कोलकाता आरजी कर मामले के बाद बंगाल में पहला उपचुनाव; वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा की परीक्षा
#priyanka_wadra_debut_in_wayand_first_bypoll_after_rg_kar_case
Priyanka Gandhi Wadra (PTI Photo)
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही केरल की वायनाड संसदीय सीट और पश्चिम बंगाल की छह सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं। गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद पश्चिम बंगाल में यह पहला चुनाव है, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था और मामले से निपटने के तरीके को लेकर ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की गई थी।
वायनाड में उपचुनाव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी करियर की शुरुआत है। वायनाड में जोरदार प्रचार करने वाली कांग्रेस ने वाड्रा की जीत की संभावनाओं पर पूरा भरोसा जताया है। इसके अलावा, केरल के त्रिशूर जिले की चेलाक्कारा विधानसभा सीट पर भी बुधवार को मतदान हो रहा है। आरजी कर मुद्दे ने बंगाल उपचुनावों में जोश भर दिया है। पश्चिम बंगाल में छह सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच चुनावी मुकाबला जारी है।
इस चुनाव में आरजी कर बलात्कार और हत्या का मामला मुख्य मुद्दा बना हुआ है। सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों ने सभी छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं: नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तलडांगरा, सीताई (एससी) और मदारीहाट (एसटी)। इनमें से पांच निर्वाचन क्षेत्र टीएमसी के गढ़ हैं, लेकिन बीजेपी ने भरोसा जताया है कि वह अधिकांश सीटों पर विजयी होगी। आरजी कर मामले को लेकर राज्य सरकार की आलोचना के बीच, जिसमें मेडिकल कॉलेज के अंदर एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की गई थी।
टीएमसी के सूत्रों का कहना है कि नेतृत्व आरजी कर घटना को लेकर बढ़ती अशांति के बीच समर्थन के मौजूदा स्तर का आकलन करने के लिए उत्सुक है, जिसने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रशासन पर छाया डाल दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड में चुनावी आगाज कर रही हैं। यह सीट पहले उनके भाई राहुल गांधी जीत चुके हैं। उपचुनाव में प्रियंका के खिलाफ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड उपचुनाव के लिए प्रचार में गांधी परिवार के तीनों सदस्यों - सोनिया गांधी और उनके दोनों बच्चों राहुल और प्रियंका - ने कई रोड शो और रैलियां कीं, जिससे निर्वाचन क्षेत्र में विकास का भरोसा मिला। अगर प्रियंका गांधी वायनाड सीट जीत जाती हैं, तो वह गांधी परिवार की तीसरी सदस्य होंगी जो संसदीय सीट पर कब्जा करेंगी। सोनिया गांधी वर्तमान में राज्यसभा में सांसद हैं, जबकि राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट पर हैं।
2 hours and 50 min ago