जहानागंज में 100 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की सौंपी गयी चाभी,पी एम आवास मांडल का हुआ उद्घाटन
![]()
निजामाबाद (आजमगढ़)। जहानागंज ब्लाक मुख्यालय स्थित कैम्पस में मंगलवार को प्रधानमंत्री के 74 में जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं मॉडल आवास का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल , ब्लॉक प्रमुख रमेश कनौजिया ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर चौबे ने संयुक्त रूप से ब्लॉक परिसर में बने प्रधानमंत्री मॉडल आवास का उद्घाटन किया। तत्पश्चात ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में 100 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी वितरण किया गया। तथा 23 लोगों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया । भाजपा नेता व पूर्व प्रमुख विजय बहादुर चौवे ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में तीव्र गति से विकास हों रहा है। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है।प्रमाण पत्र चाभी पाने वाले हुकुमचंद, विमला, राजकुमार,ओम प्रकाश, सुनीता, प्रमिला,पूनम,रसनी देवी सहित आदि लोग मौजूद रहे ।आवास की चाभी व प्रमाण पत्र पास उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।इस मौके पर परियोजना निर्देशक रिचा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विकास शुक्ला आदि मौजूद रहे।![]()
















निजामाबाद (आजमगढ़)। अहरौला ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में 42 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी सौंपी गयी।
सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर रिक्शा स्टैंड आज़मगढ़ पर सर्वदलीय शोकसभा का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड बैजनाथ और संचालन वेदप्रकाश उपाध्याय ने किया। सीपीएम जिलासचिव रामजनम यादव ने कहा कि सीताराम येचुरी जब जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष थे तब उसकी चांसलर इंदिरा गाँधी जी थी।छात्रों के सवालों को लेकर येचुरी ने उनके आवास पर धरना देकर कहा था कि छात्रों के साथ तानाशाही रवैया नही चलेगा।उसके बाद इंदिरा जी को चांसलर पद छोड़ना पड़ा था।वे पार्टी की चौदहवीं कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव चुने गये। माले के वरिष्ट नेता जयप्रकाश नारायण ने गहरा शोक जताते हुये कहा कि वे वामपंथी आंदोलन के बड़े योद्धा थे।सीताराम येचुरी की मृत्यु की खबर सुनकर पूरे वामपंथी दलों में शोक की लहर छा गई।वे बहुत ही सरल और मृदुभाषी स्वभाव के धनी थे।वामपंथी एकता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। सीपीआई जिलामंत्री जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि येचुरी छात्र राजनीति से आगे बढ़ते हुए मुख्यधारा की राजनीति में आए थे। (जेएनयू) में छात्र जीवन के दौरान सन 1974 में वह स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) में शामिल हो गये। अधिवक्ता श्यामनारायण सिंह ने का की इमरजेंसी के दौरान वह जेल भी गए थे। इमरजेंसी के बाद, उन्हें एक साल (1977-78) के भीतर तीन बार जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया था जो विद्यार्थी राजनीति का एक रिकार्ड है।येचुरी 2005 से 2017 तक राज्यसभा सदस्य सदस्य रहकर जनहित के मुद्दों को उठाकर संसदीय गरिमा को बढ़ाया।संसद में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद के सम्मान से सम्मानित किया गया। मूल रूप से वह चेन्नई के एक तेलुगू भाषी परिवार से ताल्लुक रखते थे।लेकिन बचपन में उनकी परिवरिश हैदराबाद में हुई। अन्य वक्ताओं ने भी येचुरी के पद,कद और जनता के लिए किए गये कार्यों को याद किया।उनके निधन भरपाई बहुत मुश्किल है। अन्य वक्ताओं में उप्र किसान सभा अध्यक्ष इम्तेयाज़ बेग,रवींद्रनाथ राय, विनोद सिंह,अनिल राय, बसंत राम,सुदर्शन राम,रामबृक्ष,तेजबहादुर यादव आदि ने संबोधित किया।
हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी प्रेमियों ने हिन्दी खड़ी बोली काव्य के जनक अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की निज़ामाबाद स्थित प्रतिमास्थल की साफ सफाई करके माल्यार्पण किया। प्रतिमास्थल पर फैली गंदगी और स्थल के जर्जर होने के लिए प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की विरासत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्राथमिक पाठशाला राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पुराने कैंपस को अतिक्रमण से बचाने के लिए हो रहे बाउंडरी वॉल के निर्माण को असामाजिक तत्वों ने रोका जिसपर कई बार शिकायत के बावजूद अब तक निर्माण नहीं हो सका है। 10 सितम्बर 2024 को उप जिलाधिकारी
Sep 18 2024, 13:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.3k