हरिऔध कला सभागार में साहित्यानुरागी संस्था के तत्वावधान में हिंदी दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
निजामाबाद (आजमगढ़ ) l हिन्दी दिवस के अवसर पर साहित्यानुरागी संस्था के तत्वावधान में हरिऔध कला भवन के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ आर एन त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि डॉ अंगिरा भारद्वाज , मुख्य वक्ता राजीव रंजन तथा रवीन्द्र कुमार शर्मा रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माला पहनाकर किया गया। तत्पश्चात रोशनी गौड़ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा संस्था के स्मारिका का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों की काब्य प्रस्तुति सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजीव रंजन द्वारा विश्व हिन्दी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक व शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर के प्रधानाचार्य अमरनाथ राय व संचालन डॉ राजेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री रुद्र नाथ चौबे रुद्र , महामंत्री श्री लालबहादुर चौरसिया लाल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल स्नेहिल , उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी देव, विजेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव करुण,बालेदीन बेसहारा, शैलेन्द्र मोहन राय अटपट आदि मौजूद रहे ।
अंत में साहित्यानुरागी की संरक्षक डॉ मालती मिश्रा ने आए हुए अतिथियों एवम साहित्यानुरागी जनों का आभार प्रकट किया।
Sep 17 2024, 22:21