दो दिवसीय नवाचार मेला एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस / नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम संपन्न
निजामाबाद (आजमगढ़ )। डायट प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक अमरनाथ राय के निर्देशन में दो दिवसीय नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज/ नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम दिनांक 2 और 3 सितंबर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर आजमगढ़ पर संपन्न हुआ।
संयोजक चंदन प्रसाद भारती, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, कार्यक्रम के प्रभारी देवव्रत कुमार साहू प्रवक्ता, सह प्रभारी डा० नौशाद अहमद प्रवक्ता रहे। कार्यक्रम में जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के नवाचारी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय में किए जा रहे शैक्षिक नवाचारों को टीएलएम, वीडियो, पीपीटी आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया।
निर्णायक मंडल सदस्य प्रोफेसर जगदम्बा प्रसाद दुबे ,डी ए वी पी जी कॉलेज आजमगढ़ एवं डॉक्टर मोहम्मद जाहिद असिस्टेंट प्रोफेसर, शिब्ली नेशनल पी जी कॉलेज आजमगढ़ ने प्राथमिक वर्ग में आशीष श्रीवास्तव प्रा0 वि 0 इस्माइलपुर बरहती लालगंज ,उच्च प्रा0 वर्ग में राजेश कुमार मौर्य उच्च प्रा 0 विद्यालय फरेंदा बलाई बिलरियागंज, माध्यमिक वर्ग में श्वेता राय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरायमीर को प्रथम स्थान रहा ।
आशीष गुप्ता प्राथमिक विद्यालय फरीदूनपुर मिर्जापुर, रविंद्र मौर्य कंपोजिट विद्यालय मुरारपुर अजमतगढ़ एवं अनवार अहमद कंपोजिट विद्यालय गजेहड़ा सठियांव को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्रदान किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नौशाद अहमद एवं कार्यक्रम का समन्वयन देवव्रत कुमार साहू प्रवक्ता द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम समापन के समय समस्त डायट प्रवक्ता एवं परिषदीय विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार यादव, सुमनलता मौर्या,राजेश यादव आदि मौजूद थे।
Sep 08 2024, 08:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.3k