*3.92 करोड़ से 50 अन्नपूर्णा भवन तैयार, होंगे लोकार्पित*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले की 50 ग्राम पंचायतों में 3.92 लाख की लागत से अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का भवन बनकर तैयार हो गए हैं। अब इन भवनों से कार्डधारकों को राशन का वितरण किया जाएगा। 2022 में चयनित 75 भवनों में 12 का संचालन पहले शुरू हो चुका है, जबकि शेष के लिए जमीन न मिलने से काम आगे नहीं बढ़ सका। मॉडल शॉप को सीएससी के रूप में भी विकसित किया जाना है। इससे कोटेदार राशन वितरित करने के साथ प्रमाणपत्र आदि भी बनाएंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले के छह ब्लॉकों में 75 अन्नपूर्णा उचित दर की दुकान (मॉडल शॉप) बनाई जानी हैं। 2022 में स्वीकृति मिलने के बाद जमीन का चयन किया गया। जिसके बाद मनरेगा से इन भवनों का निर्माण शुरू कराया गया। 7.84 लाख की लागत से बनने वाले मॉडल शाप के भवन में 12 कुछ माह पूर्व बन गए थे। इसे ग्राम पंचायतों को हैंडओवर कर दिया गया। अब 50 भवन को पूरा कर लिया गया है। नवरात्र से पहले इन भवनों को हैंडओवर करने की तैयारी में विभाग जुट गया है। उपायुक्त मनरेगा राजाराम ने बताया कि 50 मॉडल शॉप का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसे जल्द ही हैंडओवर किया जाएगा। जिले में मॉडल शॉप के लिए डीघ ब्लाॅक से 10, औराई से 15, अभोली से 5, सुरियावां से 15, भदोही से 15, ज्ञानपुर से 15 कोटे की दुकानों का चयन किया गया है। बताते चलें कि जिले में कुल 724 कोटे की दुकानें हैं। इसमें 2.97 लाख कार्डधारक राशन लेते हैं। कोटेदार बदलेंगे, लेकिन नहीं बदलेगी दुकान राशन वितरण की व्यवस्था अभी तक कोटेदार घरों से करते थे। कोटेदार के बदलने पर दुकान भी बदल जाती थी पर अब ऐसा नहीं होगा। राशन वितरण कोटेदार के घर न होकर अब मॉडल शॉप से होगा। सरकारी राशन गोदाम से सीधे मॉडल शॉप पर पहुंचेगा। कोटेदार बदलते रहेंगे, लेकिन दुकान नहीं बदलेगी। यहां दुकानों पर तेल, नमक, साबुन समेत अन्य सामग्री की भी बिक्री होगी। सीएससी सेंटर के रूप में विकसित होने के कारण इन भवनों में ऑनलाइन कार्यों का भी संचालन होना है।

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले में जल्द ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे बिजली चोरी रुकने के साथ ही ऊर्जा की बचत होगी। एक निजी कंपनी को सर्व के साथ मीटर लगाने की जिम्मेदारी मिली है। स्मार्ट मीटर लगते के बाद न तो बिजली चोरी हो सकेगी और न ही बिल जमा करने की कोई परेशानी होगी। उपभोक्ता मोबाइल सिम की तर्ज पर बिजली के लिए मीटर रिचार्ज करा सकेंगे। कुल 2.26 लाख उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगना है। जिसमें पहले चरण में 1.73 लाख घरों में मीटर लगाया जाएगा। जिले के भदोही और ज्ञानपुर विद्युत डिवीजन से 546 ग्राम पंचायतों और 7 नगर निकायों में बिजली आपूर्ति होती है। इससे करीब 2.26 लाख उपभोक्ताओं जुड़े हैं। इसमें शहरी उपभोक्ताओं की संख्या 70 हजार है। अभी तक डिजिटल मीटर से बिजली की खपत का आकलन कर निगम की ओर से बिल आदि जारी किए जाते हैं। वर्तमान तकनीकी खामियों से कई उपभोक्ताओं का अधिक तो कई का बहुत कम बिजली बिजली बिल आता है। विसंगतियों के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शासन के निर्देश पर अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं मोबाइल रिचार्ज की तरह ही बिजली का उपयोग कर सकेंगे। बिजली निगम की ओर से उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली कराने के लिए बिजली लाइनों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उपभोक्ताओं की नियमित बिलिंग के अलावा बिजली चोरी पर भी इससे रोक लगेगी। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता लोकेशन आदि की भी जानकारी रहेगी।
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
Sep 09 2024, 08:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k