कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला दहन कर प्रीपेड मीटर लगाए जाने का किया विरोध, 200 यूनिट फ्री देने की मांग भी की
पटनासिटी: बिहार के घरों में लग रहे प्रीपेड मीटर का विरोध सभी जगह हो रहा है।प्रीपेड मीटर लगने के बाद आमजनों की समस्याए कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है।ऐसे में पटनासिटी में प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में हर दिन आंदोलन किया जा रहा है ।
इस आंदोलन में क़ई संस्थाए और राजनीतिक पार्टियां भी शामिल है।आज पटनासिटी के मालसलामी क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित विद्युत कार्यालय के पास कोंग्रेसी नेताओ ने प्रीपेड मीटर लगाए जाने के विरोध में बिहार सरकार का पुतला दहन किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
इस आंदोलन का नेतृत्व बिहार प्रदेश पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव अशोक यादव ने किया।अशोक यादव ने कहा कि जिस तरह से पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया चल रही है उसके बाद जो समस्याए आ रही है उसका निवारण नही हो पा रहा है।
मीटर लगने के बाद जब रिचार्ज की जाती है उसके बावजूद भी लाइन क़ई घण्टे,क़ई दिनों तक नही आती है।कितने कंज्यूमर का तो मीटर लगने के साथ कुछ दिनों बाद लाखो लाख का बिजली बिल आ जाता है।ऐसे प्रीपेड मीटर को अविलंब बापस लेकर पोस्टपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया होनी चाहिए।
उन्होंने कहा की सरकार को बिहार के लोगो को प्रत्येक महीने 200 यूनिट विजली भी फ्री देने की घोषणा करनी चाहिए।।इस दौरान सुजीत कसेरा,ललन राय, विजय यादव,उमेश गुप्ता,मनीष गौतम, औऱ बालकिशुन राय भी मौजूद रहे।
Sep 15 2024, 16:49