/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz अंबेडकर नगर:सनसनी का सबब बनी नृशंस हत्या,पुलिस के हाथ लगे सुराग..कैमरे पर बोले एसपी AmbedkarNagar
अंबेडकर नगर:सनसनी का सबब बनी नृशंस हत्या,पुलिस के हाथ लगे सुराग..कैमरे पर बोले एसपी
घर में सोते समय अधेड़ व्यक्ति की हत्या 55 वर्षीय अरुण मिश्र का घर के अंदर मिला शव, धारदार हथियार से निर्मम तरीके से की गई हत्या, पुलिस अधिकारी मौके पर जांच में जुटे, जैतपुर थाना क्षेत्र के दिनकरपुर गांव का मामला
अंबेडकर नगर: जमीनी विवाद में जमकर चले लात घूंसे..वीडियो वायरल
कटका थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद का मामला गेट लगाने के विवाद में आमने सामने आए दो पक्ष जमकर हुई मारपीट,शस्त्र प्रदर्शन और फायरिंग का आरोप पुलिस ने दोनों तरफ से दर्ज किया मुकदमा
अंबेडकर नगर:फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी के मामले में बीएसए ने जारी किया नोटिस
जिले की एक और परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका को फर्जी बीएड प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करते पकड़ा गया है। एसटीएफ की जांच में फर्जीवाड़ा मिलने के बाद बीएसए ने संबंधित शिक्षिका को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इससे पहले दो अन्य शिक्षिकाओं को भी नोटिस एसटीएफ की जांच के बाद बीते दिनों जारी किया गया था।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की लखनऊ यूनिट इन दिनों फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर स्कूलों में नौकरी करने से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ ने भियांव ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्मीपुर में तैनात सहायक अध्यापिका कंचन को बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करते पाया है।
एसटीएफ ने जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को भेजी रिपोर्ट में कहा कि कंचन ने लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा से वर्ष 1994 में बीएड की डिग्री हासिल करने का उल्लेख करते हुए उसे अपनी नौकरी के प्रपत्र में लगाया है।इसके अलावा अकबरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के गौरा में तैनात प्रधानाध्यापक मान्धाता तथा प्राथमिक विद्यालय बरौरा में तैनात शिक्षिका सरोजलता पर भी बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। लखनऊ एसटीएफ ने इन दोनों शिक्षिकाओं की बीएड डिग्री की भी जांच कराई थी। दोनों शिक्षिकाओं ने दून इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ से बीएड की डिग्री हासिल करने का जिक्र करते हुए संबंधित प्रपत्र नौकरी में लगाया था। एसटीएफ ने जांच कर पाया कि दून युनिवर्सिटी का नाम अनुरक्षित विश्वविद्यालयों की सूची में नहीं है। यह संस्थान यूजीसी द्वारा अधिसूचित किसी भी प्रकार की डिग्री जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है। ऐसे में इस फर्जी डिग्री के आधार पर दोनों शिक्षिकाओं द्वारा नौकरी किए जाने का मामला एसटीएफ ने पकड़ा था। इसके बाद बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं को बीते दिनों नोटिस जारी कर जवाब मांगा। शिक्षिकाओं ने एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा है, जिससे जवाब दिए जा सके।
अंबेडकर नगर:एक और डायग्नोस्टिक सेंटर पर चला कार्रवाई का चाबुक..अधिकारियों ने सील किया सेंटर
अंबेडकर नगर
रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बावजूद भी चल रहे डायग्नोसिस सेंटर पर प्रशासन ने कार्रवाई का हंटर चलाते हुए सील कर दिया।
बताया जाता है कि जलालपुर कस्बे में संचालित फातिमा डायग्नोसिस सेंटर का रजिस्ट्रेशन कुछ माह पूर्व समाप्त हो गया था,फिर भी संचालक द्वारा बिना दोबारा रजिस्ट्रेशन कराए खुले आम केंद्र संचालित किया जा रहा था।
तहसीलदार संतोष कुमार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश की संयुक्त टीम ने औचक छापामारी करते हुए केंद्र को सील कर दिया और संचालक को बिना रजिस्ट्रेशन के कदापि केंद्र संचालित न करने की चेतावनी दी।इस दौरान एच ई ओ अनिल कुमार त्रिपाठी, फार्मासिस्ट मनोज कुमार यादव भी मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर:सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर तेज हुई तैयारिया ..आला अधिकारियो ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
अंबेडकर नगर।
दो माह में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन अंबेडकर नगर जनपद में होने जा रहा है।सीएम विधानसभा क्षेत्र कटेहरी में आंगामी आठ सितंबर को आगमन प्रस्तावित है।
इस बार सीएम का हेलीकाप्टर विकासखंड कटेहरी के हीड़ी पकड़िया गांव में ही सीधे उतरेगा। कटेहरी विधानसभा उप चुनाव भाजपा के लिए नाक का प्रश्न बना हुआ है। डीएम अविनाश सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी गांव में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।इसी कड़ी में डीएम अविनाश सिंह,एडीएम डॉ सदानंद गुप्ता,एएसपी पश्चिमी  विशाल पांडेय ने अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि सीएम यहां विधानसभा क्षेत्र कटेहरी समेत जिलेभर के लिए लगभग 13 अरब रुपये के विकास और कल्याण का खजाना लेकर आएंगे। यहां जनसभा के बीच सीएम सरकार की उपलब्धियों का जनता को हिसाब भी देंगे।
फिलहाल कटहरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सीएम के लगातार दौरों ने भाजपा और सपा के बीच प्रतिष्ठा का प्रश्न बने इस उपचुनाव को जबरदस्त सियासी सरगर्मियां शुरू हो जाने पर मोहर लगा दी है
अंबेडकर नगर: होश से करें सोशल मीडिया पर पोस्ट..नही तो...पुलिस की गठित हुई टीम
अम्बेडकरनगर।
अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं और जोश में होश न खोएं,जिले की पुलिस सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने,धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने,विशेष जाति-धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर पैनी नजर रखेगी,ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा,किसी की भावना को न आहत करें न ही किसी पर कुछ गलत कमेंट ही शेयर करें।
एसपी डा कौस्तुभ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसी भी पोस्ट को करने पहले से एक बार फैक्ट चेक जरुर कर रहे क्या जो हम पोस्ट कर रहे है वो तथ्य कहा तक सही है,इसके लिए एसपी ने सीओ सिटी के नेतृत्व मे सोशल मीडिया सेल की टीम का गठन किया है, कोई सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने,धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने,जाति विशेष व धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, भड़काऊ ऑडियो-वीडियो के आदान-प्रदान करने के अलावा राजनीतिक कमेंट करने से पहले एक बार फैक्ट चेक जरुर करें।
सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया निगरानी सेल गठित की गयी है इसकी निगरानी सीओ सिटी देवेंद्र मौर्य करेगें..
इस दौरान एएसपी विशाल पाण्डेय सीओ टाण्डा शुभम् कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर:अचानक पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव,जानिए मामला
अम्बेडकर नगर।
रविवार की सुबह अचानक भारी संख्या में पुलिस पीएसी व फायर कर्मियों के इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के अलनपुर गाँव में पहुंचने से हड़कम्प मच गया। गांव के अचानक छावनी में तब्दील होने का कारण जानने के लिए गांव समेत आसपास के लोग भी परेशान नज़र आए। इस कवायद के तार उस घटना से जुड़े हुए हैं जब इब्राहिमपुर पुलिस ने 30 अगस्त को रात्रिगस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अमीनपुर बलरामपुर माइनर के पास दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्तियो को रोका।बदमाशों ने  पुलिस पार्टी पर एसबीबीएल बंदूक से फायर झोंक दिया गया।
पुलिस टीम ने एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियो को मौके पर दबोच लिया गया तथा दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये। मुठभेड़ में दिलशाद बेग पुत्र मोहम्मद शाह  व अरबाज पुत्र मोहम्मद निवासी अलनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया,जबकि सलमान एवम गुदनु पुत्र निवासी अलनपुर फरार हो गए।इनके पास से बाइक,लोहे के चापड,अवैध बंदूक और गोमांस बरामद करने का दावा पुलिस कर रही है।
वही सूत्रों के अनुसार बदमाशो द्वारा पुलिस टीम के सिपाहियों के साथ अभद्रता कर हाथापाई किया गया था जिसकी सूचना थानाध्यक्ष द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई। इसी मामले को लेकर एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों का पुलिस बल, पीएसी व फायर कर्मियों ने अलनपुर गाँव में पदमार्च किया तथा संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ किया जा रहा है।
सीओ टाण्डा शुभम कुमार ने बताया कि आपराधिक इतिहास वालों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सर्च अभियान चलाया गया है।
अंबेडकर नगर: बंद कमरे में फंदे से लटका मिला शिक्षक का शव, मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर।
किराये के मकान में निवास कर रहे गैर जनपद निवासी शिक्षक का बंद कमरे में फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया।शिक्षक द्वारा कमरा न खोलने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव नीचे उतार कर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर स्थित इंद्रलोक कालोनी में शिवेंद्र सिंह रंजन पुत्र बद्री प्रसाद जनपद जालौन एक किराये के मकान में रहते थे। शिवेंद्र रंजन की जजरही कंपोजिट विद्यालय जनपद सुल्तानपुर में तैनाती थी।बताया जाता है कि शिवेंद्र की हाल ही में शादी हुई थी और वो प्रतिदिन की तरह अपने कमरे में था। शनिवार लगभग 01 बजे अकबरपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि किरायदार द्वारा कमरे को अंदर से बन्द किया गया है और आवाज़ देने पर नहीं खोल रहा है। सूचना पर पहुंची अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे से लटकता शव नीचे उतारा।पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अंबेडकर नगर: तुम्‍हारी बेटी की लाश डाक बंगले में है,प्रेमी निकला कातिल.. अंबेडकरनगर से ऐसे जुड़े है तार
अंबेडकर नगर।
अयोध्‍या के गोसाईगंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पुराने खंडहर डाक बंगले में युवती का क्षत विक्षत शव मिलने के मामले के तार अंबेडकर नगर से भी जुड़े हुए हैं।
जिले की एक और बेटी प्रेम की बलि चढ़ गई। सिर से पिता के साए से वंचित और आर्थिक तंगी की बेबसी से प्रेमी के झांसे में फंसी युवती को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 21 साल की युवती के पिता की मौत हो चुकी है। उसकी मां उसके साथ चार बहनों और एक भाई का लालन पालन कर रही है। युवती की मां और भाई साथ में ही मजदूरी कर जैसे तैसे परिवार का खर्च चला रहे हैं। बच्चों को पढ़ा रहे हैं। मृतक युवती स्नातक कला वर्ग (बीए) की छात्रा थी। उसकी बड़ी बहन की शादी बीते साल जन सहयोग से हुई थी। भाई के साथ दोनों बहनें भी युवती से छोटे हैं।
परिजनों के मुताबिक युवती 21 अगस्त से लापता थी और नौ दिन बाद उसकी हत्या कर दिए जाने की खबर आई। मां और ग्रामीणों ने उसकी काफी खोजबीन की। पता न चलने पर थाने में 24 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को अयोध्या पुलिस की ओर से सूचना मिलने पर युवती की मां और भाई ने मौके पर जाकर युवती की लाश की शिनाख्त की थी। शुक्रवार को अयोध्या पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर अयोध्या में ही अंतिम संस्कार करा दिया। अंतिम संस्कार में केवल युवती के परिवार वाले ही मौजूद थे।
वहीं अयोध्‍या पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस युवक और मारी गई लड़की का पिछले तीन साल से लव अफेयर था। घरवालों की मर्जी के खिलाफ दोनों छह महीने तक मुंबई में साथ रहे थे। घरवाले इससे दुखी थे लेकिन दोनों के लव अफेयर का ऐसा खौफनाक अंत होगा ये किसी ने नहीं सोचा था।
अंबेडकर नगर: सीएचओ के आंदोलन से चरमराई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की व्यवस्था..मरीज मायूस
अंबेडकर नगर।
अलग-अलग मुद्दों और मांगो को लेकर सीएचओ के आंदोलन से जिले में स्वास्थ्य सेवाओ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
जिले के 304 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित में 274 सीएचओ की तैनाती है जहां सामान्य मरीजों का इलाज होता है और आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिले के लगभग सभी सीएचओ शुक्रवार को ही लखनऊ चले गए।
नतीजा यह हुआ कि सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर ताला लटक गया। मरीजों को मायूस लौटना पड़ा। वहीं एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स के प्रांतीय आह्वान पर चल रहे आंदोलन के बीच शुक्रवार को जिलाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। कहा गया कि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराए जाने की व्यवस्था को समाप्त किया जाए। जिन सीएचओ का कार्यकाल छह वर्ष हो चुका है उन्हें नियमित किया जाए। 4800 रुपये ग्रेड पे दिया जाए। इसके साथ ही महंगाई भत्ता भी दिया जाए। कहा गया कि यदि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था लागू करनी ही है तो सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी इसे लागू किया जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं इन सबके बीच मरीजो को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है।