/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz विभागीय सुस्ती से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा शहरी भत्ता Gorakhpur
विभागीय सुस्ती से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा शहरी भत्ता

खजनी गोरखपुर। विभागीय शिथिलता और सुस्ती के कारण खजनी के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शहरी आवासीय भत्ते का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि शिक्षा विभाग के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को नलकूप विभाग,जल निगम,खण्ड विकास कार्यालय, सफाई कर्मचारियों को शहरी आवासीय भत्ते का लाभ विगत 2 वर्षों से प्राप्त हो रहा है।

शासनादेश के अनुसार शहर अथवा नगर की सीमा से 8 किलोमीटर के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को शहरी आवासीय भत्ते का भुगतान किया जाता है। बीते दो वर्ष पहले शिक्षा विभाग के परिषदीय सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस दिशा में सबसे पहले पहल की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद उन्हें शहरी भत्ते का लाभ मिलने लगा।

इसी प्रकार जल निगम, नलकूप विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों तथा खण्ड विकास कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से स्विकृति के बाद सफाई कर्मचारियों एवं तहसील के अधिकारियों कर्मचारियों को शहरी आवासीय भत्ते का लाभ मिल रहा है। इस दिशा में प्रयास करते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बीते 31 मार्च 2023 को ही उप जिलाधिकारी खजनी द्वारा प्रमाणित सभी साक्ष्यों एवं दस्तावेजों के स्विकृति के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर सहित वित्त नियंत्रक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ उत्तर प्रदेश, मुख्य कोषाधिकारी गोरखपुर तथा आहरण/वितरण अधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर को भेजा गया है।

किंतु विभागीय शिथिलता एवं सुस्ती के कारण स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, फार्मासिस्ट एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के दर्जनों अधिकारियों और कर्मचारियों को शहरी भत्ते का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बीते दिनों क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला को भी इस मामले से अवगत कराया जिस पर विधायक ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस संदर्भ में खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि यदि अन्य विभागों को लाभ मिल रहा है तो स्वास्थ्य विभाग को भी इसका लाभ जरूर मिलना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि शासन से स्विकृति मिलने के बाद ही शहरी आवासीय भत्ते का लाभ मिल पाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जटायु संरक्षण केंद्र का उद्धघाटन

गोरखपुरI नगर पंचायत कैंपियरगंज में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जटायु संरक्षण केंद्र का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा- आज जटायु संरक्षण केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा की रामायण काल का पहला वरदानी, जिसने धर्म के लिए, नारी गरिमा और रक्षा के लिए अपने आपको बलिदान किया था। तो वह वीर और वरदानी कोई और नहीं था। वह वीरराज जटायु थे।उन्होंने कहा आज भी आप गांव में देखते होंगे कि अपने घर में कोई खाना खिलाए या न खिलाए, लेकिन कोई कसाई गाय की हत्या कर दे तो मुझे लगता है कि कोई सनातनी इसको बर्दाश्त नहीं करता है।

बंदर भले ही आपकी फसल-बाग का कितना ही नुकसान कर ले, लेकिन कोई बंदर की हत्या कर दे, तो आप उसे बर्दाश्त नहीं करते। क्योंकि उसके पूर्वजों ने हमारी परंपरा के लिए सर्वस्व बलिदान करने में योगदान दिया था।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जहां वन से संबंधित पढ़ाई के लिए डिग्री और डिप्लोमा के पाठ्यक्रम चलाए जाएं। इससे वन विभाग की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न पदों पर युवाओं को नौकरी भी मिल सकेगी। साथ ही यह फॉरेस्ट्री को विकसित करने और वन संरक्षण का बड़ा माध्यम भी बनेगा।

मुख्यमंत्री ने इस केंद्र के निर्माण में योगदान देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब विकास प्रकृति और पर्यावरण को बचाकर किया जाएगा, तभी वह सतत विकास होगा। लंबे समय तक उसका लाभ मिलेगा। प्रकृति और पर्यावरण की कीमत पर होने वाला विकास क्षणिक और खतरनाक होता है। इसके दूरगामी परिणाम होते हैं।

सभी शिक्षण संस्थानों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

खजनी गोरखपुर।भारत रत्न डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को आज क्षेत्र के सभी स्कूलों में श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया।

विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं और स्कूलों को आकर्षक ढंग से सजाया तथा वाद-विवाद सुलेख, व्याख्यान, चित्रकला, ललित कलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शिक्षकों ने डाक्टर राधाकृष्ण के जीवन से जुडे प्रेरक प्रसंगों को सुना कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं में केक काट कर मिठाईयां बांटी और अपने सभी प्रिय शिक्षकों को उपहार दिए।

क्षेत्र के परिषदीय सरकारी तथा प्राइवेट सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों इंटर कालेजों महाविद्यालयों कोचिंग सेंटरों में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।

महिला अधिवक्ता की हत्या पर तहसील के अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

खजनी गोरखपुर। प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं तथा कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की जघन्य हत्या के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्य से विरत रहकर तहसील मुख्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया तथा अधिवक्ता सुरक्षा बिल लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित माँगपत्र उपजिलाधिकारी खजनी कुँवर सचिन सिंह को सौंपा।

इससे पूर्व तहसील बार के अधिवक्ताओं ने बैठक करके प्रदेश सरकार की नाकामी और शिथिलता के कारण आए दिन अधिवक्ताओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार बताया। साथ ही कासगंज में महिला अधिवक्ता की जघन्य हत्या कर शव को नाले में फेंकने की घटना को शासन के लिए चुनौती तथा पुलिस प्रशासन की नाकामियों को दशार्ने वाला बताया। कहा गया कि अधिवक्ताओं के साथ अपराध से साबित होता है कि अपराधियों पर प्रशासन की कोई हनक नहीं है।

जिसकी सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर से निन्दा की तथा उग्र विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल तत्काल लागू करने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की माँग करते हुए बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने इससे सम्बन्धित मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह को सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, मंत्री कामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष ईश्वरचन्द सिंह, दिनेश कुमार, रामप्रीत यादव, दरगाही प्रसाद, कृष्णानन्द शुक्ल, पूर्णवासी यादव, अनूप सिंह, दीपक मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, रामकृष्ण द्विवेदी, मदनमोहन, पन्ने लाल यादव, बलजीत,सुबाषचन्द,रणजीत सिंह,पलटराज, बिजेंद्र यादव, अभयजीत सिंह सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि ने फीता काट कर किराना दुकान का उद्घाटन किया

खजनी गोरखपुर।।क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 5 उनवल बाजार में स्थित डीह बाबा स्थान के सामने प्रोपराइटर अमित साहनी के द्वारा अरुण ट्रेंड्स नाम से किराने की नई दुकान का उद्घाटन नगर पंचायत के प्रतिनिधि उमेश कुमार दूबे के द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि परचून की दुकान पर लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं मिलती हैं आशा है कि इस दुकान से सभी नगरवासियों को उनकी आवश्यकता अनुसार वाजिब मूल्य पर मिलेगा। उन्होंने दुकानदार को सेवा भाव से दुकान चलाने आने वाले सभी ग्राहकों को देव तुल्य समझने तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की नसीहत दी।

इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद,सभासद दाऊ शर्मा , न्यू मॉडर्न मोहन पब्लिक स्कूल के संरक्षक अमरनाथ साहनी,शिवप्रसाद साहनी, प्रदीप चौधरी,अरविंद मौर्य, प्रेम साहनी,कमलेश,सुनील पांडेय,पीताम्बर मौर्या,अनिल गुप्ता,सोनू,भजुराम साहनी, अजय गौड़,अवधेश शर्मा,

सहित नगर क्षेत्र के दर्जनों सम्भ्रान्त एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

क्षेत्रीय विधायक ने सीसी रोड का लोकार्पण किया
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के खुटभार ग्रामसभा के बरी बंदुआरी गांव में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने नव निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। विधायक निधि से कुल 8 लाख 81 हजार की लागत से 115 मीटर लंबे सीसी रोड का निर्माण पिछले दिनों पूरा कराया गया था। नियत कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने अपराह्न लगभग 3 बजे मार्ग का लोकार्पण किया।इस दौरान बूथ अध्यक्ष गंगोत्री तिवारी मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश चौरसिया शक्ति केंद्र प्रमुख गब्बु मद्धेशिया समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
महिला को न्याय न मिलने पर की आत्मदाह की कोशिश


गोला गोरखपुर I गोला थाना क्षेत्र के एक महिला ने थाने के अंदर पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की. मिली जानकारी के अनुसार महिला कई दिनों से न्याय की आस में थाने का चक्कर काट रहीं थीं. बुधवार की देर दोपहर न्याय न मिलने पर थाने के अंदर पहुंचकर आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने बीच बचाव किया. हालांकि गोला पुलिस इस मामले में अभी कोई बयान नहीं दे रहे हैं . मौके पर पहुंच कर अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.
विधायक ने किया पीएचसी के सभा कक्ष का लोकार्पण


खजनी गोरखपुर। पीएचसी परिसर में नव निर्मित सभागार (मीटिंग हॉल) का लोकार्पण सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ला के द्वारा शिलापट्ट का अनावरण और फीता काट कर शुभारंभ वैदिक मंत्रों के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) पूरे प्रदेश में जन जन की सेवा में लगे हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों की सेवा के लिए वह स्वयं भी 24़7 घंटे निरंतर उपलब्ध रहते हैं। उन्हें जैसे ही जानकारी मिली कि पीएचसी में होने वाली स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित मीटिंग के लिए आशाओं और पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम को एक किलोमीटर दूर खजनी बीआरसी कैंपस में जाना पड़ता है, तो उन्होंने तत्काल इस सभाकक्ष का निर्माण कराया।

विधायक ने आगामी 3 महीने में मुख्य मार्ग से पीएचसी तक आने वाले जर्जर खड़जा मार्ग पर सीसी रोड बनाने का आश्वासन दिया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने विधायक एवं उनके साथ पहुंचे सभी आगंतुकों और आशाओं के प्रति आभार जताया, और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी कार्यक्रमों को पुर जोश संचालित कराने और जिले में अव्वल रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामपाल सिंह ने कोविड-19 के दौरान पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी के द्वारा युद्ध स्तर पर कराए गए मुफ्त वैक्सीनेशन के कार्यक्रम की सराहना की। इससे पूर्व संचालन कर रहे पीएचसी के सीपी राय के आवाह्न पर एमओआईसी ने प्रतीक चिन्ह देकर तथा आईओ अशोक सिंह ने फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। वहीं शिलापट्ट के अनावरण के दौरान शिलापट्ट पर स्थानीय ग्रामप्रधान का नाम लिखा न देखकर उनके प्रतिनिधि राजा बाबू ने गहरी नाराजगी जताई और बिफर पड़े मौके पर मौजूद जेई ने उसे अपनी भूल बताते हुए क्षमा याचना की और नया शिलापट्ट लगाने का वादा किया।

इस अवसर पर भाजपा के उनवल मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार सिंह, पूर्व सभासद संतोष राम तिवारी, सुमित सिंह, श्याम मोहन उपाध्याय,शिव कुमार शाह,एम.ओ.डॉक्टर एखलाक,एचईओ जुमराती अहमद बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी फार्मासिस्ट के.एम.सिंह पीएचसी की एएनएम,आशाएं,पैरामेडिकल स्टॉफ,सीएचओ आदि सभी मौजूद रहे।
इंटरकॉलेज के प्रबन्धक समाजसेवी सुरेन्द्र पाण्डेय के निधन पर शोक
खजनी गोरखपुर। श्री गणेश पाण्डेय इंटरकॉलेज कटघर खजनी के प्रबंधक एवं समाजसेवी सुरेन्द्र पाण्डेय का आज प्रात: आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। कॉलेज परिसर में उनका पार्थिव शरीर पहुंचते ही सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धासुमन समर्पित किया।

शोक प्रकट करते हुए प्रधानाचार्य डा. रणजीत सिंह ने कहा कि स्वर्गीय पाण्डेय को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने अपने राजनीतिक तथा सामाजिक जीवन में भी सदैव उच्च आदर्शों का पालन किया,जिससे आम जनमानस के बीच भी बेहद लोकप्रिय थे। विद्यालय परिवार उनके निधन पर हार्दिक शोक संवेदना प्रकट करता है।

इस अवसर पर उनके भाई सूर्य प्रकाश पांडेय, इंटरकॉलेज के रमेन्द्र प्रताप चन्द, युग्मेश उपाध्याय,विनय कुमार सिंह,ओमबीर सिंह, मीना मिश्रा, हरिशंकर सिंह,सत्य प्रकाश, सिंह,राघवेन्द्र मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह,अरविन्द गौतम, स्नेहलता, संदीप शुक्ला, रामधनम यादव,रागिनी सिंह, आनन्द शुक्ला, अश्विनी कुमार सिंह,महेन्द्र प्रताप सिंह,हरीश त्रिपाठी,नेहा राठी,राजकुमार ने भी श्रद्धांजलि दी।
सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल, कार की चपेट में आई बाइक सवार महिला

खजनी गोरखपुर। कस्बे से अपने गांव की ओर लौट रही बाइक सवार महिला कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे इलाज के लिए गोरखपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।

आज दिन में 12.30 बजे हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गठुआखोर गांव की निवासी महिला जानकी देवी 35 साल पत्नी हरेंद्र यादव अपनी छोटी बहन मंजिता और उनके पति बेचू यादव निवासी मेंहदावल संतकबीरनगर के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर खजनी मार्केट से अपने घर लौट रही थी। रास्ते में कटघर चौराहे से आगे मंझगांवा गांव के समीप अनियंत्रित हो कर कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गई, प्राथमिक इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिले पर भेज दिया गया।