/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz बेगूसराय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जुटी भीड़ Begusarai
बेगूसराय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जुटी भीड़

बेगूसराय: नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के निर्देश पर आज बेगूसराय जिला न्यायालय सहित सभी चार अनुमंडल न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह, एसपी मनीष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मंजू श्री ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया।

इसके बाद समस्याओं के मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला न्यायालय में 18 पीठ का गठन किया गया है। जिसमें बिजली, परिवार न्यायालय, कंज्यूमर कोर्ट, एससी-एसटी, क्लेम केस, वन विभाग, श्रम विभाग, खनन विभाग, विभिन्न बैंक एवं इंश्योरेंस कंपनी सहित अन्य सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जा रहा है।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य हर किसी को निष्पक्ष और सरल न्याय प्रदान करना है। इसमें मामलों का व्यापक और प्रभावी तरीके से निष्पादन किया जा रहा है। यह एक ऐसा मंच है, जहां न्यायालय में लंबित या मुकदमे बाजी से पहले के मामलों का प्रभावी पूर्ण तरीके से निष्पादन किया जाता है।

लोक अदालत में अधिक से अधिक पक्षकार उपस्थित होकर मामलों का निपटा कराएं। इसके लिए पीएलवी एवं पैनल अधिवक्ता गांव-गांव में घूमकर लोगों को जागरूक करते हैं। इसका असर है कि लोक अदालत में बड़ी संख्या में पक्षकार उपस्थित होते हैं। उद्घाटन के मौके पर जिला अधिवक्ता संघ एवं जिला वकील संघ के अधिकारी सहित सभी न्यायाधीश एवं अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय के इस स्कूलमें आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा जागरूकता प्रदर्शनी में 60 स्कूली बच्चों ने मॉडल बनाकर प्रस्तुति दी

बेगूसराय : जिले के बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय गढ़हारा में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा जागरूकता प्रदर्शनी में 60 स्कूली बच्चों ने मॉडल बनाकर प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्य अतिथि बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) रवि भूषण कुमार ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के थीम 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ और विकसित भारत की कल्पना को चरितार्थ करते हुए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा आंदोलन 15 सितम्बर 2018 को शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में पूर्ण स्वच्छता की दिशा में प्रयासों में तेजी लाना है। यह गांव के स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए विरासत कचरे की सफाई और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के लिए बड़े पैमाने पर सामुदायिक एकजुटता अभियान है। स्वच्छ भारत मिशन की पहल स्वच्छता ही सेवा का उद्देश्य अधिकाधिक जन भागीदारी उत्पन्न करना, स्वच्छता हर किसी का दायित्व है की अवधारणा को सुदृढ़ करना है। कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें केवल रास्ता दिखाना जरूरी है।

वहीं मौके पर बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि बच्चों में चित्रांकन की प्रतिभा से सृजनात्मक ज्ञान दिखाती है। राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित जिला संघ गढ़हारा के स्काउट जिला सचिव जीवानंद मिश्र, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित सुरेंद्र कुमार ने कहा कि माता, पिता और गुरु का आज्ञा मानने वाले जीवन में काफी आगे बढ़ते हैं।

कार्यक्रम को समाजसेवी मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, लाल बहादुर महतो, प्रथम उपमुख्य पार्षद पंकज मिश्रा एवं भासो कुंवर ने भी संबोधित किया। अतिथियों का सम्मान बाल संसद के प्रधानमंत्री नमन कुमार तथा स्वागत प्रधानाध्यापक सिकंदर कुमार पासवान ने किया। मंच संचालन शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, अल्पना एवं अंकिता मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल के द्वारा सर्वश्रेष्ठ 12 बेहतर मॉडल प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अष्टम वर्ग से नमन कुमार, पीयूष कुमार, अभय कुमार, अर्चना कुमारी, श्रेया भारद्वाज, आरफा नाज, सादिका प्रवीण, सप्तम वर्ग से साक्षी प्रिया, मन्नू कुमारी, मानवी कुमारी, सौरभ कुमार और पंचम वर्ग से विश्वदीप कुमार शामिल थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

आज रात बंद रहेगा सिमरिया पुल का सड़क मार्ग, जानिए क्यों

बेगूसराय : जिले मे गंगा नदी पर स्थित राजेंद्र सेतु (सिमरिया पुल) का मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके कारण आज रात फिर से पुल के सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी वाहनों को वहां से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मरम्मत करने वाली एजेंसी एसपी सिंगला कंपनी ने इसकी सूचना बेगूसराय और पटना जिला प्रशासन को दी है। दोनों ओर सुरक्षा बलों की व्यवस्था का पत्र दिया गया है। पुल के दोनों छोड़ सिमरिया और हाथिदह में पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि स्पेन नंबर-12 में पूर्वी छोड़ से 122 मीटर की ढलाई होनी है। इसको लेकर गुरुवार की रात 10 बजे से शुक्रवार को सुबह 6 बजे तक राजेन्द्र सेतु का सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा।

बताया कि राजेन्द्र सेतु का मरम्मत कार्य काफी तेजी से चल रहा है‌। जिसके तहत पिछले साल से ही सड़क मार्ग पर वन-वे परिचालन कराया जा रहा है। जिस समय ढलाई कार्य किया जाता है, उस समय सड़क मार्ग पर परिचालन पूरी तरह से रोक दिया जाता है।

सुबह 6 के बाद आवागमन पूरी तरह से सुचारू हो जाएगा। उन्होंने रात में राजेन्द्र सेतु से गुजरने वाले लोगों से अपील की है कि पटना की ओर जाने के लिए जीरोमाइल से तेघड़ा, बछवाड़ा, हाजीपुर रूट का उपयोग करें। वहीं, लखीसराय जाने के लिए बेगूसराय से बलिया, साहेबपुर कमाल और मुंगेर पुल के रास्ते जाना होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में पोखर में तैरती मिली बुजुर्ग की लाश, परिवार मे मचा कोहराम

बेगूसराय – जिले में आज एक वृद्ध का शव पोखर में उपलाता मिला। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट पोखर की है। मृतक की पहचान बीहट नगर परिषद के वार्ड नंबर-23 जागीर टोला निवासी राधेश्याम साह (65) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पानी से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज जब लोग पोखर के किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी एक शव देखा। पोखर के मुहाने पर गंजी और खैनी की चुनौटी रखी हुई थी। पोखर में शव की सूचना मिलते ही गांव से सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना के आधार पर जब पुलिस पहुंची तो शव को निकाला गया।

परिजनों ने बताया कि राधेश्याम साह आज सुबह 5:00 बजे घर से निकले थे। लोगों का कहना है कि 5 बजे सुबह अगर कोई पोखर में डूबेगा तो इतनी जल्दी शव नहीं उपलाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के समय और कारणों का पता चल सकेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बोल्डर के नीचे से 30 लीटर देसी शराब बरामद

बेगुसराय जिला के साहेबपुरकमाल थाना पुलिस ने बोल्डर के नीचे से 30 लीटर देसी शराब बरामद किया है। पुलिस टीम को मल्हीपुर में गंगा नदी के किनारे कटाव रोकने के लिए बिछाए गए बोल्डर के पास एक व्यक्ति की मदद से यह सफलता हासिल हुई है।

देसी शराब बरामदगी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस टीम बिछाए गए बोल्डर के पास चिन्हित जगह पर से एक व्यक्ति के सहयोग से बोल्डर हटाकर गैलन में रखा गया देसी महुआ शराब निकाला गया है।

घटना के दौरान कारोबारी पकड़ में नहीं आया है लेकिन उसकी पहचान कर ली गई है। मामले को लेकर साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष-सह-प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि मल्हीपुर में बोल्डर के नीचे कारोबारी शराब छुपाकर रखा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर बोल्डर के नीचे गैलन में छुपाकर रखा गया 30 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। कारोबारी की पहचान भी कर ली गई है। जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद लोग अचंभित है कि कारोबारी किस-किस तरह का पैंतरा अपना रहे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

स्नान का बहाना बनाकर प्रेमी के साथ भागी लड़की:3 दिन बाद लौटी गांव

बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा निवासी जिस लड़की को गांव वाले 3 दिन से गंगा नदी में खोज रहे थे। वह गंगा में डूबी ही नहीं थी, बल्कि अपने प्रेमी के साथ चली गई थी।

अब वो वापस घर आ गई है। विवाहिता के वापस आने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को मिली, सभी एकजुट हो गए। स्थानीय स्तर पर पंचायती कर लड़की और लड़का से भविष्य में ऐसा नहीं करने का बॉन्ड करवाया गया है। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए हैं।

बताया जा रहा है कि चमथा पंचायत 3 के चमथा नंबर गांव निवासी उक्त लड़की रविवार को अपने घर से चमथा घाट स्नान करने के लिए जाने की बात कह कर निकली थी। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजन जब खोजते हुए गंगा किनारे पहुंचे तो वहां एक दुपट्टा और चप्पल रखा हुआ था। यह देखकर डूबने की आशंका जताई गई।

इसके बाद सोमवार और मंगलवार को SDRF टीम के अलावा स्थानीय लोगों ने गंगा नदी में काफी खोजबीन किया। लेकिन शाम तक उसका कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद गांव में विभिन्न तरह की चर्चा चल रही थी, लेकिन रात में वह अचानक घर आ गई। घर आते ही मां-बाप तुरंत उसे लेकर बछवाड़ा थाना चले गए और पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया था।

जिसके कारण बुधवार को थानाध्यक्ष ने परिजनों और लड़की को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। इसके बाद गांव के चौपाल पर 200 से भी अधिक लोग जुट गए। समाज का माहौल खराब नहीं हो इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद पंचों की उपस्थिति में भविष्य में ऐसा नहीं करने की शर्त पर दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

इस संबंध में ना लड़की के परिजन और ना ही लड़का के परिजन स्पष्ट रूप से कुछ बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त लड़की ने इसी साल चमथा से इंटर पास किया। इसी दौरान उसका संपर्क विशनपुर गांव के एक नाबालिग से हो गया। इसका ननिहाल लड़की के घर के बगल में ही था। दोनों में बातचीत होने लगी और दोनों स्कूल की किताब के बदले प्यार की किताब पढ़ने लगे।रविवार को दोनों ने घर से भागने का प्लान बना लिया।

लड़की गंगा स्नान स्नान करने की बात कह कर घर से निकली। अपने प्रेमी के साथ उसके मौसी के यहां समस्तीपुर के चपरा गांव पहुंच गई। जहां रविवार से ही दोनों रह रहे थे। इसी दौरान लड़की को गंगा में ढुंढने की जानकारी मिली। इधर, लड़की के परिजन लगातार गंगा में डूबने की बात कह रहे थे। उन लोगों का यह भी कहना था कि गांव के ही चारों लड़कों के कारण मेरी लड़की के साथ हादसा हुआ है।

वह चारों लड़के भी लड़की को तलाश कर रहे थे। जानकारी मिलने के बाद वे लोग प्रेमी के मौसी के घर पहुंचे। दोनों को वहां से लाया। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले सप्ताह गांव के कुछ लड़कों ने दोनों को वाजितपुर बाजार में देख लिया था। उसके बाद दोनों ने भागने का प्लान बनाया। यह लोग गांव का वातावरण खराब कर रहे हैं, इन लोगों के कारण गांव के अन्य बच्चों पर भी असर पड़ेगा।

जब लड़की अपने मन से भाग गई थी तो उसके बाप ने आखिर गंगा नदी में खोजने का नाटक क्यों किया। अगर उसका दुपट्टा और चप्पल मिला था तो उसे गंगा किनारे से हटा क्यों दिया। पुलिस को आवेदन क्यों नहीं दिया, इन सभी मामलों को लेकर लड़की के पिता भी दोषी हैं। लड़की के पिता को जब ग्रामीणों ने पंचायत में बुलाया तो उसने दबाव दिए जाने पर आत्महत्या की बात करने लगा। करीब 5 घंटे तक ग्रामीणों की हुई बैठक के बाद दोनों पक्ष से बॉन्ड भराव कर छोड़ दिया गया है।

इस समय लड़की के पिता का कहना है कि मेरी बेटी गंगा स्नान करने की बात कह कर रविवार को घर से निकली थी। काफी देर बाद नहीं लौटने पर हम खोजबीन करने गए, तो गंगा किनारे दुपट्टा और चप्पल मिल गया। इसकी सूचना हमने मौखिक रूप से थाना की पुलिस को दिया था। उसके बाद गोताखोर और गांव के लोगों ने नदी में खोजबीन किया। बीते रात मेरी बेटी वापस आ गई है, हमें उसके प्रेम संबंध की कोई जानकारी नहीं है। 2 महीन पहले लड़की की शादी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में की थी। अब हम इसे अपने घर में नहीं रखेंगे। लड़के वालों को बुलाकर ससुराल भेज देंगे।

वहीं, बछवाड़ा थानाध्यक्ष विवेक भारती का कहना है कि गंगा में डूबने की सूचना पर हमलोगों ने 2 दिन SDRF से खोजबीन करवाई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। रात में परिजनों द्वारा लड़की को थाना पर लाया गया था, लेकिन कोई आवेदन नहीं दिया गया। थाना पर बैठाकर लड़की और उसके माता-पिता को समझाया बुझाया गया। इसके बाद लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार पता चला है कि लड़की भागने से पहले घर में एक चिट्ठी लिख कर गई थी। जिसमें गांव के ही कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया था। चिट्ठी के अनुसार आरोप उन्हीं लोगों पर लगाया गया था, जिन्होंने कुछ दिन पहले लड़की को अपने प्रेमी के साथ बाजार में देखा था।

बाजार में देखने पर ग्रामीणों द्वारा उक्त लड़का और लड़की को फटकार लगाई थी। जब इन लोगों को लगा की अगर लड़की नहीं मिली तो लड़की के पिता चिट्ठी के आधार पर हम लोगों को फंसा देगा। उसके बाद इन सभी ने मिलकर लड़की के प्रेमी पर दबाव बनाया तो प्रेमी ने सब कुछ बता दिया। लड़की को प्रेमी के मौसी के घर से ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में ऑर्केस्टा के दौरान हथियार लहराने वाले 3 युवकों को पुलिस ने दबोचा
बेगूसराय : जिले में ऑर्केस्ट्रा के दौरान बार वालों और युवकों द्वारा हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस टीम ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के छोटी अकहा गांव की है। पकड़े गए तीनों युवकों का आपराधिक इतिहास है। इस संबंध में पूछताछ और आगे की कार्रवाई चल रही है।

तेघड़ा डीएसपी डॉ.रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते रात सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मिला। जिसमें कुछ व्यक्ति महिला डांसर के साथ नाच रहे हैं। अवैध हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा है।

प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार और उनकी टीम द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। वायरल वीडियो में चिह्नित व्यक्ति और हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि चिह्नित व्यक्ति छोटी अकहा बरैय टोल के शोखा स्थान मंदिर के पास छुपा हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए छापेमारी कर दिया। इस दौरान मौके से भगवानपुर थाना क्षेत्र के छोटी अकहा निवासी सुधांशु कुमार, संजात महादेव स्थान निवासी अंकित कुमार और समस्तीपुर जिला के पूसा रोड थाना क्षेत्र स्थित डोरापार चंदौली निवासी मुकुल कुमार को गिरफ्तार किया गया।

इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और 3 मोबाइल बरामद किया गया है। पकड़े गए तीनों बदमाशों ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। अन्य बदमाशों के भी नाम बताए हैं। इनके गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। DSP ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश का आपराधिक इतिहास है।

छोटी अकहा निवासी सुधांशु कुमार पर भगवानपुर थाना में 4 मामले और अंकित कुमार पर भी भगवानपुर थाना में 4 मामले दर्ज हैं। मुकुल कुमार भी बेगूसराय में आपराधिक घटना को अंजाम देता था। उस पर भगवानपुर थाने में एक मामले दर्ज हैं। इनमें से अंकित कुमार और मुकुल कुमार एक-एक मामले में वांछित था, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में हथियार के साथ 2 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के चकबल्ली दियारा में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अपराध की योजना बना रहे दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी के पास से तीन पिस्तौल बरामद किया गया है।

मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मटिहानी थाना की पुलिस को सूचना मिली कि तीन अपराधी हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जमा हुए हैं। सूचना मिलते ही सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में बेगूसराय में उपलब्ध एसटीएफ चीता बल एवं मटिहानी थाना की पुलिस ने चकबल्ली दियारा में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बिंद टोली निवासी कमल निषाद एवं चकबल्ली दियारा निवासी राम रतन तांती को गिरफ्तार किया। छापेमारी के लिए पुलिस को आता देख एक अपराधी भागने में सफल रहा।

पुलिस ने पकड़े गए दोनों अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल, एक गोली एवं एक खोखा बरामद किया है।

एसपी मनीष ने इस मामले की जानकारी अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी। प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधियों द्वारा किसी घटना को अंजाम दिया जाएगा। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में घेराबंदी कर छापेमारी की। जहां से दो अपराधियों को तीन हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में दोनों हाथों में हथियार लेकर नाची नर्तकी, विडियो हुआ वायरल

बेगूसराय : जिले में बार बाला का हथियार के साथ डांस का विडियो  सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बार बाला के दोनों हाथों में हथियार है और सामने सैंकड़ों लोगों की भीड़ नाच का लुत्फ उठी रही है। बताया जा रहा है कि हथियार बार बाला को उसी भीड़ में से किसी एक ने दिया था। जिसे बार बाला ने बाद में लौटा दिया।

मामला बीते शुक्रवार के रात का है। जो वीडियो सामने के बाद अब प्रकाश में आया है। वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकहा गांव का है।

स्थानीय लोगों के अनुसार बनवारीपुर के करण पासवान ने अपने घर के पास आयोजन किया था। जिसमें आर्केस्ट्रा को बुलाया गया था। नर्तकी का नांच देखने के लिए अकहा गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। उसी भीड़ में आयोजक भी था। जिसने नर्तकी को हथियार दिया था।

विडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उसकी जांच कराई गई है। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकहा गांव का है। इस वीडियो में करण पासवान हथियार के साथ था। उसी ने आरकेस्ट्रा पार्टी में नर्तकी के हाथ में हथियार दिया था। इस मामले को लेकर भगवानपुर थाना में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
सनकी पिता की हैवानियत: डेढ़ साल की बच्ची के रोने पर पटककर मार डाला

समस्तीपुर : जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में रविवार रात पिता ने अपनी डेढ़ माह की बच्ची को जमीन पर पटक डाला। इससे उसकी मौत हो गई।

मृतक बच्ची की पहचान बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के राजापुर के रहने वाले देव कुमार की बेटी मुन्नी कुमारी डेढ़ माह के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। जबकि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना के संबंध में मृतक बच्ची के नाना कालेश्वर पासवान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी करीब डेढ़ साल पहले बेगूसराय बछवारा के देव कुमार से की थी। उनका दामाद देव कुमार पिछले रक्षाबंधन में रोसरा आया था। तब से वह यहीं रह रहा था।

रविवार रात उनकी बेटी अमृता अपने पति देव कुमार के लिए खाना देने के लिए घर के अंदर गई। इस दौरान उनकी नतनी जो मात्र डेढ़ माह की है, अपने पिता देव कुमार के पास थी। लेकिन इसी दौरान वह रोने लगी। इससे नाराज देव कुमार ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया। जब उनकी बेटी खाना लेकर घर के अंदर से बाहर आई तो अपनी बच्ची को जमीन पर तड़पता हुआ देखा।

इसके बाद तत्काल उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उधर, हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने उनके दामाद देव कुमार को पकड़ लिया। घटना की जानकारी रोसड़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रोसरा पुलिस ने देव को गिरफ्तार कर लिया है।

कालेश्वर पासवान का कहना है कि उनका दामाद सनकी टाइप का है। ठीक से काम भी नहीं करता था। कालेश्वर पासवान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अमृता कुमारी की शादी करीब डेढ़ साल पहले की थी। नातिन होने के बाद से उनकी बेटी रोसड़ा में ही रह रही थी। रक्षाबंधन में दामाद यहां पहुंचा तो वह भी यहीं रहने लगा।

दूसरी ओर रोसड़ा के अपर थाना अध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि देव कुमार सनकी टाइप युवक है। जिसे परिवार वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना को लेकर अमृता कुमारी के बयान पर देव कुमार को आरोपी करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट