तेजस्वी के सीएम नीतीश के गिड़गिड़ाने का मेरे पास है फुटेज वाले बयान पर मंत्री श्रवण कुमार का पलटवार, कोई कुछ भी कहे जनता को मुख्यमंत्री नीतीश पर
पटना : जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी के उस बयान कि मेरे पास नीतीश कुमार का पैर पड़कर गिड़गिड़ाने वाला वीडियो है पर पलटवार किया है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ऐसी कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं है जो अभी तक नीतीश कुमार पर हमला न किया हो, लेकिन नीतीश कुमार पर बिहार के लोगों का अटूट भरोसा है।
![]()
कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए जिस विश्वास से काम किया है बिहार की जनता का अटूट समर्थन उन्हें प्राप्त है। नीतीश कुमार के प्रति उनका यह विश्वास है और आने वाले 2025 में भी जनता नीतीश कुमार को ही अपनाएगी। जो इधर-उधर की बातें कहते हैं उन्हें मालूम है कि उनको जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है और सिर्फ उन्हें कुर्सी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां है वहीं रहेंगे और लोग आते जाते रहेंगे। आप आने वाले लोगों से पूछिए वह क्यों आते जाते रहते हैं।
राहुल गांधी का बयान कि हम सत्ता में आएंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे। इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वह आरक्षण की बात करने में लोगों में से हैं और जो लोग दो तरह के बात बोलते हैं देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
पटना से मनीष प्रसाद










पटना : राजधानी पटना मे महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में निःशुल्क फाइब्रोस्कैन जांच आज मंगलवार को प्रारंभ हो गया। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने फीता काटकर इसका औपचारिक शुभारंभ किया। प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को यह जांच होगी।
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर प्रदेश मे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का बड़ा आरोप लगाया है।
पटना : बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सदस्यता अभियान के अंतर्गत प्रमुख नेताओँ को अलग- अलग क्षेत्रों मे रवाना किए। जिसकी शुरुआत बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय से की गई।
Sep 11 2024, 15:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k