*भदोही में बच्चों को यूनिफार्म के लिए डीबीटी:1200-1200 रुपये का वितरण, 9 हजार बच्चे अभी भी इंतजार में*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाले 30 हजार बच्चों को यूनिफॉर्म,बैग और अन्य आवश्यक सामान खरीदने के लिए 1200-1200 रुपए की डीबीटी की गई है। यह राशि अभिभावकों के खातों में 10 से 16 अगस्त के बीच भेजी गई थी। हालांकि, अभी भी करीब नौ हजार बच्चों को डीबीटी का इंतजार है। पहले चरण में जून में एक लाख चार हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में यह रकम भेजी गई थी। जिले में कुल 885 परिषदीय विद्यालय संचालित है। जिसमें पहली से आठवीं कक्षा तक कुल 1,44,894 बच्चे पंजीकृत हैं। शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर, जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने थे या जिसमें तकनीकी खामियां थीं, उन्हें सुधारा गया और आधार नंबर पोर्टल पर अपलोड किया गया।जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 2023 में अप्रैल में डीबीटी की प्रकिया शुरू की गई थी, लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव के कारण शिक्षा सत्र के ढाई महीने बाद इस प्रकिया की शुरुआत की गई। पहले चरण में एक लाख चार हजार बच्चों के खातों में पैसा भेजा गया था। डीबीटी के लिए चिन्हित किए गए बच्चों के आधार नंबर को अपडेट किया गया और अब 30 हजार बच्चों के अभिभावकों के खातों में यह राशि भेजी गई है। भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 10 से 16 अगस्त के बीच डीबीटी की प्रकिया पूरी की गई थी। उन्होंने आश्वस्त किया कि लगभग आठ हजार बच्चों की डीबीटी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इस कदम से बच्चों को यूनिफॉर्म स्कूली बैंग और ठंड के लिए स्वेटर जैसी आवश्यकताएं खरीदने में सुविधा मिलेगी।
Sep 12 2024, 15:20