/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz दो दिन से गायब किशोर का शव ट्यूबवेल की छत पर मिला Prayagraj
Prayagraj

Sep 08 2024, 19:37

दो दिन से गायब किशोर का शव ट्यूबवेल की छत पर मिला

प्रयागराज। मऊआइमा थाना के मोहम्मदपुर सराय अली गांव में रविवार की सुबह एक किशोर का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है।

बताया गया कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सराय अली निवासी पन्ना लाल का बेटा रवि मौर्य (17) फाफामऊ स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। गुरुवार को रेस्टोरेंट से छुट्टी पर घर आया था। शुक्रवार की देर रात वह कहीं चला गया। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोज बीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करायी। आज उसका शव राम प्यारे के ट्यूबवेल की छत पर मिला। उसके शव को रस्सी से बांधा गया था। आशंका है कि रस्सी से ही गला कसकर उसकी हत्या की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

जिस छत पर रवि का शव मिला है, उस ट्यूबवेल के पास रोज देर शाम शराब पीने वालों का मजमा लगता है। सूचना पर इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसीपी फूलपुर उदय प्रताप सिंह, एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

Prayagraj

Sep 08 2024, 19:13

दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर फांसी पर झूल गया पिता

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत सुलेमसरायं के रम्मन पूरा में रविवार को एक पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पुलिस के अधिकारी समेत अन्य जांच टीम पहुंची। घटना के कारणों का अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है।

डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि रम्मन का पूरा में किराए के मकान में रहने वाला लल्ला उर्फ मनीष पेंटिंग का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार दोपहर बाजार से पत्नी वापस घर पहुंची तो दरवाजा भीतर से बंद था। कई बार पुकारने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से किसी तरह भीतर झांक कर देखा। जहां दोनों बेटियां खून से लतपथ जमीन पर मृत पड़ीं और पति का शव फांसी पर लटका था।

यह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने पड़ोसियों को जानकारी देते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉयड के साथ पुलिस ने मौका मुआयना किया। कमरे से कोई भी सुइसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना को लेकर पत्नी भी कुछ बता नहीं पा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Prayagraj

Sep 08 2024, 14:08

कानून व्यवस्था में प्रयागराज की रैंकिंग खराब होने पर मंत्री नन्दी ने जताई नाराजगी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज सर्किट हाउस सभागार में प्रयागराज के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं राजस्व विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर मंत्री नन्दी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम फूलपुर के अनुपस्थित रहने और पीडीए के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने, चीफ इंजीनियर विद्युत के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करने और डीएसओ व ड्रग इंस्पेक्टर का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मंत्री नन्दी ने कानून व्यवस्था में जनपद की रैंकिंग, पीआरबी का रिस्पांस टाइम, अति गम्भीर प्रकरणों में कृत कार्यवाही, एस0सी0ध्एस0टी0 एक्ट से सम्बंधित प्रकरण, आबकारी अधिनियम से सम्बंधित प्रकरणों, एन0डी0पी0एस0 एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, गम्भीर मामलो में कृतकार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, महिलाओं से सम्बंधित प्रकरण, वन माफिया, भूमाफिया से सम्बंधित विषयों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अपराधों पर और कड़ाई से अंकुश लगाने हेतु वांछित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करने, लम्बित विवेचनाओं को समय से पूरा करने, इनाम घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने तथा जघन्य अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

प्रयागराज की खराब कानून व्यवस्था पर मंत्री नन्दी ने नाराजगी जताते हुए सुधारने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने कहा कि कानून व्यवस्था के अनुपालन में प्रयागराज की रैंकिंग पूरे प्रदेश में 69 है, जो बहुत ही खराब है। इसे सुधारने और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। मंत्री नन्दी ने कहा कि पास्को एक्ट में लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। साथ ही शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद में फूट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। मंत्री नन्दी ने धारा 14ए के तहत कार्रवाई तेज किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची, जिलाधिकारी नवनीत चहल, सीडीओ गौरव कुमार, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में मंत्री नन्दी ने कहा कि उद्यमी मित्रों को प्राथमिकता दी जाए। यदि वह किसी उद्यमी को लेकर किसी से मिलने जाते हैं तो। मंत्री नन्दी ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों के समय से ऑफिस न पहुंचने और कार्यालय में न बैठने की शिकायत पर जिलाधिकारी को सरप्राइज विजिट कराए जाने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री नन्दी ने कहा कि दाखिल खारिज अकारण विवादित बना कर लम्बित न रखें। नामांतरण प्रक्रिया 45 दिन में पूरी हो जाए, इसका पूरा ख्याल रखें। मंत्री नन्दी ने कहा कि नामांतरण के मामलों में बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि केवल पक्ष या उनके रिश्तेदार ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

महाकुम्भ मेला-2025 के स्थायी निर्माण कार्यों से सम्बंधित प्रमुख विभागों के कार्योें की प्रगति, उनके द्वारा पृष्ठांकित शिकायती पत्रों के निस्तारण सहित अन्य विषयों की विस्तार से समीक्षा की। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए।मंत्री नन्दी ने सड़क चौड़ीकरण हेतु किए जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने उनके द्वारा मार्क किए गए शिकायती पत्रों का फालोअप करवाये जाने के साथ-साथ कहा कि कार्रवाई नियमानुसार हो, सही हो, समय से हो और अवश्य हो।

आईजीआरएस पोर्टल पर जनपद प्रयागराज में अत्यधिक शिकायतों के लम्बित होने व जनपद की रैंेकिग खराब होने के कारणों एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं रैंकिंग सुधारने के लिए की जा रही कार्रवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल न अवगत कराया कि इसकी प्रतिदिन समीक्षा कर निस्तारण में तेजी लाई गयी है तथा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 78 अधिकारियों का विगत माह का वेतन भी रोका गया था।

सोरांव पहुंचे मंत्री नन्दी, पीएम आवास योजना लाभार्थी के घर चाय पिया

समीक्षा बैठक के बाद मंत्री नन्दी अधिकारियों के साथ सोरांव तहसील क्षेत्र पहुंचे। यहां पर मंत्री नन्दी ने गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। जहां मंत्री नन्दी ने गायों को गुड़ खिलाया। मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री आवास योजना की लाभार्थी से मुलाकात की। जहां ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई है कि समूह की बैठक नहीं होती है। जिस पर मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी मागू गुप्ता, मुन्ना गुप्ता और गीता गुप्ता से मुलाकात की। उनके घर का निरीक्षण किया एवं वहां बैठ कर चाय पिया।

Prayagraj

Sep 06 2024, 18:46

छात्रों के प्रति सकारात्मक व्यवहार रखें शिक्षक- प्रोफेसर अग्रवाल

्प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का शिक्षक दिवस पर साक्षात्कार युक्त संदेश प्रसारित किया गया। जिसे सभी शिक्षकों ने देखकर उनके संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पियूष रंजन अग्रवाल, पूर्व कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने इस अवसर पर कहा कि सभी शिक्षकों को छात्रों के प्रति अपने व्यवहार और विचार को सदैव सकारात्मक रखते हुए निरंतर उनको आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अपने को समर्पित रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के लिए छात्र बहुत महत्वपूर्ण हैं। छात्र विश्वविद्यालय की गतिविधियों के केंद्र बिंदु हैं । छात्र ही मुक्त विश्वविद्यालय की ब्रांडिंग करते हैं और जन जन तक इस विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करते हैं। अत: शिक्षकों को अपने छात्रों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और उन्हें उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करना चाहिए।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि सभी शिक्षकों को वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप अपने को निरंतर अपडेट करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा पद्धति में स्व अध्ययन सामग्री ही शिक्षक का कार्य करती है। अत: विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा समयबद्धता के साथ तैयार की गई उच्च कोटि की स्व अध्ययन सामग्री छात्रों का उचित मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वह छात्रों का हर तरह से उचित मार्गदर्शन करें जिससे कोई छात्र निराश होकर वापस न जाने पाए। उन्होंने सभी को श्रेष्ठ शिक्षक बनने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।कुलपति ने सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप शाल एवं लेखनी भेंट की।

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पी के पांडेय, निदेशक, शोध एवं विकास ने वर्तमान समय की मांग के अनुरूप शिक्षकों को समाजोपयोगी शोध कार्यों को करने और शिक्षार्थियों को शोध के दौरान निरंतर जागरुक करते रहने के विभिन्न विधियों को समझाया, जिससे अधिक से अधिक गुणवत्ता परक शोध पत्रों का प्रकाशन संभव हो सके और शोध कार्यों को भी समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जा सके।

इस अवसर पर प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, प्रोफेसर जे पी यादव, डॉ गिरीश कुमार द्विवेदी, डॉ स्मिता अग्रवाल, डॉ सोहनी देवी एवं डॉ जूमी सिंह ने शिक्षक दिवस के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन तथा अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर देवेश रंजन त्रिपाठी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अमरेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा डॉ गिरीश कुमार द्विवेदी एवं कौमुदी शुक्ला कृत संपादित पुस्तक लीला पुरुषोत्तम श्री कृष्ण का लोकार्पण किया गया।

Prayagraj

Sep 05 2024, 20:17

इन्सान को एक दिन इस मृत्युलोक से जाना ही है यही इस दुनिया का अटल दस्तूर है : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। इन्सान को एक दिन इस मृत्युलोक से जाना ही है यही इस दुनिया का अटल दस्तूर है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा (जे०बी०एन०) बिजौरा से उनके स्वर्गीय पिता पं० लाल मिश्रा भूतपूर्व वायु सैनिक के मृत्योपरांत शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके निज निवास बिजौरा मेजा प्रयागराज में कही।

संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा (जे०बी०एन०) के बीच बहुत ही पुराने घरेलू सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा को अपना बड़ा भाई मानते हैं एवं दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक-दूसरे के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहते हैं। जिला मंत्री शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इन्सान को एक दिन इस मृत्युलोक से जाना ही है यही इस इस दुनिया का अटल दस्तूर है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य भलीभाँति जनता है कि मनुष्य खाली हाथ ही आता है और खाली हाथ ही जाता है फिर भी वह मृत्युलोक के माया-मोह में पड़कर एक-दूसरे से घृणा एवं नफरत करने लगता है और लालच में आकर बुरे पर बुरे कर्म करता चला जाता है जिससे उसका सम्पूर्ण जीवन नर्कगामी बन जाता है।

जिला मंत्री ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि इस पृथ्वी पर जो कुछ भी और जिस रुप में दिख रहा है वास्तव में यह मिट्टी से बना है और अन्तत: मिट्टी ही हो जाएगा।मनुष्य का परम कर्तव्य है कि मानवता को धारण कर सदैव सत्य एवं न्याय पथ पर गमन करते रहना है।इस धरती पर सभी भिखमंगे हैं दाता केवल एक ईश्वर है तो किसी से आशा न रखते हुए अपने कर्म से मनुष्य को आगे बढ़ना चाहिए।

जिला मंत्री ने एक साहित्यिक कवित्य इस प्रकार कहा कि-जीवन के हर पहलू में धैर्य,हिम्मत एवं साहस बनाए रखना चाहिए, सत्य एवं न्याय पहलू पर चलते हुए दया,प्रेम एवं सहानुभूति की ज्योति जलाए रखना चाहिए।इस मार्मिक शोक-संवेदना वार्ता के दौरान विजय शंकर मिश्रा,प्रधान आनन्द मिश्रा रैपुरा,मौजी लाल पूर्व प्रधान चौकठा तेवरियान,आशीष मिश्रा(मुन्ना भईया)परानीपुर,बृजेश तिवारी बकचून्दा,बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति सहित वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा के दोनों सुपुत्र उपस्थित रहे।

Prayagraj

Sep 05 2024, 20:02

जेडी, डीआईओएस ने शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रयागजरा। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रयागराज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन आज किया गया जिसमें उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज (जेडी) दिब्यकांत शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया ।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रयागराज की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मिश्रा, डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना पाण्डेय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैदाबाद की प्रवक्ता डॉ स्वाति द्विवेदी थी। इस दौरान एडीआईओएस एलबी मौर्य सहित अन्य लोग थे। संचालन डा प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

Prayagraj

Sep 05 2024, 20:01

केपी ट्रस्ट में व्यापारीकरण बंंद हो : दीपक श्रीवास्तव

प्रयागराज। बीते दिसम्बर माह में के पी ट्रस्ट अध्यक्षीय चुनाव में जीते अध्यक्ष डॉ0 सुशील सिन्हा के अध्यक्ष पद सम्भालते ही ट्रस्ट में नित नए नए विवाद खडेÞ हो रहे है साथ ही अध्यक्ष की कायॅशैली से आम कायस्थो तथा ट्रस्ट के न्यासधारियों में घोर निराशा व्याप्त हो गया है । यहाँ तक की अब ट्रस्ट के सस्थाओं में आपसी मारपीट एफआईआर तक नौबत आ जा रही है ।

वर्तमान अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा असहाय और अक्षम अध्यक्ष साबित होते प्रतीत हो रहे है इन्ही सब विषयों को लेकर आज कायस्थ पाठशाला संरक्षण समीति जो (कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के गाजिॅयन समीति है ) के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव को लगा अध्यक्ष के नाकामी के कारण ट्रस्ट की गरिमा ध्वस्त हो रहा उसी को लेकर आज स्थानीय होटल मे प्रेसवातॉ कर कहाँ कि के पी ट्रस्ट की स्थापना शैक्षिणक ट्रस्ट के रूप मे हुआ था शिक्षा के क्षेत्र मे कायॅ करने के लिए राष्टÑ को मजबूत करने के लिए परन्तु ट्रस्ट मूल उदेश्य से भटक गया है ट्रस्ट का व्यापारीकरण हो रहा है ।

दीपक ने कहां कि ट्रस्ट के व्यापारीकरण बंद करा कर मूल उदेश्य पर लाने का काम किया जाएगा । बीते दिनो ट्रस्ट के ही मेजर रंजीत सिंह स्पोॅटस काम्पलेक्स परिसर मे दो गुटो में मारपीट हुई दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज हुई जो नहीं होना चाहिए था यह एक शैक्षणिक ट्रस्ट है एक सवाल के जवाब देते हुए कहां कि अध्यक्ष ने इस पर एक जांच समीति बना दी है वही ट्रस्ट के राजनीतिकरण परदीपक ने कहां ट्रस्ट में राजनीति नहीं होना चाहिए सभी को ट्रस्ट के शैक्षणिक गरिमा बनाने मे योगदान करना चाहिए और कायस्थ पाठशाला संरक्षण समीति के पी ट्रस्ट में व्याप्त व्यापारीकरण समाप्त कर ट्रस्ट की खोई क्षैक्षणिक ट्रस्ट का गरिमा स्थापित करेगा ।

Prayagraj

Sep 05 2024, 20:00

उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से स्पन्दन क्लब, रेलगॉव कालोनी, सूबेदारगंज, में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टेण्डर फीट स्कूल की प्रधानाचार्या के साथ-साथ सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी ने स्कूल की प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी।

स्कूल की प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये एवं गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्षा द्वारा स्कूल की सभी शिक्षिकाओं, शिशु गृह में कार्य करने वाली सभी महिलाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। साथ ही इस विषय पर चर्चा हुई कि शिक्षा रोजगार परक होनी चाहिए या मूल्य परक ।

इस अवसर पर सचिव ऋचा वर्मा, राखी जैन, चारू गुप्ता, संगीता द्विवेदी, बरनाली मंडल,निष्ठा त्रिपाठी, सुनीता भारती, अलका अग्रवाल, माधुरी सिंह के साथ-साथ संगठन की अन्य सदस्यायें भी उपस्थित रहीं।

Prayagraj

Sep 05 2024, 19:59

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने आई आई टी कानपुर की टीम को रिसचॅ स्टडी करने के लिए अपने साथ जोड़ा

प्रयागराज । महाकुम्भ 2025 की भव्यता को बढ़ाने तथा आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को और सुगम बनाने के दृष्टिगत प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने आईआईटी कानपुर की टीम को रिसर्च स्टडी करने के लिए आबद्ध किया है जिसका एमओयू सितंबर 2024 के अंत तक हो जाएगा। इस रिसर्च स्टडी के अंतर्गत आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर्स की टीम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए मेला प्रबंधन को और बेहतर कैसे किया जा सकता है इस पर सम्बन्धित अधिकारियों एवं स्टेक होल्डर्स का मार्गदर्शन भी करेगी।

पुलिस अपर महानिदेशक भानु भास्कर की अध्यक्षता तथा मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी, विजय किरन आनंद तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित ट्रिपलसी सभागार में हुई बैठक में आज इस पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस रिसर्च स्टडी के अंतर्गत आईआईटी कानपुर की टीम से पुलिस सिक्योरिटी एवं उनके डिप्लॉयमेंट प्लान्स, ट्रैफिक एवं श्रद्धालुओं के मूवमेंट एक्सपीरियंस, मेले संबंधित सभी कार्यों की प्लानिंग, आॅगेर्नाइजेशन एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्ट्रेटेजीज तथा मेले के सोशियो इकोनॉमिक इम्पैक्ट के बारे में रिसर्च कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। साथ ही यह टीम इन विषयों पर 5 कॉन्फ्रेंस, 5 वर्कशॉप्स, 10 एकेडेमिक जर्नल के साथ साथ एक अंतरिम एवं एक विस्तृत रिपोर्ट भी देगी।

बैठक में मेला अधिकारी ने आई ट्रिपल सी के सहयोग से पिछले कुंभ मेले में किये गये प्रयोगों तथा 2025 के दृष्टिगत अब तक बनाई गयी कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण भी किया। इसके अंतर्गत महाकुंभ 2025 हेतु बनाये जा रहे एआई चैट वॉट कुंभ-ई-मित्र की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा बनाए गए भाषिनी ऐप का प्रयोग करते हुए 22 भारतीय भाषाओं में संवाद करना संभव होगा। इस ऐप के माध्यम से स्पीच-टू-टेक्स्ट एवं टेक्स्ट-टू-स्पीच सर्च एवं संवाद भी संभव होगा। मेला प्रशासन पहले ही मेला क्षेत्र का गूगल मैप इंटीग्रेशन, सारे टेन्टेज एवं शौचालयों का आइसीटी बेस्ड मॉनिटरिंग तथा 4000 हेक्टेयर मेला क्षेत्र एवं 1800 हेक्टेयर पार्किंग लॉट का आई ट्रिपल सी के माध्यम से मॉनीटरिंग करने का प्लान बना चुका है।

बैठक में पुलिस अपर महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त ने साइबर सेफ्टी एवं सिक्योरिटी के सम्बन्ध में टीम से एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का भी अनुरोध किया जिससे यहां की सेफ्टी एवं सर्वेलन सिस्टम को और बेहतर बनाया जा सके।

Prayagraj

Sep 05 2024, 19:54

उमरे मुख्यालय प्रयागराज मे महाकुंभ 2025 को लेकर दो दिवसीय कार्यशाल आयोजित

प्रयागजरा। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज प्रयागराज में महाकुम्भ मेला 2025 को लेकर रेलवे सेवा आचरण नियम, अनुशासन एवं अपील नियम तथा जाँच प्रक्रिया विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज हुआ जिसमे विभिन्न बिषयो महाकुम्भ मेला-2025 को दृष्टिगत मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से किस प्रकार व्यवहार किया जाए के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को रेलवे सेवा आचरण नियम, अनुशासन एवं अपील नियम तथा जाँच प्रक्रिया के सम्बन्ध में दो दिवस की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

यह आयोजन विनय कुमार गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के मार्गदर्शन, रजत पुरवार, उप महाप्रबंधक (सा.)/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के निर्देशन, संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी, प्रयागराज के नेतृत्व एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षकों पुष्पेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश राय एवं मनदीप कुमार के कुशल प्रबंधन में उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय प्रयागराज के अरावली, सभा कक्ष में दिनांक 04.सिप्तम्बर एवं 05.सिप्तम्बर को रेलवे सेवा आचरण नियम, 1966 रेल सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1968 तथा जाँच प्रक्रिया विषय पर किया गयो इस कार्यशाला में उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज के सभी विभागों के कुल 48 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया ।

उक्त कार्यशाला में अंकित तिवारी, मुख्य जाँच निरीक्षक ने सभी पर्यवेक्षकों को रेलवे सेवा आचरण नियम, 1966, रेल सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1968 तथा जाँच प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा अनुशासनिक जाँच प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रदर्शन कर पर्यवेक्षकों को दिखाया । कार्यशाला के अंत में पर्यवेक्षकों के लिए कार्यशाला के विषय से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया े विजेताओं को, उप महाप्रबंधक (सामान्य) रजत पुरवार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया ।