/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png StreetBuzz एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024, पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी अबू महमूद चोटिल, मैच से बाहर sports news
sports news

Sep 14 2024, 15:11

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024, पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी अबू महमूद चोटिल, मैच से बाहर

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन भारत का सामना पाकिस्तान से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में हो रहा है. दोनों ही टीमें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अजेय हैं. लेकिन इस अहम मैच में एक बड़ी घटना घटी है. पाकिस्तान का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. इस खिलाड़ी को गंभीर चोट का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते उसे स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. इस खिलाड़ी साल 2024 में ही 2 साल के बाद इंटरनेशनल हॉकी में वापसी की है.

पाकिस्तान का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस बड़े मुकाबले के बीच 26 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी अबू महमूद चोटिल हो गए. अबू महमूद को मैच के 21वें मिनट में चोट लगी, जब वह भारतीय खिलाड़ी अरिजीत हुंदल से बॉल डिफेंस कर रहे थे. इस दौरान अबू महमूद का दाहिना पैर मुड़ गया. इस घटना के बाद वह खड़े नहीं हो सके और काफी दर्द में दिखाई दिए. इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. ये घटना मैच के दूसरे क्वाटर में घटी.

अबू महमूद साल 2017 से पाकिस्तान की सीनियर हॉकी टीम का हिस्सा हैं. अबू महमूद का जन्म 10 फरवरी 1998 को फैसलाबाद , पाकिस्तान में हुआ था. वह कई बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन साल 2022 के बाद से वह इंटरनेशनल हॉकी से दूर थे. उन्होंने इसी साल राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी. वह मस्कट में 2024 एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में टीम के सदस्य थे , जहां पाकिस्तान ओलंपिक योग्यता से चूक गया था. उनका चोटिल होगा. पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है.

पाकिस्तान ने जड़ा पहला गोल

इस मुकाबले में पहला गोल पाकिस्तान की ओर से देखने को मिला. 7वें मिनट में पकिस्तान के अहमद नदीम ने गोल करके सभी को चौंका दिया. ये टूर्नामेंट में पहली बार था जब भारतीय टीम पिछड़ी. लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टीम की दमदार वापसी करवाई. 13वें मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में कन्वर्ट करके बराबरी की. इसके बाद दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत को कप्तान हरमनप्रीत ने बढ़त दिलाई. ऐसे में हाफ टाइम तक टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 2-1 की बढ़त हासिल की.

दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारत-पाकिस्तान एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चूकी हैं. भारतीय टीम ने अपने सभी 4 मैच जीते हैं. वहीं पाकिस्तान 4 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के अलावा चीन, कोरिया, जापान, मलेशिया की टीमें भी खेल रही हैं.

sports news

Sep 14 2024, 10:16

टी20 सीरीज में इंग्लैंड की वापसी, ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा कार्डिफ में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज की बराबरी कर ली है. इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दी थी. वहीं जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया. इसके अलावा ओपनर मैथ्यू शॉर्ट ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया. लेकिन इनमें से कुछ भी ऑस्ट्रेलिया के काम नहीं आया. लियम लिविंग्स्टन और जैकब बेथेल की 18 बाउंड्री इन सब पर भारी पड़ गई और इंग्लैंड ने मुकाबले को आसानी से जीत लिया.

लिविंग्स्टन और बेथेल का तूफान

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन का लक्ष्य रखा था. इस दौरान ट्रेविस हेड ने 14 गेंद में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं काफी समय से फ्लॉप चल रहे जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 31 गेंद में 50 रन ठोक दिए. वहीं जोस इंग्लिस ने 26 गेंद में 42 रन का अहम योगदान दिया. लेकिन लियम लिविंग्स्टन और जैकब बेथेल के तूफान के आगे इन सभी की पारी बेकार चली गई. चेज करते हुए लिविंग्स्टन ने 47 गेंद में 185 के स्ट्राइक रेट से 87 रन ठोक दिए. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए.

लिविंगस्टन के अलावा अपना दूसरा ही मैच खेल जैकब बेथेल ने 24 गेंद में 183 के स्ट्राइक रेट 44 रन की तेज तर्रार पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 18 बाउंड्री लगा दी और इसकी मदद से ही 88 रन बटोरकर मैच को एकतरफा कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड ने 1 ओवर रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया. लिविंग्सटन ने गेंद से भी कमाल किया था. उन्होंने 3 ओवर में महज 16 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए थे. उनकी इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये रिकॉर्ड बनाकर हारा ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया. वह आईसीसी के फुल मेंबर नेशन की टीम से पहले ओपनर बने जिसने अपने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट चटकाए हैं. शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हैं. उन्होंने इस मैच में 24 गेंद में 28 रन बनाए. साथ ही 3 ओवर में 22 देकर 5 विकेट भी चटकाए. हालांकि, बाकी गेंदबाजों ने उनका साथ नहीं दिया, जिसकी वजह से ये जबरदस्त स्पेल ऑस्ट्रेलिया के किसी काम नहीं आया.

sports news

Sep 14 2024, 09:53

विनेश फोगाट पर झूठ बोलने के आरोप, हरिश साल्वे ने किया पलटवार

विनेश फोगाट ने हाल ही में दावा किया था कि पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद भारत सरकार ने जान-बुझकर उनकी कोई मदद नहीं की थी. साथ ही ये भी आरोप लगाया था कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा उनके साथ सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंची थीं. उनके इस दावे को अब भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरिश साल्वे ने गलत बताया है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में विनेश का केस लड़ने वाले साल्वे ने हाल ही एक इंटरव्यू में दावा किया है कि इस मामले में भारत सरकार का किसी तरह का रोल नहीं था. क्योंकि IOA को सरकार से स्वतंत्र रहकर काम करना होता है. सरकार के दखल देते ही एसोसिएशन को बाहर कर दिया जाता है.

क्या विनेश ने झूठ बोला?

पेरिस में फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट के मामले IOA ने CAS में चैलेंज किया था. CAS ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के फैसले को सही ठहराते हुए विनेश के खिलाफ फैसला दिया था. अब हरीश साल्वे ने दावा किया है कि IOA इस फैसले को स्विस कोर्ट में चैलेंज करना चाहता था. लेकिन खुद विनेश ने इससे इनकार कर दिया. साल्वे के इस दावे के बाद सनसनी मच गई है. विनेश पर झूठ बोलने का आरोप लग रहा है

विनेश ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी में पहले ही राउंड में जापान की वर्ल्ड नंबर-1 युई सुसाकी को हराकर तहलका मचा दिया था. इसके बाद उन्होंने अपना क्वार्टर फाइनल मैच भी आसानी से जीता और क्यूबा की गुजमैन लोपेज को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गईं थी. लेकिन फाइनल से पहले तय सीमा से उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसके बाद उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गय था.

महावीर फोगाट ने जताई नाराजगी

विनेश फोगाट के बचपन के गुरु और उनके चाचा महावीर फोगाट ने उनके चुनाव लड़ने पर नाराजगी जताई है. मीडिया से बात करते हुए ने उन्होंने कहा कि विनेश को 2028 के ओलंपिक के बाद चुनाव लड़ना चाहिए था. फिलहाल उन्हें ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर फोकस करना चाहिए था. विनेश के चुनाव लड़ने के फैसले से फैंस को काफी दुख पहुंचा है.

हरियाणा में 5 अक्टूबर से विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस बीच हाल ही में विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया था. कांग्रेस ने उन्हें जुलाना विधानसभा से टिकट दिया है. विनेश ने चुनावी मौसम के बीच IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा और भारत सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगाकर निशाना साधा था, जिसके बाद हंगामा मच गया. उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया कि पेरिस में बीमार पड़ने के बाद पीटी ऊषा उनसे मिलने पहुंची. इसके बाद बिना पूछे फोटो क्लिक करवाई और सोशल मीडिया पर डाल दी.

sports news

Sep 13 2024, 21:40

आईपीएल 2025: एमएस धोनी के भविष्य पर चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा बयान

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक रिटेंशन पॉलिसी जारी नहीं की है. ऐसे में एमएस धोनी आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं यह अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है. पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी कि बीसीसीआई की ओर से पांच से छह खिलाड़ी रिटेन किए जाने के नियम को लागू किया जाता है, तभी धोनी अगला सीजन खेलेंगे. लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एमएस धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

हर हाल में रिटने होंगे एमएस धोनी

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमएस धोनी का आईपीएल 2025 में खेलने का फैसला किसी भी पॉलिसी पर निर्भर नहीं होगा. पहले, यह खबर थी कि सीएसके और धोनी अपने भविष्य के बारे में तब फैसला करेंगे जब बीसीसीआई आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन पॉलिसी का खुलासा करेगा. लेकिन अब CSK के अधिकारियों का यह भी कहना है कि अगर धोनी अगले सीजन में खेलने का फैसला करते हैं, तो वह उनके रिटेंशन में से एक होंगे, भले ही BCCI केवल दो रिटेंशन की अनुमति दे.

रिटेंशन पॉलिसी का कब होगा ऐलान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटेंशन नियमों के जारी होने में अभी और समय लगेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) महीने के अंत तक घोषणा को टाल सकता है. 29 सितंबर को बेंगलुरु में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) पर भी सभी की नजर रहने वाली है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई अधिकारियों ने फ्रेंचाइजी को देरी का संकेत दिया है, जिन्होंने हाल ही में रिटेंशन नियमों के बारे में उनसे संपर्क किया है.

दूसरी ओर ये खबर भी सामने आई है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. दरअसल आईपीएल में पहले ये नियम था कि अगर कोई खिलाड़ी जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट में रिटायर हुए 5 या उससे ज्यादा हो चुके हैं उसे अनकैप्ड प्लेयर माना जाए. इस नियम को 2021 के बाद खत्म कर दिया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि एक बार फिर इस नियम की शुरुआत हो सकती है.

sports news

Sep 13 2024, 19:57

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को बड़ा झटका, पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंक मिसन का निधन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंक मिसन का निधन हो गया है. उन्होंने 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. फ्रैंक मिसन का घरेलू करियर काफी शानदार रहा है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह काफी कम समय के लिए ही नजर आए थे. अकिलीज की चोट के कारण उनका इंटरनेशनल करियर 6 महीने भी नहीं चल सका था. हालांकि इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में हिस्सा लिया था.

फ्रैंक मिसन का हुआ निधन

फ्रैंक मिसन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 20 साल की उम्र में भी अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत कर ली थी. 1958-59 सीजन न्यू साउथ वेल्स के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने अपने पहले ही मैच में 6 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 1960-61 की मशहूर घरेलू सीरीज डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने मेलबर्न में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने कुल 2 विकेट हासिल किए थे.

1961 की एशेज सीरीज में लिया हिस्सा

फ्रैंक मिसन को 1961 के एशेज दौरे के लिए भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया था. इस सीरीज में उन्होंने कुल 2 मैच खेले. लेकिन अकिलीज की चोट के कारण उन्हें दौरे के बीच में ही परेशानी हुई और वह आगे नहीं खेल सके. यहीं उनका इंटरनेशनल करियर भी खत्म हो गया. दूसरी ओर उन्होंने अपने करियर में कुल 71 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. इस दौरान फ्रैंक मिसन ने 31.13 की औसत से 177 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 1958 से 1964 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला था.

क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के मुख्य कार्यकारी ली जर्मेन ने मिसन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जर्मेन ने कहा, ‘हम फ्रैंक के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, विशेष रूप से उन सभी के प्रति जो एनएसडब्लू पुरुष टीम और ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के सदस्य के रूप में उनके साथ खेले. फ्रैंक का करियर चोट के कारण छोटा रहा, जो कि एक विडंबना ही थी, क्योंकि उस समय उनका ध्यान स्वास्थ्य, आहार और फिटनेस पर था, जबकि खेल विज्ञान का इतना प्रचलन नहीं था. उनकी पांच टेस्ट कैप उनकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प की पहचान है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर वह चोटिल नहीं होते तो वह अपने राज्य और देश के लिए और भी ज्यादा बार खेल सकते थे.’

sports news

Sep 13 2024, 15:13

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें होंगी आमने-सामने , जानें कौन है आगे

भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी किसी खेल में आमने-सामने होती है, मुकाबले की सरगर्मी बढ़ जाती है. फैंस भी मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब चीन में जारी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 350 दिन बाद भिड़ने वाली हैं. पिछली बार दोनों टीमें इसी टूर्नामेंट में 30 सितंबर 2023 को मुकाबला खेला था. टीम इंडिया टूर्नामेंट में 4 जीत और 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर है. वहीं पाकिस्तानी टीम ने 3 मुकाबलों में 2 ड्रॉ खेले हैं और 1 में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही 5 अंक के साथ वह टेबल में दूसरे नंबर पर है. अब ये टॉप दो टीमें सेमीफाइनल से पहले शनिवार 14 सितंबर को ग्रुप मैच में भिड़ने वाली हैं. आइये जानते हैं दोनों में किसका पलड़ा भारी है.

भारत-पाकिस्तान में कौन आगे?

हॉकी के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच 180 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें पाकिस्तान की टीम भारी रही है. पाकिस्तान ने इसमें 82 मैच जीते हैं, वहीं भारत ने 66 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 32 मैच ड्रॉ रहे हैं. हालांकि, पिछले 11 सालों में यानि 2013 के बाद से पाकिस्तान पर भारत हावी रहा है. इस दौरान 25 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 16 और पाकिस्तानी हॉकी टीम ने 5 मैच जीते हैं, जबकि 4 ड्रॉ मुकाबले ड्रॉ रहे.

वहीं बात करें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की तो इसमें भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें 11 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें 7 मैच भारत के नाम रहा और 2 पाकिस्तान के नाम और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जब पिछली बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था. इसलिए पिछले कुछ सालों और मौजूदा टूर्नामेंट के प्रदर्शन को देखें तो टीम इंडिया पाकिस्तान पर भारी नजर आ रही है.

दोनों टीमों के कप्तान ने क्या कहा?

भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का फॉर्म बरकरार है और वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों से भाई जैसा बताया. हरमनप्रीत ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए उनकी टीम मजबूत है और कभी भी वापसी कर सकती है. वहीं पाकिस्तान के कप्तान अम्माद बट्ट ने भी भारतीय टीम की तारीफ की और टक्कर देने की बात कही.

कब और कहां देखें मैच?

भारत और पाकिस्तान का ये हॉकी मुकाबला शनिवार 14 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा. दर्शक इसे सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 एचडी चैनल पर देख सकते हैं. वहीं सोनीलिव ऐप पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

sports news

Sep 13 2024, 09:46

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर 100 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा किया पार

फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है. सोशल मीडिया पर कुल 1 बिलियन यानि 100 करोड़ फॉलोअर्स पाने वाले वह दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. इस सफलता को सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने एक पोस्टर भी जारी किया, जिसमें लिखा है- “वन बिलियन ड्रीम्स, वन जर्नी.” रोनाल्डो ने अपने सभी फैंस को हर कदम पर साथ देने, प्यार बरसाने और सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा. उनके मुताबिक सोशल मीडिया पर 100 करोड़ का ये परिवार सिर्फ फुटबॉल के लिए प्यार और जुनून की वजह से खड़ा हुआ है. रोनाल्डो ने 1 बिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने के लिए अपने यूट्यूब पर एक लाइव कैंपेन चलाया था.

किस सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स?

पुर्तगाल के सुपर स्टार रोनाल्डो ने हाल ही में ‘Ur Cristiano’ यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जहां उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. वह सबसे तेज 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर बन गए थे. उन्होंने सिर्फ 90 मिनट के अंदर ये कारनामा कर दिखाया था. उन्होंने 12 घंटे के अंदर 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए थे. फिलहाल उनके यूट्यब पर 60.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 638 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि एक्स (पहले ट्विटर) पर उन्हें 113 मिलियन और फेसबुक पर 170 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इसके अलावा चीन की सोशल मीडिया वीबो पर 7.3 मिलियन और कुआइशौ पर 9.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

900 गोल का रिकॉर्ड

रोनाल्डो ने हाल ही में नेशंस लीग के दौरान क्रोएशिया के खिलाफ एक गोल दागकर फुटबॉ में 900 गोल दागने का रिकॉर्ड बनाया था. वो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे. 39 साल के रोनाल्डो ने इंटरनेशनल और क्लब फुटबॉल के करियर में 900 से ज्यादा गोल दाग चुके हैं. 2002 में रोनाल्डो के करियर की शुरुआत करने वाले इंटरनेशनल मुकाबलों में 132 गोल के साथ टॉप पर हैं.

रोनाल्डो ने रियल मेडरिड के लिए 458 गोल, मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 145, जुवेंटस के लिए 101 और उनकी मौजूदा फुटबॉल क्लब अल नस्सर के लिए 68 गोल दागे हैं. उन्होंने 5 गोल स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए किए हैं, जहां से उनके करियर की शुरुआत हुई थी. उनके लंबे समये राइवल रहे लियोनेल मेसी ने 859 गोल दाग हैं और सबसे ज्यादा गोल के मामले में दुनिया के दूसरे फुटबॉलर हैं.

sports news

Sep 12 2024, 20:20

ईशान किशन की तूफानी शतक, दलीप ट्रॉफी में दिखाया अपना जलवा

ईशान किशन ने एक बार फिर अपने बल्ले की धमक दिखा दी है. बाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी में सेंचुरी लगाई है. इंडिया सी के लिए खेल रहे ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए इंडिया बी के खिलाफ सेंचुरी लगाई. बड़ी बात ये है कि इंडिया सी टीम ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चोट की वजह से खो दिया था वो मैच की दूसरी गेंद पर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी सेंचुरी पूरी की. ईशान किशन ने लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से सैकड़ा जड़ा. ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 7वां शतक है. ईशान किशन का ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने 2 साल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सैकड़ा जड़ा है.

पहले मैच में नहीं खेल पाए थे ईशान

ईशान किशन पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. इस खिलाड़ी को चोट लगी हुई थी जिसके चलते वो पहले मुकाबले से बाहर रहे लेकिन फिट होते ही ईशान किशन ने अपना जलवा दिखा दिया. ईशान ने इंडिया बी के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की. खासतौर पर स्पिनर्स उनके निशाने पर रहे. वॉशिंगटन सुंदर को उन्होंने बेहतरीन अंदाज में खेला और मौका मिलने पर उन्होंने किसी कमजोर गेंद को नहीं बख्शा. ईशान किशन ने 111 रनों की पारी खेली.

ईशान के लिए अहम है दलीप ट्रॉफी

ईशान किशन के लिए दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट बेहद अहम है. वो पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अगर इस टूर्नामेंट वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय सेलेक्टर्स उनके नाम पर आगे विचार कर सकते हैं. वैसे ईशान हाल ही में बुच्ची बाबू टूर्नामेंट भी खेले थे जहां उन्होंने शतक लगाया था. अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चयन तो नहीं हुआ लेकिन टी20 सीरीज होनी बाकी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना ईशान किशन का बड़ा लक्ष्य होगा.

sports news

Sep 12 2024, 19:53

पीएम मोदी की नवदीप सिंह के साथ अनोखी मुलाकात, जमीन पर बैठकर पीएम मोदी ने पहनी कैप

पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए काफी खास रहा. इसमें भारत ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 29 मेडल अपने नाम किए, जो अभी तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन भी है. भारत का नाम रोशन करके देश लौटे इन खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने खास मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और बधाई भी दी. इस दौरान उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह के लिए ऐसा कुछ किया जो अब काफी वायरल हो रहा है.

नवदीप सिंह के लिए जमीन पर बैठे PM मोदी

पीएम मोदी और नवदीप सिंह की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. छोटे कद के नवदीप सिंह ने एफ41 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है और वह PM मोदी के लिए एक कैप लेकर आए थे. वह खुद पीएम मोदी को कैप पहनना चाहते थे. ऐसे में पीएम मोदी उनकी इच्छा पूरी करने के लिए जमीन पर बैठे गए और फिर नवदीप ने उन्हें कैप पहनाई. इसके अलावा पीएम मोदी ने नवदीप सिंह को अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

पीएम मोदी ने वायरल वीडियो पर पूछा सवाल

नवदीप सिंह ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में मेडल जीतने के बाद काफी एग्रेशन दिखाया था. उन्होंने बहुत ही एग्रेसिव तरीके से अपना जश्न मनाया था. पीएम मोदी ने भी उनके इस गुस्से के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अपना वीडियो देखा, सब लोग डरते हैं.’ ये सुनने के बाद नवदीप सिंह भी हंसे लगे और उन्होंने कहा कि जोश-जोश में ऐसा हुआ. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को कैप पहनाने की इच्छा जाहिर की जिसे पीएम ने भी माना और उनके लिए जमीन पर बैठ गए. इसके बाद नवदीप सिंह ने अपने थ्रोइंग आर्म पर उनसे ऑटोग्राफ भी लिया.

बता दें, पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में नवदीप सिंह ने एफ41 कैटेगरी में 47.32 मीटर का थ्रो फेंका था. वहीं, ईरान के सादेघ ने 47.64 मीटर दूर भाला फेंका था, लेकिन उन्हें नियम तोड़ने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया. जिसके चलते नवदीप सिंह को गोल्ड मेडल मिला. पिछली बार वह चौथे स्थान पर रहे थे.

sports news

Sep 12 2024, 10:31

ऑस्ट्रेलिया की T20I सीरीज में शानदार शुरुआत, इंग्लैंड को पहले मैच में हराया

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 मैच साउथैम्प्टन की कड़कती ठंड में खेला गया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर 3 T20I की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मुकाबले में पहले ट्रेविस हेड का इंग्लैंड पर ढाया सितम देखने को मिला. फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेटों की लूट मचाते नजर आए. इन दोनों घटनाओं का नतीजा ये हुआ कि मेजबान इंग्लैंड ने अपनी इनिंग का 20वां ओवर खत्म होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए.

ट्रेविस हेड का कमाल, ऑस्ट्रेलिया का धमाल

मुकाबले में पहले ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग की और 19.3 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में ट्रेविस हे़ड की तूफानी पारी का बड़ा रोल रहा. हेड ने ओपनिंग पर उतरकर फिर एक बार अपने T20I अर्धशतक की स्क्रिप्ट पावरप्ले में लिखी है. उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जबकि कुल इनिंग में 23 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. 256.52 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी इस इनिंग में 4 छक्के और 8 चौके शामिल रहे.

ट्रेविस हेड के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की चलती

अब इंग्लैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य था, जो कि विकेट के मिजाज को देखते हुए ज्यादा मुश्किल लग नहीं रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 6 गेंदबाजों ने मिलकर ऐसी आग उगली कि साउथैम्प्टन की कड़कड़ाती ठंड में भी इंग्लैंड को उसकी गर्मी महसूस हुई. नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड की पूरी टीम 20वां ओवर खत्म होने से पहले ही ऑल आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 45 रन पर गिराए 6 विकेट

180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के आखरी 6 विकेट सिर्फ 45 रन पर गिरे. इंग्लैंड का 5वां विकेट 106 रन पर 12.4 ओवर में गिरा था. यानी उसके पास अब भी बाकी के 5 विकेट थे और इतने ओवर भी थे कि वो टारगेट को चेज कर सके. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया. उन्होंने 151 रन तक पहुंचते -पहुंचते उन्हें ऑल आउट कर दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से पहला T20 मुकाबला जीत लिया.

6 गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड नतमस्तक

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3.2 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा एडम जंपा और हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए. वहीं बाकी 3 गेंदबाजों ने आपस में 1-1 विकेट बांटा. इस तरह 6 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मिलकर इंग्लैंड की पूरी टीम को उसके 20वें ओवर के खत्म होने से पहले ही समेट दिया.