिपाठी, चंद्रेश्वर प्रसाद ,भुनेश्वर पाण्डे,लाल बहादुर चौधरी ,उमा साहू,आर.पी.सिंह,अश्वनी प्रसाद,अशोक कुमार लाल, ए.के.लाल ( सेवा निवृत बैंक मैनेजर) मधुसूदन साहू ( एयर फोर्स से सेवा निवृत) एम.एल.साहू ( सेवा निवृत सैनिक).राघव पासवान,उमा चरण साह, एम.एल.साहू( सेवानिवृत सैनिक), सैनिक)शिववचन पाठक, अंबिका प्रसाद सिन्हा, उमा साहू सुधीर तिवारी लक्षमन मुंडा, रियाज अहमद, धीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, तुला राम महतो, सरजू प्रसाद गहलोत ,मननारायण सिंह, .राजेंद्र प्रसाद महतो,विनय चौरसिया, बी. पी. गुप्ता,. कुंजलाल करमाली, मौजूद थे l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल , नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, केन्द्रीय सदस्य रीना साह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह, मीरा देवी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शाह भोपाली, संजय बनारसी, पवन करमाली, विभन सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला कार्य अध्यक्ष दीपक साहू, रोहित सोनी, रबिंद्र सिंह छाबरा, रिंकू करमाली, नंदू महतो, संजय कुशवाहा, पंकज दांगी, नीतीश कुशवाहा, सतीष कुशवाहा, दीपू गुप्ता, रिंकू करमाली, मौजूद थे.